Breaking News

पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अत: कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है ।

रतलाम,

10.02.2021
पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अत: कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है । प्रभावित ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है  डायवर्टेड ट्रेनें:
1). 10 फरवरी, 2021 को छूटी ट्रेन संख्‍या 02903 मुंबई सेंट्रल–अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्‍यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्‍यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा।
2). 11 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्‍यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्‍यास के रास्ते चलाया जायेगा।
3). 11 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02925 बांद्रा टर्मिनस–अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्‍यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्‍यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा।
4). 11 फरवरी, 2021 को छूटने वाली ट्रेन संख्‍या 02926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर-जनडियाला-ब्‍यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर- तरन तारन-ब्‍यास के रास्ते चलाया जायेगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्‍त परिवर्तनों को ध्यान में रखें।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …