रतलाम,
29 मार्च 2023,
जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। जनसुनवाई में आए दिव्यांग अम्मू ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के समक्ष आवेदन दिया कि उसे ट्राईसाईकिल चाहिए, पेंशन भी नहीं मिलती है। संवेदनशील कलेक्टर ने उपसंचालक संध्या शर्मा को दिव्यांग के सभी कार्य तत्काल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर हाथों-हाथ दिव्यांग के सभी काम हो गए। उपसंचालक सामाजिक न्याय कार्यालय के कर्मचारी द्वारा दिव्यांग को अपने साथ डीडीआरसी केंद्र ले जाया जाकर उसके नकली पैर हेतु नाप दिलवाया गया। जिला चिकित्सालय ले जाकर उसका दिव्यांग मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया गया। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग से दिव्यांग को हाथों-हाथ ट्राईसाईकिल भी प्रदान कर दी गई।
रतलाम,
29 मार्च 2023,
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित कक्षा 12 वीं की वार्षिक परीक्षा का 28 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा एवं दल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। शासकीय जवाहर उ.मा.वि. विरियाखेडी रतलाम पर केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष तथा पर्यवेक्षकों का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधितों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। इसी प्रकार शास. बालक उ.मा.वि. नामली का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक परीक्षार्थी के पास से नकल सामग्री बरामद कर नकल प्रकरण बनाया गया तथा कक्ष में ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
रतलाम,
29 मार्च 2023,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 मार्च को सिंगल क्लिक से सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम को सब्सिडी जारी करेंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मुकेश शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा जारी की जाने वाली सब्सिडी से रतलाम के भी सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमी लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम 29 मार्च को प्रातः 11:45 बजे होगा।
रतलाम,
29 मार्च 2023,
प्रदेश में असामयिक वर्षा के कारण समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु आ रहे गेहूं में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण शासन द्वारा आदेश जारी करते हुए उपार्जन का कार्य 28 मार्च से 31 मार्च तक की अवधि में स्थगित किया गया था परंतु उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त से किया जाकर शासन द्वारा नए सिरे से आदेश जारी किया गया है कि किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य निर्बाध रूप से संपादित करने हेतु गेहूं उपार्जन का कार्य पुर्वत निर्धारित अवधि में किया जाएगा।
रतलाम,
29 मार्च 2023,
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रबुद्वजन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की बैठक म.प्र. जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुई। श्री विभाष उपाध्याय ने बताया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद समस्त एनजीओं का नोडल विभाग की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कि गई है। सभी एनजीओं का परिषद के पोर्टल पर पंजीयन आवश्यक है। शासन की प्रमुख योजनाओं के प्रचार प्रसार में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पूरे प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की है, उसे परिषद ग्राम स्तर तक पहुचाये। ऐसा कोई भी पात्र हितग्राही इस योजना से वंचित नही रहे। गांवों का चयन करें और उसमे से एक गाँव जो अच्छा हो जहाँ टीम वर्क हो, उसे आदर्श गांव बनाने का प्रयास करें। आपने कहा कि जिले में, ब्लॉक में आदर्श गांव का मॉडल स्थापित किया जा सकता है। सीएसआर फण्ड के माध्यम से विकास के नए आयामों पर कार्य किया जा सकता है। आपने कहा कि 21 जून को जन अभियान परिषद, हार्टफुलनेस संस्था एवं अन्य प्रमुख संगठन जो योग और ध्यान पर कार्य कर रहे है उनके साथ ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। बैठक में मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला, स्वयंसेवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश रांका, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक तुषार कोठारी, जिला सहमीडिया प्रभारी नीलेश बाफना, म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, परिषद के जय दीक्षित, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता आदि उपस्थित रहे। रतलाम भ्रमण के दौरान उपाध्याय ने आरो आश्रम में वरिष्ठ नागरिकों से संवाद भी किया।