रतलाम,
19 जून 2022,
नगरीय निकाय निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 20 जून सोमवार को प्रातः 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून बुधवार प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद 22 जून को ही होगा। रतलाम जिले में नगर पालिक निगम रतलाम के महापौर के 1 पद के लिए एवं 8 नगरीय निकाय के 169 पार्षद पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया हो रही है। नगरीय निकायों की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन अनुसार जिले में 326291 मतदाता हैं। जिले के आठ नगरीय निकाय अंतर्गत 435 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, इनमें 90 संवेदनशील तथा 37 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी तथा तीन मतदान अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। समस्त मतदान में कुल लगभग 2100 मतदान कार्मिक नियुक्त होंगे। जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन दो चरणों में संपन्न होंगे। प्रथम चरण में नगर परिषद आलोट तथा नगर परिषद ताल के लिए मतदान 6 जुलाई बुधवार को संपन्न होगा। द्वितीय चरण में नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद नामली, पिपलोदा, बड़ावदा, धामनोद के लिए मतदान 13 जुलाई बुधवार को संपन्न होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना 17 जुलाई रविवार को एवं द्वितीय चरण के मतदान की मतगणना 18 जुलाई सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी !
रतलाम,
19 जून 2022,
मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। सेंस अभियान के तहत हो रही गतिविधियों में विद्यालय, महाविद्यालय के विद्यार्थी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शासकीय कर्मचारियों के दल मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं । इस अभियान के तहत शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं आगामी नगर निगम निर्वाचन के तहत परिसर दूत राशि विश्वकर्मा तथा समिति सदस्य मनस्वी भट्ट व अनीता मुनिया के द्वारा महाविद्यालय में पोस्टर एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। उपस्थित छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया । बिना किसी लालच के निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलवाई गई। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल रानीगांव में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। ग्राम आंबा परियोजना पिपलौदा में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करते हुए रैली, शपथ, नारे लेखन कराए गए। वार्ड 8 ताल में सुपरवाइजर मोनिका शुक्ला कार्यकर्ता नूरी बी द्वारा अभियान अंतर्गत टिफिन पार्टी महिलाओं की रखी गई और मतदान के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही पहली बार मतदान करने वाले मतदाता का सम्मान तिलक लगाकर व माला पहनाकर किया गया और शपथ दिलाई गयी। मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। ग्राम तेलनी नाका, ग्राम बछोडिया परियोजना पिपलोदा में दिलवाई गई। ग्राम इंद्रपुरी परियोजना पिपलोदा में घर-घर पीले चावल देकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
रतलाम,
19 जून 2022,
शहर के गांधी मेमोरियल उर्दू स्कूल नाहरपुरा में 55 से अधिक हज यात्रियों का वैक्सीनेशन किया गया । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ने बताया कि मेनिनजाइटिस हेपेटाइटिस और कोविड से बचाव के संबंध में 55 से अधिक हज यात्रियों का वैक्सीनेशन किया गया है। वैक्सीनेशन सत्र के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ. नाजिया खान, वैक्सीन स्टोर कीपर निलेश चौहान, वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर सैयद अली, एलएचवी सुशीला सोलंकी, एएनएम संगीता गामड़, एएनएम राजेश्वरी डोडिया आदि द्वारा वैक्सीनेशन किया गया।
रतलाम,
19 जून 2022,
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनावों के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेश अनुसार रतलाम सहायक आबकारी आयुक्त नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकार नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल.मांडरे के नेतृत्व में वृत परगना में प्रभारी अधिकारी चेतन वैद द्वारा 19 जून को आबकारी उपनिरीक्षक के.के. पडरिया द्वारा ग्राम बडल्या बीड़ चौकी धामनोद थाना सैलाना में जगदीश पिता भूरालाल के कब्जे से 10 पेटी प्रेसिडेंट 5000 बियर कुल 78 बल्क लिटर अवैध मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम 1915 संशोधन 2000 की धारा 34, 2 का प्रकरण कायम किया गया। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 15600 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं में आबकारी आरक्षक संतोष नेकां, भावना खोड़े,नगर सैनिक पंकज पोरवाल का विशेष योगदान रहा।