Breaking News

पुलिस को मिली बडी सफलता,दो चोर गिरोहों के तेरह सदस्य गिरफ्तार,लाखों की चोरियों का पर्दाफाश,

रतलाम,

03 मार्च 2021,

रतलाम,शहर और जिले में लगातार हो रही चोरी और नकबजनी की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो गिरोहों के तेरह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे करीब छब्बीस लाख रु. अधिक का चोरी का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने एसपी कार्यालय मेंआयोजित प्रेस वार्ता में इस सफलता की विस्तार से जानकारी दी। एसपी तिवारी ने बताया कि सैलाना में विगत 24-25 दिसम्बर 20 की मध्य रात्रि में भाजपा नेत्री डा.क्रान्ति जोशी और डा.दीपक जोशी के मकान का ताला तोड कर अज्ञात बदमाशों ने अलमारी मेें रखे साढे ग्यारह लाख रु. नगद और सोने की चैन,लाकेट अंगूठी आदि गहने चुरा  लिया  था ,पुलिस ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए तफतीश की,तो इस वारदात में डा. दीपक जोशी के पूर्व ड्राइवर आदेश उर्फ छोटू का हाथ होने का संदेह हुआ। उक्त ड्राइवर को डा. जोशी ने कुछ समय पूर्व नौकरी से निकाल दिया था। आदेश उर्फ छोटू को डा.जोशी के घर के भीतर की सारी जानकारी थी। आदेश ने घर के ताले तोड कर चोरी करने के शातिर अपराधी प्रमेश चरपोटा,अनिल निनामा,ईश्वर निनामा और सुनील मईडा के साथ मिलकर उक्त चोरी की थी। पुलिस ने इस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल 11 लाख 13 हजार रु. नगद और चोरी किए गए जेवरात इस प्रकार कुल 12 लाख 62 हजार जब्त कर लिए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी आदेश उर्फ छोटू पिता छगन निनामा 20,अनिल पिता मनोहर निनामा 22,ईश्वर पिता धारिया निनामा 20 तीनों निवासी खानपुरा थाना दानपुर जि.बांसवाडा (राजस्थान),सुनील मईडा 19 नि.ग्र्राम पाडला गणेशीलाल झरी,थाना भुगडा जि.बांसवाडा,और प्रमेश पिता रकमाचरपोटा 24 नि.ग्र्राम झरी थाना भुगडा जि.बांसवाडा को गिरफ्तार कर लिया है।

Check Also

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से रहे सावधानड्रग्स तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 200 ग्राम MDMA ड्रग्स कीमती 20 लाख रुपए जप्त कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार-चोरी गई रॉयल एनफील्ड बुलेट सहित वाहन चोर गिरफ्तार दो चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद-पुलिस द्वारा शहर में चैकिंग अभियान चलाया गया, बेवजह  घूमने वाले 97 संदिग्ध लोगों को थाने लाकर चेक किया,-अवैध मदिरा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही

🔊 Listen to this रतलाम सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धोखाधड़ी से …