रतलाम,
14/Jun/2022,
त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन के अंतर्गत सोमवार को जिले के विकासखंड आलोट में निर्वाचन हेतु कर्मचारियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी की उपस्थिति में किया गया। आलोट में लगभग 1 हजार से भी कर्मचारी, अधिकारी निर्वाचन का दायित्व निभाएंगे। रेंडमाइजेशन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम.एल. आर्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे। आलोट रेंडमाइजेशन में बताया गया कि 263 दल बनेंगे जिनमें 375 पीठासीन अधिकारी, 338 मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 346 मतदान अधिकारी क्रमांक 02 तथा 373 मतदान अधिकारी क्रमांक 03 सम्मिलित है,
रतलाम,
14/Jun/2022,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी के आदेशानुसार अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 अंतर्गत नगर पालिक निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत परिषदों का निर्वाचन सम्पन्न कराए जाने के लिए मतपत्रों का आकलन, प्रूफ रिडिंग, प्रिंटिंग कराना तथा रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कोषालय अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी (दृढ प्रकोष्ठ) श्री मोहनलाल लखनवी के नेतृत्व में निम्न अधिकारियों, कर्मचारियों को नगर पालिक निगम, नगर पालिका तथा नगर परिषद् क्षेत्रों के लिए नियुक्ति किया गया
नगर पंचायत परिषद् पिपलौदा, नामली, धामनोद (द्वितीय चरण) के लिए सहायक कोषालय अधिकारी प्रभुलाल मुणिया दल प्रभारी, प्रेमसिंह कतिजा रतलाम, मोहित साहू रतलाम, जितेन्द्रसिंह राठौर रतलाम नियुक्त किए गए हैं। नगर पालिका जावरा, नगर पंचायत परिषद् बडावदा (द्वितीय चरण) के लिए सहायक पेंशन अधिकारी भेरुलाल मईडा दल प्रभारी, कृष्णकांत टांक रतलाम, दिलीप पंवार जावरा, संदीप शर्मा जावरा, खुर्शीद आलम रतलाम नियुक्त किए गए हैं।
नगर पंचायत परिषद् आलोट (प्रथम चरण) के लिए सहायक पेंशन अधिकारी प्रतीक गौड दल प्रभारी, मांगीलाल खराडी आलोट, सुनील सोलंकी रतलाम, उदय जोशी आलोट नियुक्त किए गए हैं। नगर निगम रतलाम (द्वितीय चरण) तथा नगर पंचायत परिषद् ताल (प्रथम चरण) के लिए सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती कीर्ति जलधारी दल प्रभारी, एच.एल. काठी, संजय शर्मा, के.के. चौहान, श्रीमती सरोज मोडिया, श्रीमती रेखा पाल, योगेन्द्र दायम, समर्पित दीक्षित, गज्जु मईडा, रघुवीर कुमावत तथा नारायण नेका को नियुक्त किया गया है।
रतलाम,
14/Jun/2022,
लाइसेंस अथॉरिटी तथा उप संचालक कृषि द्वारा ग्रामोफोन वोऐज एग्री साल्युशन प्रा.लि. राज टावर महू रोड रतलाम से कृषक विजयसिंह पिता रघुवीर सिंह बारठ निवासी सुतरेटी रितलाम को प्रदाय मूंग अरिहंत सीड्स सम्राट पीडीएम 139 के अफलन की शिकायत प्राप्त होने पर जांच दल गठित किया जाकर जांच की गई तथा जांच में पाया गया कि उक्त फसल एवं किस्म के अफलन होने से कृषकों को नुकसान हुआ है। बीज गुण नियंत्रण आदेश 1983 के प्रावधानों एवं नियमों के अनुसार ग्रामोफोन वोऐज एग्री साल्युशन प्रा.लि. राज टावर महू रोड रतलाम का लायसेंस आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है,
रतलाम,
14/Jun/2022,
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत होने वाले निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इस आशय की अपील विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से की जा रही है इसी के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वयं द्वारा मतदान करने व अन्य मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने की शपथ ली गई। एनसीसी के 70 सीनियर डिवीजन कैडेट, 50 सीनियर विंग कैडेट्स ने यह शपथ प्रो. आर.एस. जामोद के मार्गदर्शन में ली,