गुरुवार को 701 मेट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया गया, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद गुमान सिंह डामोर ने बाजना शासकीय महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण कियावित्तीय अनियमितता पर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच तथा सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया,

रतलाम,

25 नवंबर 2022,

रतलाम जिले में यूरिया सहित समस्त उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। गुरुवार को जिले में किसानों को 701 मेट्रिक टन यूरिया वितरित किया गया। इसमें निजी क्षेत्र से 241 मेट्रिक टन तथा सहकारिता क्षेत्र से 460 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण गुरुवार को हुआ। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में किसानों को उर्वरक उपलब्धता की सहज आसान व्यवस्था की गई है। उर्वरक निर्माता नेशनल फर्टिलाइजर्स की एक रेक 23 नवंबर को धोंसवास रेक पॉइंट पर प्राप्त हुई जिससे जिले को 688 मेट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। 24 नवंबर गुरुवार को जिले में कुल 1075 मेट्रिक टन उर्वरकों का वितरण किसानों को किया गया। इनमें 701 मेट्रिक टन यूरिया के अलावा 147 मेट्रिक टन डीएपी, 41 मेट्रिक टन पोटाश, 77 मेट्रिक टन एनपीके तथा 109 मेट्रिक टन एसएसपी का वितरण शामिल है। गुरुवार को भी उर्वरक निर्माता ईफको की एक रेक प्राप्त हुई। जिले में सहकारिता क्षेत्र में 3871 मेट्रिक टन यूरिया तथा निजी क्षेत्र में 1564 मेट्रिक टन यूरिया, इस प्रकार कुल 5435 मेट्रिक टन यूरिया भंडारीत है। उर्वरक निरीक्षकों को सतत भ्रमण करने के निर्देश दिए गए हैं। नगद विक्रय केंद्रों पर भीड़ नहीं होने पाए, इसकी व्यवस्था की गई है।

रतलाम,

25 नवंबर 2022,

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव तथा सांसद गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक संगीता चारेल ने गुरुवार को जिले के बाजना में शासकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। 5 करोड़ 46 लाख 17 हजार रुपए लागत के महाविद्यालय भवन लोकार्पण अवसर पर प्रदीप उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि गोविंद डामर, विप्लव जैन, कीर्ति शरण सिंह, प्रशांत अग्रवाल, एसडीएम मनीष जैन, सीईओ जनपद पंचायत अल्फिया खान, तहसीलदार रूपाली जैन आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर वनाधिकार अधिनियम के तहत 222 हितग्राहियों को अधिकार पत्र  भी वितरित किए गए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजातीय समाज के व्यक्तियों को उच्च शिखर पर सम्मान दिया जा रहा है। राज्य में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी जनजातीय समाज के व्यक्तियों को उच्च सम्मान दिलवाया जा रहा है। मंत्री डॉ. यादव ने नवीन शिक्षा नीति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई मातृभाषा हिंदी में भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट दूर से आते हैं तो स्टूडेंट को लाने ले जाने के लिए किराए की बस भी हायर की जा सकती है। सांसद डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र शासन तथा राज्य शासन द्वारा जनजातीय समाज को पक्के मकान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शासन ने कोरोना काल में अच्छा कार्य किया है। नि:शुल्क वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया है, नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रूपए तक के नि:शुल्क उपचार सुविधा मुहैया कराई जा रही है। जनजातीय बच्चों को छात्रवृत्ति, फीस, उच्च शिक्षा इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। डामोर ने टंट्या मामा गौरव यात्रा आयोजन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य में लागू किए गए पेसा एक्ट पर विस्तृत जानकारी सांसद द्वारा दी गई। सांसद प्रतिनिधि गोविंद डामर, पूर्व विधायक संगीता चारेल द्वारा भी संबोधित किया गया।

रतलाम,

25 नवंबर 2022,

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले की जनपद पंचायत बाजना की ग्राम पंचायत घटालिया के पूर्व सरपंच अमरसिंह गरवाल तथा सचिव रणवीर देवड़ा को वित्तीय अनियमितता करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। बताया गया है कि मनरेगा अभिसरण से ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के लिए आंगनवाड़ी भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण राशि 9 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत किया गया था, इसमें महिला बाल विकास विभाग की अंशदान राशि 4 लाख 50 हजार रूपए तथा मनरेगा मद अंतर्गत अनुदान राशि 5 लाख रूपए शामिल थी। आंगनवाड़ी भवन निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच कराई गई। प्रतिवेदन में ग्राम पंचायत के खाते से उक्त कार्य की राशि 3 लाख 98 हजार रूपए आहरित होना पाई गई किंतु कार्य में गति कम होने तथा पहले से ही राशि अग्रिम ठेकेदार को दी जाकर वित्तीय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तथा महिला एवं बाल विकास की राशि का ही उपयोग होना पाया गया। मनरेगा अभिसरण की राशि का उपयोग नहीं किया गया। अतः कार्य में वित्तीय अनियमितता,  लापरवाही, स्वेच्छाचारिता कदाचरण के कारण पूर्व सरपंच सचिव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …