रतलाम
03/Jan/2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए जिले में पेट्रोल पंपों से वाहनों को पेट्रोल-डीजल विक्रय करने की सीमा निर्धारित कर दी है। पेट्रोल पंप विभिन्न वाहनों को निर्धारित मात्रा से अधिक डीजल-पेट्रोल विक्रय नहीं कर सकेंगे। उक्त आदेश आमजन की सुविधा, कुशलक्षेम बनाए रखने एवं किसी भी अप्रिय स्थिति को निर्मित होने से रोकने के लिए जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिले में कोई भी पेट्रोल पंप संचालक दो पहिया वाहन में 500 रुपए, तीन पहिया आटो में 500 रुपए तथा चार पहिया वाहन (मालवाहक के अतिरिक्त) में 1500 रुपए से अधिक का डीजल-पेट्रोल प्रदाय नहीं कर सकेंगे। जारी आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत दंडनीय अपराध होगा, यह आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा जिले में पेट्रोल पंप संचालकों को रिजर्व स्टाक से पेट्रोल एवं डीजल विक्रय करने के निर्देश दिए गए हैं।
रतलाम
03/Jan/2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भास्कर लाक्षाकार ने मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रतलाम जिले के नगरीय निकायों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध में संबंधित नगरिय क्षेत्र में जिसमें चुनाव हो रहा है और उसकी सीमा से लगे ग्राम पंचायत में स्थित दुकानों में तथा नगर से निकलने वाले राज्य राजमार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मुख्य जिला सड़क से दोनों सीमा से बाहर 3 किलोमीटर की दूरी तक में स्थित शराब की दुकानों के लिए मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिले के नगरीय निकायों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध में 5 जनवरी को नगरीय निकायों का उप निर्वाचन होगा। जारी आदेश के अनुसार 3 जनवरी की शाम 5ः00 बजे से 5 जनवरी को मतदान समाप्ति तक नगरीय निकाय क्षेत्र नगर पालिका निगम रतलाम वार्ड क्रमांक 31 जगजीवनराम वार्ड जिसमे चुनाव हो रहा है के अंतर्गत आने वाली संबंधित समस्त भौगोलिक सीमा में शुष्क दिवस रहेगा। इसमें कंपोजिट मदिरा दुकान, डोसी गांव, जावरा रोड, स्टेशन रोड क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, फ्रीगंज, बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, रेलवे कॉलोनी, सेजावता, नाहरपुरा, वाइन आउटलेट स्टेशन रोड, एफएल 3 ममता बार, पलाश बार एवं एफएल 2 द फाइव एलिमेंट पूर्णता बंद रहेंगे। शुष्क दिवस के अवसर पर उक्त मदिरा दुकानों, बारो, वाइन आउटलेट से मदिरा का विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा। उक्त अवधि में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, भंडारण एवं विक्रय आदि नहीं होगा। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र से मदिरा की तस्करी नहीं हो सके इसके लिए आबकारी विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी विशेष चौकसी तथा निगरानी रखेंगे।
रतलाम
03/Jan/2024
इसी प्रकार कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा जिले में पंचायतो के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध निर्वाचन में संबंधित ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत की भौगोलिक सीमा की परिधि में स्थित शराब की समस्त दुकानों में मतदान समाप्त होने के 48 घंटे पूर्व से मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिले में पंचायत के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत रतलाम में 5 जनवरी को पंचायत का उप निर्वाचन होगा। उक्त दिनांक के 48 घंटे पूर्व 3 जनवरी को दोपहर 3-00 बजे से 5 जनवरी को मतदान एवं मतगणना समाप्ति तक ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत रतलाम के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत की भौगोलिक सीमा में शुष्क दिवस रहेगा। जो मदिरा दुकान पूर्णता बंद रहेगी उनमें कंपोजिट मदिरा दुकान मुंदड़ी, वायनरी परिसर वाइन आउटलेट तितरी तथा वाइन विनिर्माण इकाई ग्राम तीतरी शामिल है। शुष्क दिवस के अवसर पर उक्त मदिरा दुकानों से मदिरा का विक्रय पूर्ण रूप से निषेधित रहेगा। उक्त अवधि में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, परिवहन, भंडारण एवं विक्रय आदि नहीं हो सकेगा। इसके साथ ही अन्य आसपास के क्षेत्र से मदिरा की तस्करी नहीं हो सके, इसके लिए आबकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विशेष चौकसी तथा निगरानी रखी जाएगी।
रतलाम
03/Jan/2024
भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित पीएम यशस्वी योजना अंतर्गत पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु वर्ग समुदाय के कक्षा नवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सत्र 2023–24 में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 5 जनवरी निर्धारित की गई है।
रतलाम
03/Jan/2024
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन काश्यप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी यानि संकल्प 2023 के तहत हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए स्वरोजगार योजना तत्काल नीति बनाने और लागू करने के निर्देश दिए है।उन्होंने अगले 5 वर्ष में 10 हजार नए स्टार्टअप शुरू करने के साथ ही सूक्ष्म उद्योगों का बड़ावा देने के लिए उद्यम क्रांति जैसी स्वरोजगार योजनाओं का दायरा बढ़ाने के भी निर्देश दिए है। मंत्री श्री काश्यप सोमवार को मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर संकल्प पत्र के बिंदुओ पर चर्चा कर रहे थे। बैठक में उद्योग आयुक्त एवं सचिव एमएसएमई श्री पी. नरहरि तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री श्री काश्यप ने आगामी एक दो माह में कुछ बेहतर क्लस्टर प्रारंभ करने पर काम करने के लिए कहा है। उन्होंने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए प्रदेश की भूमि आवंटन की प्रक्रिया को और भी प्रभावी तथा पारदर्शी बनाने पर जोर दिया है। बैठक में प्रधानमंत्री के नव उद्यमियों और उनके आइडियाज को अमलीजामा पहनाने पर विशेष चर्चा हुई। आगामी 16 जनवरी को स्टार्टअप दिवस पर सभी हितधारकों के सम्मेलन में प्रदेश के स्टार्टअप सेक्टर को देश में अग्रणी बनाने के लिए विमर्श कर सशक्त नीति बनाने का निर्णय लिया गया है। मंत्री श्री काश्यप ने प्रदेश में चल रहे 36 सौ से अधिक स्टार्टअप के क्रियाकलापों की जानकारी भी ली। उन्होंने रोजगार दिवस कार्यक्रम प्रत्येक माह आयोजित करने पर जोर दिया। उल्लेखनीय है वर्ष 2021-22 से प्रारंभ हुए रोजगार दिवस कार्यक्रमों से अब तक लगभग 58 लाख व्यक्तियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ के तहत 39 हजार करोड़ रुपए से अधिक की ऋण राशि उपलब्ध करवाई गई है। मंत्री श्री काश्यप ने कहा है लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए संवर्धन बोर्ड को और सशक्त बनाया जायेगा।उन्होंने भंडार क्रय नियमों में और सुधार के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए। श्री काश्यप ने मध्यप्रदेश की सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम फेसिलेटेशन काउंसिल के क्रेता और विक्रेता के भुगतान संबंधी विवादो के निपटारे की प्रक्रिया की तारीफ भी की। एमएसएमई मंत्री ने प्रदेश में पंजीकृत 13 शासकीय और 22 प्राइवेट कलस्टर की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सड़क तथा बिजली को लेकर नियमो को सरलीकृत करने पर जोर दिया।उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों के संधारण के साथ ही संपत्ति कर की मौजूदा नीति को तर्क संगत और सरलीकृत करने की जरूरत बताई। उन्होंने स्टार्टअप के विकास के लिए प्रदेश के बेहतर इको सिस्टम को और सुसंगत बनाने के लिए कहा है। उन्होंने एक जिला-एक उत्पाद के लिए चिन्हित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से फील्ड में जाकर उद्यमियों से चर्चा कर प्रदेश के उत्पादों की देश के साथ ही विदेशो में ब्रांडिंग तथा मार्केटिंग के उपाय करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री काश्यप ने प्रदेश सफल उद्यमियों की सफलता की कहानियों के प्रचार प्रसार के साथ ही एमएसएमई सम्मेलन का नियमित आयोजन कर उधमियों को सम्मानित करने पर बल दिया। संकल्प पत्र के बिंदुओ पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने एक सप्ताह की समय-सीमा निर्धारित करते हुए प्रारूप प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि प्रगतिशील और औद्योगिक विकास की प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गारंटी दी है और हमारा एक ही संकल्प है सभी गारंटी समय सीमा में पूरी हो। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ के सीड फंड स्थापित करने की तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की जाए और सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमियों आदि का सम्मेलन आहूत कर संकल्प पत्र के सभी विषयों पर विचार-विमर्श कर नीति बनाएं। उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थानों में स्टार्टअप इंक्यूबेटर्स की स्थापना के लिए तुरंत प्रयास करे। उन्होंने भोपाल, इंदौर,ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में सब्सिडी युक्त प्लग एंड पी स्पेस स्थापित करने के लिए भी तत्काल गतिविधि अनुसार प्रयास करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर लघु उद्योग निगम की गतिविधियों के अलावा 25 फरवरी तक दो माह चलने वाले ग्वालियर व्यापार मेला पर भी चर्चा की गई।