Breaking News

मतदाताओं को आमंत्रण पत्र देकर मतदान के लिए किया जागरूक,

 दमोह,

07/Apr/2021,

रिपोर्टर समीर खान ,

बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा स्वीप प्लान के अंतर्गत आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों इंद्रा कॉलोनी, शोभनागर, पुराना थाना, टाकीज चौराहे, फुटेरा वार्ड 2 में पहुंचकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और सभी मतदाताओं से अपील की कि आगामी 17 अप्रैल 2021 को आप अपने मत का उपयोग अवश्य करें। समिति के नगर अध्यक्ष राजकुमार रैकवार ने बताया कि मतदान आपका हाथ है और जिम्मेदारी भी, इसलिए आप सभी आने वोट का उपयोग अवश्य करें और मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आमंत्रण पत्र देकर सभी से अपील कर रहे है कि आप अपने वोट का उपयोग करें जिसमे हमने बुंदेली भाषा मे लिखा है गुड्डी की बाई ने लगाई टेर वोट डारने अबकी बेर। अनुराग गौतम, प्रांशुल साहू, अनुज बाजपेयी, शीतल रजक, रत्नेश सुमन आदि की उपस्थिति रही,

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …