अधिकारी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए समन्वय के साथ काम करें-कलेक्टर

अधिकारी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए समन्वय के साथ काम करें-कलेक्टर

भारतीय किसान संघ के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

रतलाम- कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज कलेक्टर मिशा सिंह की अध्यक्षता में भारतीय किसान संघ की किसानों से संबंधित विभागों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में किसान संघ के अध्यक्ष ललित पालीवाल ने किसानों की समस्याओं एवं आवश्यकता के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक मे किसान संघ अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि किसानों को नकली कीटनाशक दवाई, बीज के विक्रय पर प्रतिबंध के लिए कार्यवाही की जाए। पशुओं का टीकाकरण एवं जांच नियमित हो। सभी किसानों को सही दाम पर पर्याप्त खाद समय पर मिले, निजी दुकानों पर अधिक दाम पर उर्वरक का विक्रय नही हो इसके लिए अधिकारी निरीक्षण करें। किसान सम्मान निधि मे पंजीयन से छूटे किसानों का पंजीयन करवायें। विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर ग्रिड पर उचित संख्या में उपलब्धता रहें जिससे सिंचाई के समय बिजली प्रवाह निरंतर रहे। विद्युत ग्रिड पर स्थाई और अस्थाई कनेक्शन के शुल्क की जानकारी प्रदर्शित की जाये। मण्डी विभाग द्वारा मण्डियो मे बड़े तौलकाटे लगवाये जाये, मण्डी प्रांगण में किसानों के लिए पेयजल, भोजन इत्यादि की उचित व्यवस्था की जाए, मण्डी मे अवकाश की जानकारी किसानों को मोबाईल एसएमएस से त्वरित हो। राजस्व विभाग द्वारा किसानों के सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे के प्रकरणो का समयावधि में निराकरण किया जाए। सिचांई विभाग द्वारा स्टॉपडेम में जल संग्रहण के लिए गेट लगवायें, सिंचाई के लिए पानी छोड़ने के पहले नहरो की मरम्मत करवायें।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने जिले में भावांतर योजना के क्रियान्वयन की जानकारी दी। किसानों के ग्रुप में उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी वीडियो के माध्यम से शेयर करने और पत्रक भी ग्रुप में शेयर करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। किसानों की विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण त्वरित हो इसके लिए किसान टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान उपायुक्त सहकारिता एन एस भाटी, महाप्रबंधक सहकारी बैंक आलोक जैन सहित किसान संघ के पदाधिकारी राजीव लोचन ठाकुर, ललित पालीवाल, देवीलाल पाटीदार, भुपेन्द्र सिंह सोलंकी, कन्हैयालाल पाटीदार, सूर्यपाल सिंह चौहान, पिरचंद पाटीदार, गोविंद सिंह, धारू सिंह तंवर, शंकरलाल सिखो, गोपाल सिंह चौहान, अमित पाठक, प्रदीप पालीवाल उपस्थित थे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …