Breaking News

अभी GMC रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 पुरुष उम्र 28 वर्ष और उसी परिवार का एक बालक 4 वर्ष, की covid सैंपल रिपोर्ट positive आई है ,

रतलाम 6 जून 2020

अभी GMC रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 पुरुष उम्र 28 वर्ष और उसी परिवार का एक बालक 4 वर्ष, की covid सैंपल रिपोर्ट positive आई है , जो कि पूर्व में बनाए गए कंटेंटमेंट जोन नयापुरा रतलाम में पॉजिटिव आई 23 वर्षीय महिला रोगी के परिवार के सदस्य हैंl
दोनों पॉजिटिव रोगी पहले से ही मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेंटाइन वार्ड में है जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है, रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है l इनके अन्य परिवार के सदस्यों एवं संपर्क में आए हुए लोगों को पूर्व से भी क्वारंटाइन किया गया है आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है, इस प्रकार आज दिनांक तक कुल पॉजिटिव – 53

एक्टिव पोसिटिव – 18

Check Also

किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें कलेक्टर बाथम समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीएम डैशबोर्ड पर रतलाम जिले की रैंकिंग प्रदेश में 5 वें स्थान पर, शिप्रा नदी के दसवा घाट पर श्रमदान किया गया,

🔊 Listen to this रतलाम, 22/Apr/2025 समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर …