रतलाम,
05/Dep/2021,
सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम विभाग के तहत जिले की 14 औद्योगिक इकाइयों को शासन की योजना के तहत अनुदान प्रदान करने के लिए बैठक में अनुमोदन किया गया। जिला स्तरीय सहायता समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग मुकेश शर्मा तथा औद्योगिक इकाइयों के संचालनकर्ता उपस्थित थे। बैठक में जिन औद्योगिक इकाइयों के लिए अनुदान अनुमोदित किया गया उनको 4 वर्षों में चार समान किस्तों में शासन द्वारा अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। औद्योगिक इकाइयों को उनमें कुल मान्य पूंजी निवेश की अधिकतम 40 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में दी जाना है जिला समिति द्वारा जिन औद्योगिक इकाइयों को अनुदान राशि का अनुमोदन किया गया उनमें मेसर्स पायस इंडस्ट्रीज महू नीमच रोड ग्राम धराड़ को 36 लाख 32 हजार रुपए, मैसर्स गजानन स्टोन क्रेशर बिबड़ोद को 15 लाख 43 हजार रुपए, मैसर्स राजमोहन ट्रेडिंग कंपनी ग्राम लोहारी जावरा को 55 लाख 98 हजार रूपए, मैसर्स मालवा ऑक्सीजन एंड इंडस्ट्रियल गैसेस औद्योगिक क्षेत्र रतलाम को 1 करोड़ 66 लाख 30 हजार रुपए, मैसर्स शिव प्लास्टिक इंडस्ट्रीज महू नीमच रोड रतलाम को 96 लाख 77 हजार रुपए, मैसर्स मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम को 96 लाख 48 हजार रूपए, मैसर्स डी.पी. प्लास्टिक औद्योगिक क्षेत्र रतलाम को 1 करोड़ 35 लाख 73 हजार रुपए, मैसर्स मैसर्स ऋषभ इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम को 1 करोड़ 63 लाख 43 हजार रुपए, मैसर्स राहुल स्टील एंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज कुम्हारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा को 82 लाख 47 हजार रूपए, मैसर्स अरिहंत इंडस्ट्रीज सेक्टर सी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम को 64 लाख 30 हजार रूपए, श्रेयांश पाली सेक महू रोड रतलाम को 11 लाख 81 हजार रूपए, मैसर्स एग्री प्रोडक्ट कुम्हारी जावरा को 1 करोड़ 41 लाख 91 हजार रुपए, मैसर्स बालाजी माइंस ग्राम बनवाड़ा जावरा को 22 लाख 90 हजार रुपए तथा मैसर्स मालवा ऑक्सीजन गैस प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र रतलाम को 7 लाख 48 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा,
रतलाम,
05/Dep/2021,
जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए शनिवार को रतलाम शहर के छत्री पुल पर लगभग 8 करोड रुपए मूल्य की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। नगर निगम, राजस्व, पुलिस के संयुक्त अमले द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग 10800 स्क्वायर फीट भूमि मुक्त कराई गई है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि नगर निगम रतलाम द्वारा भूमि विभिन्न उपयोग के लिए मांगी गई है,
रतलाम,
05/Dep/2021,
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2022 के मान से फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 का प्रारूप प्रकाशन 01 नवम्बर को किया जा चुका है। आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2021 तक दावे और आपत्ति दर्ज करने की तिथि निर्धारित है। इस अवधि में ऐसे मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। अपना नाम क्षेत्र बी.एल.ओ. से फार्म प्राप्त कर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता अपना नाम जुड़वाने के लिए प्राप्त सुविधा का लाभ उठाये। इसके लिए बी.एल.ओ. के माध्यम से फॉर्म 6 भर सकते है। जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर 01 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2021 तक फोटो मतदाता सूची प्रदर्शित की जाएगी। इसे देखकर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकते है की मतदाता का नाम मतदाता सूची में है या नही। यदि है तो उसमें कोई गलती तो नही है। यदि कोई गलती है तो फॉर्म 8 भरकर गलती को सुधरवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त नए वोटर कार्ड के लिए फार्म 6 भरकर उसके अपने पता आयु संबंधी दस्तावेज संलग्न कर वे बी.एल.ओ. को जमा करें। इसी प्रकार बी.एल.ओ. मतदाता को नवीन परिचय पत्र तैयार कराकर देगे। साथ ही ऐसे मतदाता जो नाम संबंधी का नाम आयु एवं पता में संशोधन कराना चाहता है, वह फार्म-8 भरकर सुधार संबंधी आवश्यक दस्तावेज लगाकर संशोधन कराये जाने हेतु फॉर्म-8 बी.एल.ओ. को जमा कर सकता हैजो मतदाता अन्य जगह चले गये है वह मतदाता सूची से नाम हटवाने हेतु फार्म-7 भरकर दे सकते है और ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिवार से बी.एल.ओ. नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही कर सकता है। जिले के ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नही है और वे पात्र है, से आग्रह किया है कि वे अपना नाम जुडवाने अथवा किसी प्रकार का संशोधन कराने अथवा हटाने संबंधी आवेदन बी.एल.ओ. को जमा कराएं,
रतलाम,
05/Dep/2021,
जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जायेगा। पूरे भारत में झण्डा दिवस भारतीय सेनाओं के भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये निधि एकत्रित करने के लिये मनाया जाता है। यह स्मरणोत्सव देश की जनता की तरफ से भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के अलावा यह विश्वास दिलाता है कि सैनिकों एवं उनके परिवारों की जिम्मेदारी देश की जनता की है। राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जिले के लिये इस महत्वपूर्ण कार्य के लिये लक्ष्य राशि निर्धारित की जाती है। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक दान राशि देकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस को सफल बनायें। दान में दी गई राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297 (2) के अंतर्गत आयकर से मुक्त है,
रतलाम,
05/Dep/2021,
पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजना – राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत उद्यमिता विकास कार्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 से बढ़ाकर 15 दिसम्बर 2021 कर दी गयी है। पात्र इच्छुक उद्यमी एवं हितग्राही योजना के पोर्टल www.nlmudyamimitra.in/ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं,
रतलाम,
05/Dep/2021,
राज्य निर्वाचन आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की है। सिंह ने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होगी। यद्यपि पंचायत निर्वाचन गैर-दलीय आधार पर हो रहे है, परंतु आचार संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों पर सामान्य रूप से लागू होंगे। मतदान तीन चरणों में 6 जनवरी, 28 जनवरी और 16 फरवरी 2022 में होंगे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 13 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 30 दिसम्बर को शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 20 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 6 जनवरी है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 21 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 7 जनवरी को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन प्रथम और द्वितीय चरण के लिये 23 दिसम्बर और तृतीय चरण के लिये 10 जनवरी को अपराहृ 3 बजे तक है। मतदान (यदि आवश्यक हों) प्रथम चरण के लिये 6 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 28 जनवरी और तृतीय चरण के लिये 16 फरवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपराहृ 3 बजे तक होगा,
रतलाम,
05/Dep/2021,
मतदान केन्द्र पर पंच और सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना प्रथम चरण के लिये 10 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 1 फरवरी और तृतीय चरण के लिये 20 फरवरी 2022 को सुबह 8 बजे से की जाएगी। पंच और सरपंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम चरण के लिये 11 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 2 फरवरी और तृतीय चरण के लिये 21 फरवरी 20222 को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के लिये 22 फरवरी को और जिला पंचायत सदस्यों के लिये 23 फरवरी 2022 को सुबह 10:30 बजे से की जाएगी,