Breaking News

इंडिया हाईपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव कार्यक्रम में रतलाम जिला भारत के पांचवे सर्वश्रेष्ठ जिलों में शामिल किया गया, नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्ति के लिए 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नशा मुक्ति अभियान, किसान भाइयों से अपील, जिले की नगर परिषद सैलाना में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण अवलोकन किया गया,

रतलाम,

27 सितंबर 2022,

संयुक्त राष्ट्र द्वारा इंडिया हाईपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार को अवार्ड प्रदान किया गया। इसके लिए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी है। इंडिया हाईपरटेंशन कंट्रोल इनिशिएटिव कार्यक्रम वर्ष 2017 में प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में भारत के सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि वाले तीन जिलों में रतलाम जिला तीसरे स्थान पर रहा जबकि म. प्र. में रतलाम जिला प्रथम स्थान पर है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कार्यक्रम की राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा के दौरान रतलाम जिले का कान्ट्रीब्युशन 32000 पाईंट के साथ 67 प्रतिशत रोगियों का ब्ल्ड प्रेशर नियंत्रित किया जाना पाया गया इस आधार पर रतलाम जिले को गौरव प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश उपाध्याय नेत्र रोग विशेषज्ञ जावरा ने कार्यक्रम की उपलब्धि के लिए अधिकारी कर्मचरियों की सराहना की है। उन्होने बताया कि रतलाम जिले के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एनसीडी क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है। जिले की जावरा एनसीडी को आईसीएमआर द्वारा श्रेष्ठ एमसीडी क्लीनिक के रूप में चिन्हित किया जाकर समस्त प्रकार की आवश्यक काउंसलिंग किया जाना तय किया गया है।  विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर को आयोजित कर जागरूकता गतिविधयां की जाएगी। विश्व ह्दय दिवस की थीम Use Heart to Beat Cardiovascular Disease निर्धारित की गई है। विश्व ह्दय दिवस का उददेश्य तम्बाकू के अस्वस्थ आहार शारीरिक निष्क्रियता , अनियंत्रित वजन , मधुमेह , रक्तचाप , धुम्रपान  जैसे जोखिम कारकों को कम करके ह्दय रोग से होने वाली मृत्यु को 80 प्रतिशत तक कम करना है।  डॉ. प्रकाश उपाध्याय ने अनुरोध किया है कि ह्दय रोगों से बचाव के लिए नमक और शकर का प्रयोग कम करें, तैलीय एवं वसायुक्त पदार्थों का उपयोग कम करें जंकफुड बिल्कुल इस्तेमाल ना करें, धुम्रपान एवं तम्बाकु युक्त पदार्थों का उपयोग बिल्कुल नहीं करें। स्वस्थ जीवन शैली अपनाऐं योग करें , व्यायाम करें एवं शरीरिक श्रम आधारित गतिविधियां करें। रतलाम जिले की रिपोर्ट के आधार पर जिले में कुल 32036 हाईपरटेंशन के मरीजों को उपचार किया जा रहा है। डायबिटीज के 6231 मरीज पंजीकृत हैं। डॉ. प्रकाश उपाध्याय ने 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों से डायबिटीज एवं ब्ल्ड प्रेशर की नियमित जॉच कराने का अनुरोध किया है।

रतलाम,

27 सितंबर 2022,

शीले पदार्थों के सेवन से मुक्ति के लिए आगामी 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक जिले में आयोजित की जाने वाली वित्त कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के तहत नशा मुक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महापौर विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगे। इसके सदस्यों में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, उपसंचालक सामाजिक न्याय सहित कई अन्य अधिकारी सम्मिलित हैं।

रतलाम,

27 सितंबर 2022,

कृषि उपज मंडी समिति सचिव रतलाम द्वारा समस्त कृषक भाइयों को सूचित किया गया है कि विश्वसनीय सूत्रों से मंडी प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति बिना लाइसेंस के गांव घर जाकर किसानों से सीधा संपर्क कर उनको अधिक भाव का लालच देकर सोयाबीनगेहूंचनाप्याजलहसुन आदि खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों को सूचित किया गया कि यदि अपनी कृषि उपज अपने घर से ही विक्रय करना है तो संबंधित व्यक्ति से मंडी के लाइसेंस की जानकारी ली जाए तथा व्यक्ति के बारे में पूर्ण रूप से पूछताछ किए जाने के उपरांत कृषि उपज सोदा पत्रक के माध्यम से ही विक्रय कर उसी दिन नगद भुगतान प्राप्त करें एवं पक्का बिल प्राप्त करने के उपरांत गांव या घर से कृषि उपज विक्रय करना सुनिश्चित करें। अधिक भाव का लोभ लालच देकर खरीदने वाले व्यक्ति की जानकारी मोबाइल नंबर- 9993159764 अमर सिंह गहलोत सहायक उप निरीक्षक मंडी रतलाम को सूचित कर सकते हैं।

रतलाम,

27 सितंबर 2022,

जिले की नगर परिषद सैलाना में 27 सितंबर को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। सैलाना में – कुल 85.92 प्रतिशत मतदान हुआ। इनमें पुरूष- 88.10 प्रतिशत तथा महिला-मतदान 83.82 प्रतिशत रहा। मतदान कार्य निर्विघ्नं तथा निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशीपुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारीनिर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक पीके वर्माएसडीएम मनीष जैन आदि के द्वारा नगर में भ्रमण कर निरीक्षण अवलोकन किए गए मतदान दलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …