रतलाम
रतलाम में ‘जहरीले’ पानी पर संग्राम ‘भगीरथपुरा’ जैसी त्रासदी की आहट! गंदे पानी की सप्लाई पर कांग्रेस का विशाल उपवास, महापौर के गढ़ में ही प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा

रतलाम शहर में पिछले कई दिनों से हो रही दूषित जल की आपूर्ति और इंदौर के चर्चित ‘भगीरथपुरा कांड’ को लेकर रतलाम की जनता के हित में और जनता को जगाने के उद्देश्य से शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व में अलकापुरी चौराहे पर शनिवार को विशाल उपवास और धरना दिया गया, जहाँ उन्होंने भाजपा प्रशासन को ‘भ्रष्टाचारी और लुटेरा’ करार दिया। कांग्रेस का आरोप है कि नगर निगम जनता को शुद्ध पानी देने में पूरी तरह नाकाम रहा है, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
बाउंड्रीवाल के लिए आंदोलन, गंदे पानी पर चुप्पी क्यों?
धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने भाजपा नेताओं के दोहरे चरित्र पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब कोमल नगर में बाउंड्रीवाल गिरती है तो भाजपा नेता आत्मदाह की धमकी देते हैं, लेकिन जब शहर की जनता 10 दिनों तक पानी के लिए तरसती है और सीवरेज मिला पानी पीती है, तब उनकी आवाज नहीं निकलती। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि इंदौर के ‘भगीरथपुरा कांड’ जैसी स्थिति रतलाम में पैदा नहीं होने दी जाएगी।
घर की खेती भी नहीं संभाल पा रहे महापौर! जिस क्षेत्र ने बनाया ‘प्रथम नागरिक’, वहीं की जनता पी रही गंदा पानी
कांग्रेस ने महापौर प्रहलाद पटेल के खिलाफ तीखी बयानबाजी करते हुए कहा कि उनके अपने ही क्षेत्र अलकापुरी की जनता दूषित पानी और बदहाली से जूझ रही है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की संवेदनशीलता मर चुकी है और वे केवल धर्म के नाम पर वोट लेना जानते हैं। कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि जब तक शहरवासियों को शुद्ध पेयजल का अधिकार नहीं मिल जाता, तब तक उनका यह आंदोलन सड़क से सदन तक जारी रहेगा।
तकनीकी कमियों और सीवरेज सिस्टम पर प्रहार
कांग्रेस महामंत्री पारस सकलेचा ने सीवरेज योजना में बरती गई भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए इसे जनता के लिए जानलेवा बताया। उन्होंने कहा कि सीवरेज पाइपलाइन में घटिया सामग्री का उपयोग और तकनीकी नियमों की अनदेखी के कारण मल-मूत्र की गंदगी पीने के पानी में मिल रही है। सकलेचा ने मांग की है कि प्रशासन दूषित पानी की पीचई (PHE) लैब में जांच का खर्च खुद उठाए और जल ऑडिट की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाए ताकि ‘भगीरथपुरा’ जैसी त्रासदी दोबारा न हो।
स्थानीय नेतृत्व और जन-आंदोलन की चेतावनी
वरिष्ठ नेत्री यास्मिन शेरानी और अन्य वक्ताओं ने महापौर प्रहलाद पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस क्षेत्र ने उन्हें पार्षद से महापौर बनाया, आज वही क्षेत्र दूषित पानी और बदहाली की मार झेल रहा है। कांग्रेस नेताओं ने जनता से अपने अधिकारों के लिए जागने की अपील की और चेतावनी दी कि यदि जल आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर धर्म के नाम पर वोट लेने और जनसमस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
मंच से रजनीकांत व्यास, कमरुद्दीन कछवाय, राजीव रावत, सतीश पुरोहित,राकेश झालानी, सलीम बागवान, नासिर कुरैशी, हितेश पैमाल, निलेश शर्मा, शैलेन्द्र अठाना, वाहिद शैरानी, कुसुम चाहर, आशा रावत, रामचंद्र धाकड़ द्वारा संबोधन किया गया।

प्रदर्शन में ये भी रहे उपस्थित
प्रदीप राठौर, शांतू गवली, महमूद शैरानी, सुजीत उपाध्याय, शाकिर खान, किशन दादा, वीरेंद्र सिंह, रोहित मीणा, डॉक्टर मुस्तफा, सत्यनारायण बैरागी, इक्का बेलूत, विजय उपाध्याय, बसंत पंड्या, मनोज पांडेय, हिम्मत जैतवार, रमेश पोरवाल, विजय पांडिया, शेरू खान, सुमित यादव, हरविंदर सिंह, सोनू व्यास, जगदीश अकोदिया, इकरार चौधरी सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन का संचालन राजीव रावत ने किया और आभार व्यक्त अनिल पुरोहित द्वारा किया गया।
रतलाम
अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध थाना आलोट पुलिस की कार्यवाही जारी,अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए व डोडाचुरा सहित दो आरोपियों को पकडने मे मिली सफलता, अनुविभागीय अधिकारी पल्लवी गौर के मार्गदर्शन मे थाना आलोट पुलिस द्धारा मुखबीर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए व डोडाचुरा की तस्करी करते हुये दो आरोपियों को पकडने मे सफलता मिली है।
प्राप्त मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये घटना स्थल ताल रोड डेहरी फंटा के पास डेहरी से आरोपी अमन पिता जमील शेख उम्र 21 साल निवासी बडोद रोड आलोट व उमेर पिता तनवीर काजी जाति शेख उम्र 20 साल निवासी दरगाह मोहल्ला आलोट के कब्जे से एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए 207.19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए किमती 20,71900 रुपये, 05 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 82,500 रुपये व घटना मे प्रयुक्त काले रंग की पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP 13 ZC 0192 किमती 1,00,000 को जप्त कर आऱोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरुद्ध थाना आलोट पर धारा 8/15, 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपियो को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए व डोडाचुरा खरीदने बेचने के सम्बंध मे पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही मे थाना आलोट के निरी. मुनेन्द्र गौतम थाना प्रभारी आलोट, उनि आर सी खडिया, आर 260 सुरेन्द्र सिंह, आर 02 सुनिल चुनारा, आर 1033 विश्वेन्द्र जाट, आर. 1031 गोविन्दराम का सराहनीय योगदान रहा है।
रतलाम
चौकी माननखेड़ा थाना रिंगनोद पुलिस द्वारा स्विफ्ट कार से 200 ग्राम MD ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपये की जप्त कर दो आरोपी को किया गिरफ्तार,

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही थाना प्रभारी रिंगनोद के नेतृत्व में चौकी प्रभारी माननखेडा उनि राजेश मालवीय के नेतृत्व में द्वारा एक सफलता प्राप्त की गई । पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्विफ्ट कार क्र GJ05JE0428 में दो व्यक्ति MD ड्रग्स लेकर आ रहे है । सूचना पर माननखेड़ा चौकी के सामने घेराबन्दी कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए प्रभावी कार्यवाही कर कार में सवार दो आरोपी- 01. इफतार पिता ईकबाल खान जाति मेवाती मुसलमान उम्र 25 साल निवासी ग्राम दाउदखेडी थाना YD नगर मन्दसौर, 02. वसीम पिता युसूफ खान जाति मीर पठान उम्र 25 साल निवासी ग्राम दाउद खेडी थाना YD नगर मन्दसौर के कब्जे से 200 ग्राम MD ड्रग्स जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गिरफ्तारशुदा आरोपीगणो से जप्तशुदा MD ड्रग्स के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका– निरीक्षक आनन्द सिंह आजाद थाना प्रभारी थाना रिंगनोद, उप निरीक्षक राजेश मालवीय चौकी प्रभारी माननखेडी, कार्य.प्रआर.658 हर्षवर्धन सिंह, आर.801 घनश्याम कुमावत, आर.895 संतोष कुमार , 1156 अनिल डांगी ,सै.1149 सुरेश उपाध्याय,सै.1058 जालमसिंह व सै.82 शांतिलाल बामनिया सायबर सेल से प्रधान आर मनमोहन शर्मा, आर मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही ।
Bharat24x7News Online: Latest News