रतलाम,
31/Oct/2024
दीपोत्सव पर्व पर खेल मेला आयोजन समिति का दीप मिलन समारोह सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में मना। इस अवसर पर श्री काश्यप ने कहा कि इस बार 25 वां खेल चेतना मेला का आयोजन होने जा रहा है। यह एक महत्वपूर्ण मुकाम है। इस बार 20 से 23 दिसंबर तक यह आयोजित होगा। श्री काश्यप ने कहा कि हमने स्कूली स्तर के बच्चों के लिए इसका स्वरूप बनाकर 10-12 खेलों से इसकी शुरूआत की थी। स्कूली स्तर पर एक साथ इतने खेलों का आयोजन करना बड़ी बात थी। क्योंकि किसी को इसका अनुभव भी नहीं था, लेकिन सभी ने इसे करने की जिम्मेदारी उठाई और लगातार यह सफलता पर है। अब हम 25 वें रजत जयंती वर्ष में इसे आयोजित करने जा रहे है। रतलाम में बेहतर खिलाड़ियांे का निर्माण हो इसके लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तैयार हो रहा है। इसमें एथलेटिक्स ट्रेक का ऑर्डर हो चुका है। सामने की भूमि पर हॉकी का सिंथेटिक कोर्ट बनेगा। इसके साथ एक बड़ा हाल बनेगा, जिसमें बेडमिंटन के तीन कोर्ट रहेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि बीते 24 वर्षों से लगातार खेल चेतना मेला का आयोजन रतलाम में हुआ है और अब रजत जयंती वर्ष में आयोजन होने जा रहा है, इसके लिए मेरी ओर से मंत्री श्री काश्यप को शुभकामनाएं देता हूं। हमारे पास पहले खेल के लिए एक ही मैदान था लेकिन श्री काश्यप के प्रयासों से अब स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है, जिससे खिलाड़ियों को अब बेहतर खेल और सुविधाएं मिल सकेगी। रतलाम के विकास के साथ वह खेल और खिलाड़ियों का भी विकास कर रहे है। रतलाम में बेहतर खिलाड़ी कैसे तैयार हो उसके लिए निरंतर प्रयासरत रहते है। समारोह के दौरान खेल चेतना मेला आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया खेल मेला सलाहकार अशोक जैन लाला एवं परिवार के सिद्धार्थ काश्यप, श्रवण काश्यप मंचासीन रहे। संचालन क्रीड़ा भारती के सचिव अनुज शर्मा ने किया। आभार आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने माना।
रतलाम,
31/Oct/2024
अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने श्री मंडलोई के प्रशासनिक कार्यों एवं सुमधुर व्यवहार की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडेय, एसडीएम अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर संजय शर्मा, श्री मनीष जैन, सुनील जायसवाल, विवेक सोनकर, राधा महंत, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, सोनम भगत, कैलाश कन्नौज, जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार, आरईएस के कार्यपालन यंत्री राजेश धनोतिया, स्टेनो इरफान खान, संभाजी शिंदे, नाजीर अनिल सोनी, श्री नवीन त्रिवेदी आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मंडलोई का शाल, श्रीफल एवं हार फूलों से स्वागत सम्मान किया गया, उनके परिजन भी मौजूद थे। उनके साथ विभिन्न स्थानों पर पदस्थ रहे विभिन्न वक्ताओं ने श्री मंडलोई के 43 सालों की शासकीय सेवा के दीर्घ अनुभव के विभिन्न संस्करणों, उनकी बेहतरीन प्रशासनिक कार्यशैली को अपने उद्बोधन में स्मरण किया। वक्ताओं ने श्री मंडलोई की सेवानिवृत्ति पश्चात दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की मंगल कामनाएं की। कलेक्टर राजेश बाथम ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि श्री मंडलोई ने अपने सेवाकाल में कठिन अवसरों पर चुनौतीपूर्ण दायित्वों को बेहतर तरीकों से अंजाम दिया है। प्रशासनिक बारीकियों को समझकर जनहित में कई अच्छे कार्य किए हैं। सभी के साथ उनका व्यवहार सुमधुर रहा है। अपने सहकर्मियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ अधीनस्थों से उचित ढंग से कार्य लेने की क्षमता के धनी श्री मंडलोई के आगामी स्वस्थ्य एवं सुंदर जीवन की कामना कलेक्टर श्री बाथम की। सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में रतलाम कार्यकाल के दौरान श्री मंडलोई के द्वारा किए गए कार्य संपादन की सराहना की। उनकी प्रशासनिक कार्य शैली को सराहनीय एवं प्रेरणास्पद बताया। एसडीएम श्री अनिल भाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री मंडलोई द्वारा रतलाम में अपने कर्तव्यों दायित्व का निर्वहन कुशलता के साथ किया गया है, उनसे कुशल कार्य संपादन सीखने को मिला है जो सभी के लिए बहुमूल्य है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मंडलोई ने अपने उद्बोधन में अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग के लिए सबका आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने रतलाम कार्यकाल के दौरान विभिन्न चुनौतीपूर्ण अवसरों पर दायित्वों के निर्वहन के विभिन्न वृत्तांतों का स्मरण किया। साथ ही अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों से अनुरोध किया कि अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन कार्य कुशलता, समन्वय एवं समय सीमा में करने का सदैव प्रयास करें। कार्यक्रम में सुनील जायसवाल, मनीष जैन, कार्यपालन यंत्री आरइएस राजेश धनोतिया, जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार, जिला शहरी विकास अभिकरण के श्री अरुण पाठक, सोनम भगत ने भी संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त श्री मंडलोई के सहज, सरल, मधुर व्यवहार एवं कार्य कुशल प्रणाली की प्रशंसा की एवं उनके भविष्य सुखद जीवन की मंगल कामनाएं की।
रतलाम,
31/Oct/2024
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निगम भवन पर दीपावली के अवसर पर महालक्ष्मी पूजन आज 31 अक्टूबर गुरूवार को अपरान्ह 12ः15 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामूभाई डाबी, सपना त्रिपाठी, पार्षदगण एवं निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेगें। इसी तरह निगम कार्यालय पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरस्वती पूजन 3 नवम्बर रविवार को प्रातः 10ः40 बजे आयोजित होगा। सफाई मित्रों का वार्ड 16 में हुआ दीपावली मिलन समारोह, वार्ड 16 में स्वच्छता का कार्य करने वाले सफाई मित्रों का दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें वार्ड पार्षद रणजीत टाक और भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, वार्ड संयोजक एवं परिवारजन की उपस्थिति में सभी को सफाई मित्रों को दीपावली शुभकामना देकर उपहार व मिठाई भेंटी की गई। 1 नवम्बर को पशु वध करना, मटन विक्रय प्रतिबंधित रहेगा ! मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार 1 नवम्बर शुक्रवार को भगवान महावीर दिवस पर नगर सीमा में स्थित समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना, मटन, गौश्त विक्रय करना अथवा बेचना निषेध किया गया है।निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन गौश्त विक्रय करते पाया जाये तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।
रतलाम,
31/Oct/2024
27 अक्टूबर, 2024 को गाड़ी संख्या 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू के डीपीसी में आग लगने की घटना के दौरान रेल कर्मियों एवं प्रीतम नगर गांव के नागरिकों द्वारा आग को बुझाने में किये गये सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा नकद राशि प्रदान कर उनको सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक कुमार द्वारा गांव के सरपंच सहित चार लोगों को नकद राशि देकर सम्मानित किया तथा गांव वालों द्वारा डेमू ट्रेन के डीपीसी में लगी आग को बुझाने में उनके त्वरित प्रयासों की सराहना की। श्री कुमार ने अनूप कुमार जायसवाल लोको पायलट, जमुना प्रसाद-लोको पायलट(स्पेयर) एवं महेन्द्र सिंह राजपूत-ट्रेन मैनेजर को भी नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया । श्री कुमार ने लोको पायलट द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी रोकने एवं आग पर काबू पाने में किये गये प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी सतर्कतापूर्वक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी उमा शंकर प्रसाद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रतलाम,
31/Oct/2024
भारत 24×7न्यूज के परिवार की और से पुरे देश वासियो व मध्य प्रदेश रतलाम की जनता को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनायें। और भारत 24×7 न्यूज देश की जनता से अपील करता है की एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाए।