सैलाना एसडीएम ने रावटी तहसील में कि बैठक आयोजित

सैलाना एसडीएम ने रावटी तहसील में कि बैठक आयोजित 

रतलाम

7/Nov/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के सैलाना अनुभाग की रावटी तहसील के मोलावा पंचायत में आमजन और आदिवासी भाइयों की राजस्व एवं अन्य समस्याओं को लेकर खाटला बैठक का आयोजन एसडीएम मनीष जैन द्वारा किया गया। खाटला बैठक में एसडीएम जैन द्वारा जनसंवाद किया और आमजन के जीवन को प्रभावित करने वाली समस्याओं पर चर्चा की। और आमजन की समस्याओं को बड़े धैर्य से सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण किया।
आम जन की राजस्व सम्बन्धी शिकायतें यथा फौती नामांतरण, बंटवारा, त्रुटि सुधार इत्यादि का निराकरण करने की कोशिश की और संबंधित रावटी तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ साथ अन्य विभागों की समस्याओं का निराकरण किया। गांववासी द्वारा रास्ता सम्बन्धी विवाद का मौके पर जाकर निराकरण भी करवाया गया। उक्त खा बैठक में एसडीएम मनीष जैन के साथ रावटी तहसीलदार वंदना किराड़े, मौजा पटवारी और पंचायत कर्मी भी उपस्थित रहे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …