रतलाम,
02/Dec/2021,
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम निर्देशन में 2 दिसम्बर को खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से डोंगरे नगर कॉमर्स कॉलेज की जमीन पर बिना वैध अनुमति के निखिल टांक एवं नक्षत्र बिल्डिंग मटेरियल एंड सप्लायर मोहन टांक द्वारा किये गये खनिज बालू रेत कुल मात्रा 18 घन मीटर, गिट्टी कुल मात्रा 20 घन मीटर, गिट्टी चूरी 12 घन मीटर को जप्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया। वही बोधि इंटर नेशनल स्कूल के सामने किये गये खनिज बालू रेत मात्रा 06 घन मीटर को भी जप्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया। अवैध भंडारण के प्रकरण बनाये गए,
रतलाम,
02/Dec/2021,
जिला मुख्यालय से करीब 16 कि.मी दूर स्थित ग्राम ईसरथुनी के बेरोजगार युवाओं ने कुछ दिनों पहले कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम से अपने गांव में नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था करने की मांग की थी, ताकि वे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके। कलेक्टर ने युवाओं की इस मांग को पूरा किया और नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ उत्सवी वातावरण में हुआ कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर शासकीय हाई स्कूल ग्राम ईसरथुनी में सेंटर का शुभारंभ गोपालपुरा पंचायत की सरपंच बंसतीबाई मईड़ा, ईसरथुनी सरपंच हंसकुंवर की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्डया आदि उपस्थित रहे रजनीश सिन्हा ने कोचिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयासों से यहां नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। इस सेंटर से युवाओं को लाभ प्राप्त होगा और वे यहां बेहतर ढंग से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपना भविष्य संवार सकेगे। सुश्री अंकिता पंडया ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी के साथ ही कोचिंग का लाभ लेने के तरीके विस्तार से समझाए। यहां बताया गया कि यहां दो दर्जन से अधिक युवाओं को आगामी 3 माह तक नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। कोचिंग शुभारंभ कार्यक्रम परियोजना अधिकारी अनिल जैन ने किया व आभार सचिव कालूसिंह ने माना,
रतलाम,
02/Dec/2021,
कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत रतलाम शहर आगामी रविवार तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेटेड होने जा रहा है, इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। वर्तमान मे शहर में 90 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के लिए शुक्रवार, शनिवार, रविवार को घर-घर टीमें जाएंगी। दुकानें चेक की जाएगी, दुकानदार बगैर दोनों डोज वैक्सीनेशन के पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। दुकान बंद की जाएगी, जुर्माना वसूल किया जाएगा। वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा गुरुवार संध्या की गई। सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, एसडीएम अभिषेक गहलोत, महिला बाल विकास विभाग के रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे कलेक्टर द्वारा बैठक में निगमायुक्त सोमनाथ झारिया तथा सिटी एसडीएम को निर्देशित किया कि शहर के सभी वार्डों में पूरी ताकत के साथ वैक्सीनेशन टीमें काम में जुट जाएं। मोबाइल टीमें संचालित की जाए। रविवार तक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है। जिले के अन्य स्थानों में वैक्सीनेशन की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शुक्रवार को मात्र रतलाम शहर एवं पिपलोदा तथा रतलाम ग्रामीण जनपद पंचायत क्षेत्रों में ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। उक्त क्षेत्रों में अधिकाधिक टीमें भेजकर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा सकेगा। पिपलोदा में 6 हजार 500 तथा रतलाम ग्रामीण में 20 हजार एवं रतलाम शहर में 2 हज़ार वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके बाद 4 दिसंबर को जावरा में 20 हजार, आलोट में 15 हजार तथा बाजना जनपद पंचायत क्षेत्र में 15 हजार वैक्सीनेशन किया जाएगा। 5 दिसंबर को सैलाना में 8 हजार वैक्सीनेशन किया जाएगा कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन अभियान में प्रत्येक सेंटर पर प्रातः 9:00 बजे तक टीमें पहुंच जाएं। नोडल अधिकारी सतत भ्रमण करते रहे। कम वैक्सीनेशन होने पर नोडल अधिकारी भी पूर्णतः जिम्मेदार होंगे,
रतलाम,
02/Dec/2021,
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा स्ट्रीट चिल्ड्रन यानि ऐसे बच्चे जो सडक, गलियो में रहते हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है, उनका सर्वे कर बाल स्वराज पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश के परिपालन में चाइल्ड लाइन एवं महिला बाल विकास विभाग रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में कार्य प्रारम्भ किया गया है। सर्वे में ऐसे बच्चे चिन्हांकित करते हुए पोर्टल पर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है, उनकी सामाजिक अन्वेषण रिपोर्ट एवं व्यक्तिगत देखरेख योजना तैयार कर संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, जिनके परिजन आसपास के गांवों में रहते हैं तथा शहर आकर दिन भर पन्नी बिनने का कार्य करते हैं महिला बाल विकास विभाग अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताया कि स्ट्रीट चिल्ड्रन को तीन भागों में विभक्त किया गया है, पहली श्रेणी में ऐसे बच्चे जो बिना किसी सहारे के सडकों पर निवास करते हैं, उनका ना तो कोई परिवार है और ना ही कोई परिचित या रिश्तेदार है। ऐसे बच्चे जो कि घर से भागे हुए हैं या छोडे हुए (परित्यक्त) हैं। ऐसे बच्चे सार्वजनिक स्थान, बस स्टैण्ड, मंदिर या अन्य जगह निवास करते हैं दूसरी श्रेणी ऐसे बच्चों की है जो दिनभर तो सडकों पर रहते हैं किन्तु रात्रि के समय अपने परिवार जो किसी झुग्गी बस्ती या सडक किनारे बनी झोपडी में निवास करते हैं, उनमें चले जाते हैं। ऐसे बच्चे अधिकांशतः दिनभर पन्नी, प्लास्टिक, बाटल या अन्य सामान इकट्ठा करने का काम करते हैं। तीसरी श्रेणी में ऐसे बच्चे आते हैं जो आजीविका कमाने के लिए अपने माता-पिता के साथ मूल निवास स्थान से अन्य शहरों या कस्बों में आकर निवास करते हैं और अपने माता-पिता को आजीविका कमाने में सहयोग करते हैं। ये अधिकांशतः ईंट भट्टे या अन्य इकाईयों में कार्य करते हैं। ऐसे बच्चों का सर्वे महिला एवं बाल विकास विभाग रतलाम एवं चाईल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में सर्वे कार्य प्रारम्भ किया गया है एवं जैसे-जैसे बच्चों की जानकारी मिलती जा रही है, उनकी एंट्री स्वराज पोर्टल पर दर्ज की जा रही है,
रतलाम,
02/Dec/2021,
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिले में उर्वरक की कालाबाजारी पर कड़ा नियंत्रण रखा जा रहा है। अधिकारियों द्वारा सक्रियता के साथ सहकारी संस्थाओं के निरीक्षण किए जाकर मॉनिटरिंग की जा रही है उप संचालक कृषि द्वारा प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी संस्था मर्यादित पीपलखूंटा का निरीक्षण किया गया। आंकड़े मिलान नहीं होने पर खाद वितरण केंद्र प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान यूरिया उर्वरक का भौतिक स्टॉक तथा पीओएस मशीन के स्टॉक में अंतर पाया गया। इस कारण प्रभारी खाद्य वितरण केंद्र पीपलखूंटा ईश्वरलाल कुमावत को निलंबित किया गया,
रतलाम,
02/Dec/2021,
मध्यप्रदेश रेत नियम 2019 के अंतर्गत रेत समूह की निविदा प्रक्रिया एवं पश्चावर्ती कार्यवाई संबंधी प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 4 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे संचालनालय भोपाल द्वारा आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में निविदाकारों की शंकाओं का निराकरण और ऑनलाइन निविदा भरने की प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण एवं जानकारी दी जाएगी,
रतलाम,
02/Dec/2021,
रतलाम नगर निगम के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम द्वारा गुरुवार को की गई। कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों के कार्य परफॉर्मेंस को परखा जाएगा। निगमायुक्त से पूछने पर बताया कि तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की सूची बनाई गई है लेकिन कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 20 वर्ष सेवा एवं 50 वर्ष आयु के दायरे में नगर निगम के प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी अधिकारियों को भी लाया जाकर सूचीबद्ध किया जाए। जिन अधिकारियों का परफॉर्मेंस खराब पाया जाएगा उनको 20 वर्ष सेवा या 50 वर्ष आयु के दायरे में लाया जाकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी,
रतलाम,
02/Dec/2021,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सुशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शासन की समस्त की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिये “आपकी सरकार-आपके साथ” अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 26 जनवरी 2022 तक निरंतर जारी रहेगा। अभियान के जरिये एक भी पात्र हितग्राही को शासकीय योजना के लाभ से वंचित नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार जन-कल्याण और सुराज के लिये प्रतिबद्ध है,
शिविर लगाकर लिए जाएंगे आवेदन
अभियान में हर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतवार और नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार शिविरों का आयोजन कर सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त किये जायेगे। शिविर में ही आवेदनों का तत्काल निराकरण कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान खुद शासन स्तर भी “आपकी सरकार-आपके साथ” अभियान की समीक्षा नियमित रूप से करेंगे जिले में अभियान का नेतृत्व जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायतवार और आयुक्त, नगर निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर परिषद द्वारा नगरीय क्षेत्र में नगर निगम कमिश्नर, ग्राम पंचायत या वार्ड वार शिविरों के आयोजन का रोस्टर तैयार करेंगे। निर्धारित रोस्टर की एक प्रति सामान्य प्रशासन विभाग को प्रेषित की जाएगी। इस रोस्टर को सी.एम. हेल्पलाइन पर अभियान के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए MIS मोड्यूल में भी दर्ज किया जाएगा,
रतलाम,
02/Dec/2021,
जिले में प्रत्येक शिविर के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। शिविर की पूर्व तैयारी करते हुए सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों में पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन पूर्व से ही किया जाकर आवेदन भी प्राप्त कर उनका परीक्षण करा लिया जायेगा। पात्र हितग्राहियों के परीक्षण और चिन्हांकन में ऐसे हितग्राही, जो पूर्व में योजना के लाभ से किसी भी कारणवश वंचित रह गए हैं उन्हें, नवीन पात्र हितग्राही, सीएम हेल्पलाईन एवं जन-सुनवाई में हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने संबंधी अथवा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ न मिलने संबंधी आवेदन करने वाले हितग्राहियों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का अंतिम निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाकर पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभ प्रदाय किया जाएगा अभियान में सभी स्थानीय जन-प्रतिनिधि शिविर में आमंत्रित किए जाएंगे। पात्र हितग्राहियों को हितलाभ स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से शिविर स्थल पर ही वितरित किया जाएगा। रोस्टर के अनुसार शिविरों की तिथि, समय और स्थान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ऐसे आवेदन, जिनका निराकरण किन्हीं अपरिहार्य कारणों से शिविर के दौरान नहीं हो पाता है, का 10 से 15 दिवस के भीतर उसी स्थान पर पुनः शिविर लगाकर निराकरण करते हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर स्थल पर नागरिकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण के मार्गदर्शी निर्देशों का भी कड़ाई से पालन किया जायेगा,