Breaking News

रतलाम पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वाले आरोपी पर की गई कार्रवाई

रतलाम पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वाले आरोपी पर की गई कार्रवाई

रतलाम- बुधवार को रात्रि में जिला अस्पताल रतलाम में एक युवक द्वारा अस्पताल प्रबंधन से विवाद किया जा रहा था। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक विकास गरवाल एवं नगर सैनिक प्रमोद मौके पर पहुंचे। मौके पर उक्त व्यक्ति द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए उनके साथ झूमाझटकी एवं मारपीट की गई।

घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों के मेडिकल परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए गए। मेडिकल रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में नहीं थे। अतः यह पाया गया कि व्यक्ति गौरव पिता राजेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा बिना किसी कारण के पुलिसकर्मियों एवं हॉस्पिटल स्टाफ के साथ अभद्रता, झूमाझटकी एवं मारपीट की गई। पुलिस द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …