मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में उम्मीदवारों का पंजीयन प्रारंभ,जिला स्तरीय जनसुनवाई में 148 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश जारी किए गए, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष 5 जुलाई को रतलाम में समीक्षा करेंगी, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु आवेदन आमंत्रित, म.प्र. गोसंवर्धन बोर्ड अध्यक्ष स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरीजी का भ्रमण कार्यक्रम,

रतलाम,

05/Jul/2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में उम्मीदवारों का पंजीयन 4 जुलाई को प्रारंभ हुआ। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रतलाम जिले की सभी आईटीआई एवं शैक्षणिक संस्थाओं में युवाओं द्वारा लाइव देखा सुना गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सुना एवं देखा गया। कार्यक्रम के दौरान पंजीयन की लाइव प्रक्रिया पात्रता, स्थाई फंड, कोर्स एवं योजना के लाभ आदि की जानकारी युवाओं द्वारा प्राप्त की गई। युवा अब अपना पंजीयन करवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस संबंध में आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि अभ्यर्थी पंजीयन के लिए जो आवश्यक निर्देश हैं उनमें समग्र आईडी की अनिवार्यता के साथ ही समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ईमेल सक्रिय एवं उपलब्ध होना चाहिए। समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ईकेवाईसी किया जाना आवश्यक है। समग्र आईडी में ईकेवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल पर जाएं। समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्य 24 घंटे लगते हैं। अभ्यर्थी पंजीयन के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें। अभ्यर्थी योजना अंतर्गत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करें, इसके लिए संबंधित अंकसूची की सॉफ्ट कॉपी तैयार रखें। बैंक खाता आधार लिंक एवं डीवीडी सक्रिय होना चाहिए। स्टायफंड आपके आधार लिंक खाते में ही प्राप्त होगा।योजना में पात्रता के अंतर्गत आयु 18 से 29 वर्ष तक हो, मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासियों शैक्षणिक योग्यता कक्षा बारहवीं, आईटीआई हो या उससे उच्च हो

रतलाम,

05/Jul/2023

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न जिला स्तरीय जनसुनवाई में 148 आवेदनों पर अधिकारियों ने सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को निराकरण के संबंध में निर्देश जारी किए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम ग्रामीण श्री त्रिलोचन गौड़ द्वारा जनसुनवाई की गई । जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे जनसुनवाई में तहसील रावटी के ग्राम नाका से रेखा वंदना का आवेदन प्राप्त हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र में आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए भर्ती निकाली गई परंतु उसका प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्र में विभाग ने नहीं किया । भर्ती प्रक्रिया जान-बूझकर गुप्त रखी गई । कृपया नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया की जाए ताकि पात्र महिला को लाभ मिल सके । महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी को उक्त आवेदन पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए गए । तहसील जावरा के ग्राम गड़गड़िया की श्रीमती स्वरूपबाईं तथा कालीबाई ने आवेदन दिया कि वह शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्न भोजन रसोईया बनाने का काम लगभग 30 वर्षों से करते आ रहे हैं परंतु अब हमें कार्य से हटा दिया गया है। हमें वेतन की राशि भी लेना है। आवेदक ने कहा कि उनको पुनः कार्य पर रखा जाए और बकाया राशि भी दिलवाई जाए। आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही के लिए जावरा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश जारी किया गया जनसुनवाई में ग्राम ढोढर निवासी जितेन जोशी द्वारा शिकायत की गई कि वैकल्पिक शाला में अवैध तरीके से किसी व्यक्ति की नियुक्ति कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। रतलाम दीनदयाल नगर निवासी शांताबाई द्वारा आवेदन किया गया कि उनको वृद्धावस्था पेंशन दी जाए। आयुक्त नगर निगम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। रतलाम की श्री साई रेसिडेंसी कॉलोनी के रहवासियों ने अपने कॉलोनाइजर के संबंध में शिकायत की कि उनके आवेदन पर आयुक्त नगर निगम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया

रतलाम,

05/Jul/2023

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पवार रतलाम में 5 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10:00 आयोजित बैठक में समीक्षा करेंगी जिसमें निगमायुक्त, सामाजिक न्याय विभाग उप संचालक, श्रम पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे

रतलाम,

05/Jul/2023

परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 01 अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 नयागांव (पश्चिम) अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता का 01 तथा वार्ड नं. 5 विनोबा नगर, वार्ड नं. 10 विरियाखेडी (नवीन) तथा वार्ड नं. 34 मकडावन हवेली सहायिका के 3 पदों हेतु पद रिक्त हैं।  स्थानीय उम्मीदवार 25 जुलाई सायं 5.30 बजे तक अपने आवेदन परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 1, पुराना सेन्ट्रल स्कूल काटजू नगर रतलाम पर जमा कर सकते हैं। अंतिम दिनांक के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

रतलाम,

05/Jul/2023

मध्यप्रदेश गोसंवर्धन बोर्ड अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरीजी निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 5 जुलाई को रतलाम में जिला गोपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक में शामिल होंगे। वे 6 जुलाई को मंदसौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे

Check Also

अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली

🔊 Listen to this अंबेडकर बस्ती की महिलाओं ने कलेक्टर से कहा – हैप्पी दिवाली …