बेटा एवं बेटी में नहीं कोई भेदभाव पर की गई चर्चा
रतलाम
7/Oct/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सैलाना परियोजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस अंतर्गत जागरूकता सप्ताह हब फोर एम्पावरमेंट आफ वूमेन और नारीशक्ति अभिनन्दन कार्यक्रम के एकीकरण के साथ 2 अक्टूबर से 10अक्टूबर तक चलने वाले अभियान अंतर्गत नगर के आधार नार्सिंग कालेज सैलाना में छात्र-छात्राओं को भेदभाव से बचाव पर आधारित थीम अंतर्गत में बताया गया। लिंग के आधार पर भेदभाव से समाज मे महिला और पुरुष बीच में कितनी असमानताएँ आती है। बीबीबीपी अंतर्गत आने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी गई। हब अंतर्गत नवीन क़ानून के बारे में जानकारी दी गई एवं उनके द्वारा भी पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इसमें बालक बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य सम्बंधी स्वच्छता संबंधी पोषण संबंधी आदि विषयों के बारे में बताया गया है,की नारी शक्ती अभिनंदन कार्यक्रम अंतर्गत बालिकाओं के साथ एक सेफ्टी वाक का भी आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा, सहायक संचालक एवं परियोजना अधिकारी रविन्द्र मिश्रा के मार्ग दर्शन में संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संचालन दीपा चौधरी एवं ज्योति गोस्वामी नें किया।क्षेत्र की एक कार्यकर्ता रेहाना शेख ,भूली कसेरा सहित सम्पूर्ण आधार कॉलेज के स्टाफ द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया ।