सैलाना विधायक डोडियार ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,रतलाम निवेश क्षेत्र योजना निरस्त करने के साथ आंदोलन की दी चेतावनी
रतलाम
20/Oct/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम ज़िले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के पलसोडी, जुलवानिया, बिब्दौड़,सरवनी,रामपुरिया,जामथुन आदि गावों को मिलाकर निर्माणाधीन रतलाम निवेश क्षेत्र योजना को जनहित में निरस्त करने की माँग की। डोडियार ने पत्र लिख मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से माँग की है की ज़िले से लगे पलसोड़ी, बिब्दौड़,जुलवानिया,जामथुन,सरवनी, रामपुरिया आदि गावों में रतलाम निवेश क्षेत्र योजना के निजी और शासकीय मिलाकर 1666 हेक्टेयर से ज़्यादा ज़मीन पर निर्माण चल रहा है। जिसमें आदिवासियों की निजी जमीने भी उद्योग के लिए अधिग्रहीत की जा रही है। डोडियार ने यह भी कहा कि आदिवासियों के पास पहले से ही कम ज़मीन होती है। ऐसे में उद्योग के लिए दोषपूर्ण नीति के तहत जमीने लेने पर परिवार के पालन पोषण सहित आजीविका के लिए कोई साधन नहीं बचता है। वही डोडियार ने कहा कि निवेश योजना के लिए आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। ज़मीन अधिग्रहण के लिए ग्राम पंचायत और पेसा क़ानून के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन तक नहीं हुआ है। ग्रामीणजनों से किसी भी प्रकार की कोई भी सहमति नहीं ली है। डोडियार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में रतलाम निवेश क्षेत्र योजना निरस्त करने की माँग करते हुए जन आंदोलन की चेतावनी भी दी है।