रतलाम जिले में किसानों को अभी तक 58 हजार 665 मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता, कोई कमी नहीं बुधवार को 700 मेट्रिक टन यूरिया का रेक आया, गुरुवार को 1300 मेट्रिक टन का रेक मिलेगा, दूध, घी, मावा, नमकीन तथा मिर्च पाउडर के नमूने जांच हेतु लिए गए, टीबी के 2 मरीजो को फ़ूड बास्केट प्रदान कर पोषण सहायता दी गई,

रतलाम,

24 नवंबर 2022,

रबी मौसम में रतलाम जिले के किसानों के लिए शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की पुख्ता व्यवस्था की गई है। जिले में खाद की कोई कमी नहीं है, अभी वर्तमान में 16 हजार 255 मेट्रिक टन का स्टॉक उपलब्ध है। यूरिया की उपलब्धता अभी 3200 मेट्रिक टन है जबकि 22059 मेट्रिक टन यूरिया अब तक वितरित किया जा चुका है। जिल्ो में सभी प्रकार के उर्वरकों की 58 हजार 665 मेट्रिक टन मात्रा अब तक वितरित की जा चुकी है। इनमें सहकारी समितियों के माध्यम से 30 हजार 680 मेट्रिक टन तथा प्राइवेट दुकानदारों के माध्यम से 27 हजार 985 मेट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किसानों को किया गयाहै। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में किसानों के लिए उर्वरकों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित की गई है वहां किसान को परेशानी नहीं हो, इसके लिए सहकारी संस्थाओं के अलावा नगद उर्वरक वितरण केंद्र भी खोले गए हैं। प्राइवेट दुकानों पर कृषि विभाग के अधिकारी तैनात किए गए हैं जो उर्वरक विक्रय की मानिटरिंग कर रहे हैं। कालाबाजारी पर कडी नजर रखी जा रही है। उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि किसान उर्वरकों के लिए अनावश्यक परेशान नहीं हो। रतलाम जिले के किसानों के लिए धौंसवास रेलवे रेक पाईंट पर बुधवार को 700 मेट्रिक टन यूरिया का रेक प्राप्त हुआ। गुरुवार को भी 1300 मेट्रिक टन यूरिया का रेक मिलेगा। चौरसिया ने बताया कि रतलाम के नजदीक दिलीप नगर उर्वरक विक्रय केन्द्र पर अब तक 802 मेट्रिक टन तथा विरियाखेडी में 371 मेट्रिक टन यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया जा चुका है। दिलीप नगर में यूरिया प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या 794 है। विरियाखेडी में यूरिया प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या 676 है।

रतलाम,

24 नवंबर 2022,

नापतोल विभाग, खाद्य एवम औषधी प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच करते हुए दूध, घी, मावा, नमकीन तथा मिर्च पावडर के नमूने जांच हेतु लेते हुए कार्यवाही की गई ताकि आमजन को शुद्ध एवम् गुणवात्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवम् प्रीति मंडोरिया द्वारा कार्यवाही करते हुए सैलाना रोड की ओर से रतलाम की ओर आ रहे चारपहिया दूध वाहन को रोककर मालिक मुकेश सूर्यवंशी से गाय के दूध का नमूना लिया तथा डालू मोदी बाजार स्थित गोकुल डेयरी से खुले घी का नमूना लिया। उसके बाद टीम ग्राम प्रीतमनगर में पहुंचकर मावा निर्माण करने वाले शिवशक्ति मावा भट्टी से मावे का नमूना लिया। ग्राम बिलपाक पहुंचकर सेव निर्माण करने वाली फर्म पंडित के नमकीन के यहाँ  सेव एवम सेव की मिर्च पाउडर का नमूना लिया। साथ ही सेव की मिर्च पाउडर में मिलावट की शंका पर 19 हजार 600 रूपए की 98 किलोग्राम सेव मिर्च पाउडर जप्त की गई। सभी लिए गए नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परिक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से जांच रिपोर्ट आने पर नियमनुसार कार्यवाही की जायेगी। नापतोल विभाग के सहायक नियंत्रक नसीम खान ने शक्ति सिंह जादव मावा भंडार, बालाजी किराना स्टोर्स पोस्ट प्रीतम नगर पर असत्यापित कांटा पाए जाने पर अधिनियम 24/33 के अंतर्गत कार्रवाई कर प्रकरण पंजीबद्ध किया। इसके बाद दल पंडितजी के नमकीन ग्राम बिलपांक पहुंचा यहां पर निर्मित कर पैकिंग किए जा रहे नमकीन पैकेटों पर आवश्यक घोषणाऐं अंकित नहीं होने पर विधिक माप विज्ञान पैकेज में रखी वस्तुएं नियम 6 एवं 27 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए एवं असत्यापित तोल कांटे पाए जाने पर अधिनियम 24/33 के अंतर्गत कार्रवाई की गई एवं संस्था पर नाथूलाल हीरालाल सुरेका बेसन 30 किलो बोरी पाई गई जिस पर नियमानुसार घोषणाएं अंकित नहीं होने पर पैकेज में रखी वस्तु है नियम 2011 के नियम 6, 27 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

रतलाम,

24 नवंबर 2022,

नगर निगम में टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. प्रभाकर ननावरे के मार्गदर्शन में महापौर प्रहलाद पटेलनिगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा द्वारा जिला क्षय अधिकारी डॉ. अभिषेक अरोरा की उपस्थिति में नि-क्षय मित्र बनकर  टीबी के मरीजो को फ़ूड बास्केट प्रदान कर पोषण सहायता दी गई एवम  शहर को टीबी मुक्त बनाने हेतु शहर के समस्त नागरिकोंजनप्रतिनिधियोंव्यापारियोंसमाजसेवियोंसे नि-क्षय मित्र बनकर पोषण सहायता प्रदान करने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर जिला क्षय केंद्र से मोरिस अन्थोनी (डीपीसी),  पुष्करराज शर्मा (एसटीएस), देवेंद्रसिंह तोमर(टीबीएचवी), अनिल तलोदीया, अशोक  लबाना एवम निगम कर्मी उपस्थित रहे। 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …