पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध मिली बडी सफलता- अवैध् मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही-पुलिस ने भटके हुए नाबालिक बालक के घर का पता लगाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया- रामरथ यात्र एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा यातयात व्यवस्था एवं डायवर्शन प्लान

रतलाम

02/Oct/2025

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अमित कुमार व्दारा अवैध मादक पदार्थ के क्रय , विक्रय एवं तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है , जो निर्देशो के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा युवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी औ. क्षैत्र जावरा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

गठित टीम ने मुखबिर सूचना पर होटल प्रेसिडेन्ट के सामने महू नीमच फोरलेन रोड जावरा पर नाकाबंदी कर सफेद रंग की हुण्डई कम्पनी की अल्काजार कार क्रमांक एमपी 09 जेडके 5391 रोककर तलाशी लेते कार मे 15 प्लास्टिक के बोरों में भरे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल मात्रा 292 किलो 160 ग्राम कीमती 02 लाख 92 हजार रूपये के एवं दो फर्जी नम्बर प्लेट GJ 01 WD 0502 मिली जो आरोपी राकेश कुमार पिता भगवाना खावा जाति विश्नोई उम्र 26 साल निवासी जांबा थाना जांबा जिला फलौदी राजस्थान, आरोपी बजरंग पिता भोमाराम जांगू जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी कल्याणीनगर थाना चामू तहसील बालेसर जिला जोधपुर राजस्थान के कब्जे से विधिवत जप्त कर आरोपीयो की गिरफ्तारी की गई है तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 526/30.09.2025 धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान उक्त जप्तशुदा हुण्डाई अल्काजार कार दिसम्बर 2024 मे थाना पिपलानी जिला भोपाल से चोरी करना स्वीकार किया है। जो मामले मे बी.एन. एस. की धारा 303 (2) (चोरी करना), 238 (साक्ष्य मिटाना), 341(1) (फर्जी नम्बर प्लेट लगाना) की वृध्दि की गई है। गिरफ्तारशुदा आरोपीयो का पीआर लेकर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है । 

रतलाम

02/Oct/2025 

पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध मिली बडी सफलता- 02 युवक गिरफ्तार 2.260 किलोग्राम मादक पदार्थ अफीम तथा एक होण्डा साईन मोटर साईकिल कुल मश्रुका 3,50,000/- रुपये का जप्त।

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है इसी तारत्मय मे थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे उनि.चन्द्रशेखर डिगा थाना जावरा शहर द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुवे दिनांक – 29.09.2025 को पापुलर मैरीज गार्डन के सामने उज्जैन बायपास रोड जावरा से आरोपी रावताराम पिता गंगाराम जाट उम्र 45 साल निवासी ग्राम जगराम ढाणी परेउ थाना गीडा तहसील गीडा जिला बालोतरा ( राजस्थान ) को अवैध मादक पदार्थ अफीम 2.260 किलोग्राम किमती 3,00,000 रुपये व एक होण्डा साईन मोटर साईकिल किमती 50,000 रुपये कुल किमती 3,50,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया ।

उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 294 /2025 धारा- 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी रावताराम से पुछताछ मे उक्त अवैध मादक पदार्थ अफीम आरोपी नागेश्वर पिता कमलेश पाटीदार उम्र 30 साल निवासी ग्राम गोंदी धरमसी थाना रिंगनोद जिला रतलाम से लाना बताया जो आरोपी नागेश्नर पाटीदार को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ के सम्बंध मे पुछताछ जारी है ।  

रतलाम

02/Oct/2025 

पुलिस ने भटके हुए नाबालिक बालक के घर का पता लगाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया । जावरा औ. क्षैत्र. थाना जावरा की टीम द्वारा मानवीय दृष्टिकोण से चार दिन से घऱ से भटके हुए नाबालिक बालक को विश्वास मे लेकर नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम चेतन पिता सतीश वैष्णव उम्र 13 साल नि. शनि मंदिर के पास धर्मराज कालोनी एयरपोर्ट रोड इन्दौर का होना बताया। जो परिजनो का पता लगाकर आज 01.10.2025 को बालक की माता राखी वैष्णव पति सतीश वैष्णव उम्र 37 साल नि. शनि मंदिर के पास धर्मराज कालोनी एयरपोर्ट रोड इन्दौर को सकुशल सुपुर्द किया । 

सरहानीय कार्य

थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान , प्रआर. हिमांशु यादव , प्रआर. मुकेश पाटीदार, आरक्षक गोपाल मदारिया , मआर. सुनिता जाट , आरक्षक मोहन खिची , एफआरवी चालक अंकित थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा

रतलाम

02/Oct/2025

रामरथ यात्र एवं रावण दहन के दौरान रतलाम पुलिस द्वारा यातयात व्यवस्था एवं डायवर्शन प्लान । आज विजयदशमी (रावण दहन) पर्व पर 16.00 बजे से रतलाम शहर मे श्री राममंदिर एवं नगर निगम से दो रामरथ यात्राए अलग-अलग जगह से निकली जावेगी तथा पोलोग्राउण्ड एवं बडबड सभागृह पर रावण दहन किया जावेगा। जिनमे काफी संख्या में आमजन भाग लेंगे। उक्त रामरथ यात्रा के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस द्वारा निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया गया है:-

रामरथ यात्राः-

1. नगर निगम- से रामरथ यात्रा 17.00 बजे प्रारंभ होकर महलवाडा,पेलेस रोड, डालुमोदी बाजार, घासबाजार, चौमुखीपुल, नोलाईपुरा, गणेश देवरी, रानी जी मंदिर, शहर सराय, लोकेंद्र टाकिज, न्यूरोड, दोबत्ती चोराहा, घोडा चोराहा से स्टेशरोड पुलिस थाने के समनो होते हुए पोलोग्राउण्ड पहुचकर रावण दहन कार्यक्रम मे भाग लेंगे। 

2. श्री राममंदिर- से रामरथ यात्रा 18.00 बजे प्रारंभ होकर सज्जनमील चोराहा, अलकापुरी चोराहा, शाक्षी पेट्रोल पंप, होते हुए विधायक सभागृह बडबड पहुचकर रावण दहन कार्यक्रम मे भाग लेंगे। 

मार्ग डायवर्जन एवं वाहन पार्किंग व्यवस्थाः –

1. रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान शंपूर्ण शहर मे भारी वाहनो का प्रवेश पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। 

2. रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दोरान यात्रा रुट पर समस्त प्रकार के दो पहिया/चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। 

3.पोलोग्राउण्ड के बाहर दिवाकर आटो पार्ट्स के सामने एवं कांवेण्ट चोराहा बगीचे के पास समस्त दो पहिया वाहनो को पार्क किये जावेंगे।

4. पोलोग्राउण्ड विजयादशमी (रावण दहन) में शामिल होने वाली भीड को देखते हुए दो बत्ती चोराहा-घोडा चोराहा से छत्रिपुल कि ओर एवं छत्रिपुल से घोडा चोराह- दोबत्ती की ओर तथा कांवेण्ट तिराहे से पोलोग्रउण्ड जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

5. बडबड सभागृह विजयादशमी (रावण दहन) में शामिल होने वाली भीड को देखते हुए बडबड सभागृह के बाहर समस्त दो पहिया वाहन पार्क किये जा सकेंगे।

रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …