रतलाम
23/Sep/2025
यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत “ट्रैफिक पाठशाला” का आयोजन् बताया गया है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एव विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी के नेतृत्व में रतलाम पुलिस द्वारा 15 दिवसीय यातायात सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22.09.25 को साईं श्री इंटरनेशनल अकैडमी में “ट्रैफिक पाठशाला” का आयोजन किया गया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी द्वारा बच्चों को यातयात के नियमों के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ–
1. कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ एवं लगभग 300 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
2.बच्चों को ट्रैफिक एजुकेशन, ट्रैफिक इंजीनियरिंग, ट्रैफिक एनफोर्समेंट और इमरजेंसी केयर की जानकारी दी गई।
3. शासन की कैशलेस स्कीम एवं राहवीर योजना की विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई।
4. बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने एवं दूसरों को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई।
विद्यार्थियों की सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने यातायात संबंधी प्रश्न पूछकर सक्रिय सहभागिता दर्ज की।-वाहन चलाते समय आवश्यक कागजात कौन-कौन से रखना अनिवार्य हैं?-किस आयु में कौन सा वाहन चलाने की पात्रता है?-जैसे महत्वपूर्ण प्रश्न बच्चों द्वारा पूछे गए, जिनका उत्तर देकर उन्हें विस्तार से समझाया गया।
रतलाम पुलिस की अपील–
यातायात पुलिस रतलाम आमजन से अपील करती है कि –सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग अवश्य करें।बच्चों को नाबालिग अवस्था में वाहन न सौंपें। सड़क पर सावधानी और सतर्कता ही दुर्घटनाओं से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है। सूबेदार (यातायात) श्री अनोखीलाल परमार द्वारा भी श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में बच्चों को समझाइश दी गई।