Breaking News

अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ जिला रतलाम प्रदेश अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पंड्या के आह्वान पर चरण सिंह चौधरी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में 16 नौ 2020 को ज्ञापन प्रस्तावित किया गया जिसमें अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ जिला शाखा रतलाम के समस्त शिक्षक साथी उपस्थित हुए,

रतलाम,

अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ जिला रतलाम प्रदेश अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पंड्या के आह्वान पर चरण सिंह चौधरी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में 16 नौ 2020 को ज्ञापन प्रस्तावित किया गया जिसमें अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ जिला शाखा रतलाम के समस्त शिक्षक साथी उपस्थित हुए प्रमुख रूप से नरेंद्र सिंह जाट जिला महासचिव उपाध्यक्ष राम सिंह गुर्जर शांतिलाल बॉस पप्पू सिंह लबाना नारायण निनामा कोषाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार धाम सचिव अनिल कुमार दोहरे सुकलाल सिंगार ब्लॉक अध्यक्ष सैलाना राजेंद्र सिंह राठौड़ पप्पू आमलिया पिपलोदा भागीरथ मालवीय सुरेंद्र सिंह सोलंकी बाजना दयाराम जामुनिया जावरा गोकुल सिंह डोडिया रामनिवास कारपेंटर आलोट देवी चंद डामोर नरसिंह मुनिया रतलाम ग्रामीण कुणाल वर्मा भेरूसिंह मुनिया संगठन सचिव बसंती लाल निनामा आदि समस्त ब्लॉक के 1 जिले के टीम के आम शिक्षकों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर गगनभेदी नारों के साथ ज्ञापन दिया प्रमुख मांगे रोकी गई वेतन वृद्धि का लाभ तत्काल दिया जाए नंबर दो छठे वेतनमान एवं सातवें वेतनमान रखे गए समस्त एरियर का भुगतान किया जावे तीन कर्मचारियों को रो-रो के गए महंगाई भत्ते का लाभ दिया जावे 4 एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जावे अनुकंपा नियुक्ति में बीएड बीएड पात्रता परीक्षा चरण की बाध्यता समाप्त की जावे साथ 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके उच्चतर माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शिक्षकों प्राथमिक शिक्षक की क्रमोन्नति पदों को पदोन्नति का लाभ दिया जावे सात समस्त कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिया जावे 8 राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति शब्द विलोपित कर शिक्षा विभाग में संविलियन किया जावे लो सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्यरत अध्यापक संवर्ग के कर्मचारी सीबीएसई सीबीएसई सीबीएसई के की राशि को संबंधित के खाते में जमा कराएं और 10 शिक्षकों की नियुक्ति दी जाए और 11 शिक्षक संवर्ग को पूर्णा योद्धा घोषित किया जावे घोषित किया जावे इन मांगों के समर्थन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन ज्ञापन दिया गया तहसीलदार पूजा भट्ट इस में उपस्थित शिक्षक गण एवं ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित रहे बद्री लाल चौहान ईश्वर लाल मीणा बालाराम महिला पीरियड दामा बसंत लाल भाटी सुनीता यादव सारिका व्यास ममता व्यास मौसमी अरोड़ा सुनीता ओझा मीना मंडावली मुनिया अनिल दोहरे नारायण निनामा विजय बहादुर चौधरी लालू बोरिया पवन प्रजापति बाल सिंह खरारी बापू राम निनामा शंकरलाल सिंघाड़ दिलीप प्रकाश चंद राठौर सुनील कसेरा लक्ष्मण झूला रामलाल डामोर भरत लाल चौधरी कैलाश डिंडोर चंपालाल परमार गजेंद्र राठौर जगदीश चौधरी भरत दवे प्रेम सिंह दंडोतिया और सिंह दरबार सिसोदिया कैलाश पारगी गौतम जोड़ियां नारायण भवन मुकेश कटारा लक्ष्मण गोधरा से तू मेरा अशोक परमार आशा कपूर इंद्र चौहान विक्रांत उपाध्याय रोड़ी राम प्रजापति शिकारी बालचंद भावर मंगल सिंह कतीजा कार्यक्रम का संचालन देवी देवीलाल पाटीदार जिला प्रवक्ता शरद शिकारी मेरा पुरस्कार आदि उपस्थित आदि उपस्थित रहे,
जिला कलेक्ट्रेट में चरण सिंह चौधरी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया,

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …