मुस्लिम धर्मावलंबी ने पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया

मुस्लिम धर्मावलंबी ने पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया

रतलाम

16/sept/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय

रतलाम जिले के सैलाना नगर मे ईद मिलादुन्नबी पर नगर में मुस्लिम समाज द्वारा मौलाना अनीस उल रेहमान की उपस्थिति में जामा मस्जिद से चल समारोह निकाला गया। जोकी नगर के मुख्य मार्ग गणेश मंदिर, पैलेस चोराहा, शेखजी मोहल्ला, रंगवाड़ी मोहल्ला, भोई मोहल्ला, बस स्टैंड में रोड से होता हुआ जामा मस्जिद पहुंचा। जहां पर पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाज जनों ने देश में अमन चैन के लिए दुआ की इबादत की। इस अवसर सदर ईदरीश कुरैशी असलम खान, आरिफ कूरैशी, इसरार मंसूरी, शोकत भाई, स‌ईदभाई, रफीक कुरेशी, शहजाद मेव, शाबीर शाह मेव सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। एसडीओपी निलम बघेल, तहसीलदार कैलाश कनौज, थाना प्रभारी प्रथ्वी सिंह खलाटे,नगर रक्षा समिति के संयोजक नितेश राठौड़, पंकज बैरागी, गोवर्धन कसैरा, सिकन्दर शाह के साथ पूरे जुलूस में मुस्तैद रहे।

Check Also

अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली

🔊 Listen to this अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली …