Breaking News

जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह का दौरा कार्यक्रम, बालिकाओं ने खेल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, 27 दिसम्बर को शहर के वार्ड क्रमांक 27 व 28 में लगेंगे शिविर,

रतलाम,

27/Dec/2024,

प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह 27 दिसंबर को रतलाम आएंगे आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री 27 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे रतलाम सर्किट हाउस पर आएंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम अंतर्गत स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे प्रभारी मंत्री इसी दिन दोपहर 3:00 बजे रतलाम से प्रस्थान कर जाएंगे।

रतलाम,

27/Dec/2024,

खेल गतिविधियों के साथ जुड़ते हुए शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की बालिकाओं ने पहली बार खेल चेतना मेला में हिस्सा लिया और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल स्पर्धाओं में पदक जीते जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह, संस्था प्राचार्य गणतंत्र मेहता ने खिलाड़ी बालिकाओं को शुभकामनाएं प्रदान की एथलेटिक्स स्पर्धा में पायल डोडियार ने चार पदक जीते। सुनीता डोडियार, राजनंदिनी, ऊषा मईड़ा, ममता गरवाल ने विजेता पदक जीते। टीम रीले रेस में तुलसी भूरिया, तारा गोदा, ममता गरवाल, अंकिता मईड़ा विजेता रहीं। इसके साथ ही खो खो, टेबल टेनिस और बेडमिंटन में भी संस्था का बेहतर प्रदर्शन रहा। उल्लेखनीय है कि संस्था में बालिकाओं को सभी खेलों का प्रशिक्षण खेल प्रशिक्षक अदिति अकोदिया द्वारा दिया जाता है। बालिकाओं ने इससे पहले भी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

रतलाम,

27/Dec/2024,

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत रतलाम शहर में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है रतलाम शहर में 27 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 27 पार्षद यास्मीन शैरानी के निवास के पास व वार्ड क्रमांक 28 सामुदायिक भवन दिलीप नगर, 28 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 29 कम्युनिटी हॉल होमगार्ड कॉलोनी व वार्ड क्रमांक 30 रहमत नगर जमात खाना, 30 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 31 कम्युनिटी हॉल डोसीगांव व वार्ड क्रमांक 32 नेहरू स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 33 तरणताल वेक्शीनेशन सेंटर व वार्ड क्रमांक 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीआईटी रोड, 1 जनवरी को वार्ड क्रमांक 35 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता सांस्कृतिक मंच के पीछे, 2 जनवरी को वार्ड क्रमांक 37 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 38 शैरानीपुरा जमात खाना, 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 40 पूर्णेश्वर मंदिर के पीछे लायब्रेरी, 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने  धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे।

Check Also

केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज रतलाम में भ्रमण कार्यक्रम, मेरा ई-केवायसी एप की सुविधा प्रारम्भ,आजीविका पुस्तकालय और आजीविका ज्ञान केंद्र का जावरा में शुभारंभ, नरवाई प्रबंधन के सम्बन्ध में एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित

🔊 Listen to this रतलाम, 18/Apr/2025 केन्द्रीय संचार एवं उत्तरपूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया …