जारी आदेशों मैं कहा गया है कि कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रबंधन हेतु पुनरीक्षित दिशानिर्देशों के अनुसार जिले की तहसील पिपलोदा के ग्राम नांद लेटा कंटेनमेंट जोन तथा रतलाम नगर के बोहरा बाखल कंटेनमेंट जोन मैं अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर 3 सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने पर कंटेनमेंट प्लान स्केल् डाउन किया जाता है जोन में बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन जो विशेष रूप से प्रतिबंधित किया गया था वह समाप्त किया जाता है
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा आदेश जारी किए जा कर ग्राम नांद लेटा तथा रतलाम के बोहरा बाखल के कंटेंटमेंट प्लान स्केल डाउन किए गए हैं
दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जारी आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए उक्त क्षेत्रों में कोविड- लक्षण संबंधी स्वास्थ्य सर्वे जारी रहेगा
विशेष ट्रेन से आए मजदूर परिवारों को मास्क वितरित किए गए कलेक्टर ने बच्चे को अपने हाथों से मास्क पहनाया: गुजरात मैं लॉक डाउन में फसे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के मजदूर परिवार रतलाम रेलवे स्टेशन पर उतरे इस दौरान प्रशासन द्वारा स्टेशन परिसर में मजदूर परिवारों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी उपलब्ध करवाए गए कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा स्वयं खड़े रहकर उन व्यक्तियों को मास्क उपलब्ध कराए गए जिनके पास मास्क नहीं थे जब बड़वानी जिले के एक मजदूर अमर सिंह के परिवार के साथ उनके बच्चे वजे सिंह को कलेक्टर ने बगैर मास्क के देखा तो बच्चे की मां से पूछा इसके चेहरे पर मास्क क्यों नहीं है पता चला कि मास्क कहीं गिर गया है तब कलेक्टर ने मास्क मंगा कर अपने हाथों से बालक वजे सिंह को मास्क पहनाया,
विशेष ट्रेन से रतलाम उतरे मजदूर परिवार विशेष बसों से अपने जिलों की ओर रवाना हुए
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा पूरे समय उपस्थित माकूल व्यवस्थाएं करवाई
रतलाम 08 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की पहल पर गुजरात में लॉकडाउन में फंसे देश के विभिन्न जिलों के मजदूर परिवार विशेष ट्रेन से रतलाम एंट्री पॉइंट पर उतरे। 8 मई को रतलाम रेलवे स्टेशन पर मजदूर परिवारों के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में समुचित प्रबंध किए गए थे। कलेक्टर द्वारा पूरे समय रेलवे स्टेशन परिसर पर उपस्थित रहकर मजदूर परिवारों के लिए माकूल व्यवस्थाएं करवाई गई थी, उनके भोजन, पेयजल का प्रबंध किया गया था।
रतलाम से विशेष बसों द्वारा मजदूर परिवार अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए रतलाम रेलवे स्टेशन परिसर में ट्रेन से उतरने पर मजदूर परिवारों का कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा अधिकारियों द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया था। विभिन्न जिलों के 1131 मजदूर परिवार सदस्यों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैनात मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, उनके सामान सेनीटाइज करने हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा समस्त अमले द्वारा सतत प्रबंध किए जा रहे थे। मजदूर परिवारों का सामान बसों पर सुरक्षित रखने के लिए हम्मालो की व्यवस्था भी की गई थी। आगे के लिए बसों में भोजन, पानी तथा बच्चों के लिए बिस्किट भी रखे गए।
प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, खरगोन इत्यादि के रहने वाले मजदूर परिवार सकुशल अपने घर की ओर बसों से रवाना हुए। बड़वानी जिले के 857 व्यक्ति 23 बसों में रवाना किए गए। इसी प्रकार झाबुआ जिले के 158 व्यक्ति 3 बसों में रवाना हुए। अलीराजपुर जिले के 9 व्यक्ति एक बस में सवार होकर रवाना हुए। इसी प्रकार धार जिले के 68 व्यक्ति 2 बसों में, खरगोन तथा खंडवा जिलों के 16 व्यक्ति एक बस में एवं दमोह, सीहोर, भोपाल, शाजापुर के 23 व्यक्ति भी एक बस में अपने घरों की ओर रवाना हुए।
खुशियों की दास्ताँ –
अपने घर पहुंचने की खुशी झलक रही थी चेहरे पर
एक स्वर में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त कर रहे थे
गुजरात के राजकोट से चल कर आई विशेष ट्रेन में वहां विभिन्न स्थानों पर लाकडाउन में फंसे मजदूर परिवार जब रतलाम उतरे तो उनके चेहरे पर खुशी की चमक थी। अपने घर जाने की प्रसन्नता अलग ही दिख रही थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मजदूर परिवारों को अपने घर पहुंचाने के लिए की गई व्यवस्था से सभी मजदूर परिवार बहुत खुश थे। सभी एक स्वर में मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद देते हुए कह रहे थे कि हमारे मामाजी मुख्यमंत्री द्वारा हमें घर पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है, हमें यात्रा में कहीं कोई दिक्कत नहीं आई है।
बड़वानी जिले के हुमानिया ग्राम फुलवारी के अमरसिंह गुजरात के श्रीनाथगढ़ से अपने परिवार सहित अपने घर को लौट रहे थे। बड़वानी जिले के ग्राम बेरदा के शंकरलाल एवं मजदूर महिला जीनूबाई भी अपने गृह ग्राम बड़वानी जिले के खेड़ी की ओर खुशी-खुशी बस में बैठकर रवाना हुए, जीनू अपने पति गोब्लू तथा छोटे से बच्चे के साथ गुजरात से अपने घर की ओर जा रही थी।
एसडीएम राहुल धोटे द्वारा पीएचसी का औचक निरीक्षण,
रतलाम 08 मई 2020/ अनुविभागीय अधिकारी उपखण्ड जावरा एवं शासकीय सिविल अस्पताल जावरा के बीएमओ डा. दीपक पालडिया द्वारा संयुक्त रुप से उपखण्ड जावरा स्थित चारों पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान चारों पीएचसी बर्डियागोयल, ढोढर, बडावदा एवं रिंगनोद के केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार की दवाईयां पाई गई।
बर्डियागोयल एवं बडावदा में रतलाम मेडिकल कालेज के रेजीडेन्ट डाक्टर अपनी सेवाएं देते उपस्थित मिले, उनसे चर्चा में एसडीएम राहुल धोटे को भोजन एवं आवास के सम्बन्ध में संतोष जताते हुए सभी प्रकार के मरीजों का चेकअप करना बताया। रेजीडेन्ट के डाक्टर ने यह स्पष्ट किया कि ना सिर्फ सर्दी, खांसी तथा बुखार के मरीजों की जांच की जाती है बल्कि सभी प्रकार के उपस्थित होने वाले मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है। इसकी पुष्टी धोटे द्वारा वहां भर्ती मरीजों एवं उपस्थित लोगों से करते हुए सम्पूर्ण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान ढोढर में रेसीडेन्ट डाक्टर उपस्थित नहीं थे, उनके सम्बन्ध में ज्ञात हुआ कि उनकी ड्यूटी कालेज द्वारा बदलकर अन्य डाक्टर की ड्यूटी लगाई गई है जो संभवतः कल से कार्य आरम्भ करेंगे। रिंगनोद की व्यवस्था सिविल हास्पीटल जावरा से ही संचालित करते हुए डाक्टर उपलब्ध कराए गए हैं। सभी पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में दवा, रोगियों की देखभाल, भोजन व्यवस्था संतोषजनक पाए जाने पर धोटे ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी को अच्छे कार्य करने पर धन्यवाद दिया तथा उनकी हौंसला आफजाई की।
खुशियों की दास्ताँ –
बैंक सखियां बनी ग्रामीणों का आधार
(वैश्विक महामारी कोरोना में बेंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रही महिला समूह सदस्य)
रतलाम 08 मई 2020/ कोविड के कारण दुनिया के सभी देशों में लोग अपने घरो में बंद है। इन लोगो की जीवन रक्षा के लिए सडको पर कुछ कोरोना योद्धा अपनी सेवाए दे रहे है। इन करोना योद्धाओं में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और सफाईकर्मी ने अपने को अग्रिम पंक्ति में रखा है। इन करोना योद्धाओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली ग्रामीण आजीविका मिशन की बैंक सखियों ने भी अपने आप को लोगो की सेवा में आगे किया है।
जिले में 2000 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने किया है जो अपनी आजीविका में वृद्धि के लिए कार्य करती है। जिलाधीश के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप केरकेटा के निर्देशन में एयरटेल बैंक के सहयोग से 13 महिला समूह सदस्यों को बैंक सखियां बनाई थी जो जिले के बाजना और पिपलोदा विकासखंड में कार्यरत है। यह बैंक सखियां स्वयं सहायता समहू की बहनों/ग्रामीणों को वित्तीय सेवाए प्रदान कर रही है। शासन द्वारा राहत पैकेज की घोषणा की गई जिससे महिलाओ के जनधन के खातो में राशि, पेंशन राशि, किसान सम्मान निधि की राशि राहत के रूप में प्रदान की गई किन्तु ग्रामीण लोकडाउन के कारण बैंक तक नहीं पहुँच पा रहे थे तब बैंक सखिया ने बैंक कियोस्क सेंटर संचालको की तरह घर-घर जाकर महिला को जनधन खाते से 500 तो किसी बुजुर्ग को 1000 रुपये निकासी की गई।
विकासखंड पिपलोदा के ग्राम हतनारा की बैंक सखी हेमलता राजावत में 68 लोगो को 68980 की राशि आहरित करके दी है, वही ग्राम आम्बा की मनीष परिहार बैंक सखी ने 150 लोगो को 15600 रुपए का आहरण करके दिया गया है। विकासखंड बाजना के ग्राम कुन्दनपुर की कल्पना ने 712 लोगो को 927000 रूपए आहरण किए गए है। इस प्रकार जिले में कुल 13 बैंक सखियों के द्वारा वर्तमान तक 6708 हितग्राहियों को राशि रूपए 97 लाख का अहरण कर दिया गया है।
आजीविका मिशन की उक्त 13 बैंक सखिया ग्रामो में ग्रामीणों के घर द्वार पर वित्तीय सेवाए प्रदान कर रही है। बैंक सखियों द्वारा वित्तीय सेवाए प्रदान करते हुए कोरोना से बचने के सभी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। राशि आहरण के समय एक मीटर की दूरी, साबुन से हाथ धोना और सेनेटाईजर का प्रयोग करते है। जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन रतलाम हिमांशु शुक्ला ने अवगत कराया है कि भविष्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राष्ट्रीकृत बैंक से बीसी की आईडी दिलवाकर अधिक वित्तीय सेवाये ग्रामीणों को देने का प्रयास किया जायेगा।
धारा 144 के तहत संशोधित आदेश,
रतलाम 08 मई 2020/ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जमुना भिड़े द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत संशोधित आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि रतलाम नगर निगम सीमा क्षेत्र एवं नगर पालिका जावरा क्षेत्र में बैकरी की दुकानों से होलसेल तथा होम डिलीवरी (कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर) पूर्व में निर्धारित समय सीमा अनुसार अनुमति रहेगी। इसी प्रकार रतलाम जिले के समस्त नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मिष्ठान एवं बेकरी की दुकान में पूर्व में निर्धारित समय में ग्राहकों हेतु खुल सकेंगी।
कंटेंटमेंट प्लान स्केल डाउन
रतलाम 08 मई 2020/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान द्वारा आदेश जारी किए जाकर ग्राम नांदलेटा तथा रतलाम के बोहरा बाखल के कंटेंटमेंट प्लान स्केल डाउन किए गए हैं।
जारी आदेशों में कहा गया है कि कंटेनमेंट क्षेत्र के प्रबंधन हेतु पुनरीक्षित दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले की तहसील पिपलोदा के ग्राम नांदलेटा कंटेनमेंट जोन तथा रतलाम नगर के बोहरा बाखल कंटेनमेंट जोन में अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर 3 सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिलने पर कंटेनमेंट प्लान स्केल डाउन किया जाता है। जोन में बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन जो विशेष रूप से प्रतिबंधित किया गया था, वह समाप्त किया जाता है।
दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जारी आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। उक्त क्षेत्रों में कोविड- लक्षण संबंधी स्वास्थ्य सर्वे जारी रहेगा।
नामली उपमंडी में 11 मई से गेहूं, चने, सोयाबीन की खुली नीलामी प्रारंभ की जाएगी,
रतलाम 08 मई 2020/ जिले की उप मंडी नामली में आगामी 11 मई से गेहूं, चना, सोयाबीन की खुली नीलामी प्रारंभ की जा रही है। इसमें केवल रतलाम तहसील के किसानों को कृषि उपज विक्रय करने की पात्रता रहेगी।
नामली उपमंडी में गेहूं, चने, सोयाबीन की अधिकतम 50 ट्रालियो का घोष विक्रय किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार संख्या में कमी या वृद्धि की जा सकेगी। व्यवस्था के तहत गेहूं, चने, सोयाबीन ट्रालियों-वाहनों में केवल खुले रूप में लाए जाने पर घोष विक्रय किया जाएगा। किसी भी स्थिति में बोरियों में नीलामी नहीं की जाएगी। एक वाहन में एक ही प्रकार की जींस एवं एक ही किसान की कृषि उपज नीलाम होगी। मंडी में कृषि उपज की नीलामी हेतु प्रवेश पाने के लिए किसानों द्वारा मंडी के अधिकृत मोबाइल नंबर पर अपना विवरण दर्ज कराया जाएगा। मंडी द्वारा किसानों को मंडी में उपज लाने के दिनांक से अवगत कराते हुए किसान के मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा। मंडी के अधिकृत मोबाइल नंबर एवं कर्मचारी निर्धारित किए गए हैं इनमें अमन राठौर मोबाइल नंबर 877 035 2219 सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक तथा आशीष कर्णधार मोबाइल नंबर 99778 00563 सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक निर्धारित है।
किसान द्वारा निर्धारित मोबाइल नंबर निर्धारित समय में फोन कर अपना विवरण दर्ज कराया जाएगा। मंडी कर्मचारी द्वारा कृषक का विवरण दर्ज कर उन्हें कृषि उपज मंडी में लाने के दिनांक से अवगत कराया जाएगा तथा कृषक का विवरण पंजीबद्ध किया जाकर तत्काल मैसेज द्वारा भी इसकी सूचना किसान को दी जाएगी। एक दिन में गेहूं, चना, सोयाबीन के लिए अधिकतम 50 किसानों को मंडी प्रांगण में कृषि उपज विक्रय हेतु प्रवेश दिया जाएगा। किसी दिनांक को कृषि उपज निर्धारित सीमा तक कृषकों का पंजीयन होने पर अगली दिनांक के लिए पंजीयन निरंतर जारी रखा जाएगा। किसान निर्धारित दिनांक को ही उपज गेहूं, चना, सोयाबीन ट्रैक्टर ट्राली या अन्य वाहन में मंडी द्वारा दी गई शर्तों के अधीन लाना होगा। कृषि उपज के वाहनों का प्रवेश प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित रहेगा। इसके बाद आने वाले वाहन को मंडी प्रांगण में प्रवेश नहीं मिलेगा। किसान अपने साथ बैंक पासबुक की छाया प्रति, फोटो परिचय पत्र हेतु आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति साथ में अनिवार्य रूप से लाएं। किसान द्वारा मंडी प्रवेश द्वार पर मोबाइल पर प्राप्त मैसेज एवं पहचान पत्र दिखाने पर मंडी कर्मचारी द्वारा प्रवेश पर्ची जारी की जाएगी। एक वाहन पर एक ही कृषक की उपज लाई जाएगी जिसमें अधिकतम दो व्यक्ति जिसमें एक किसान तथा एक वाहन चालक शामिल होगा। शारीरिक रूप से कमजोर बुजुर्ग एवं बच्चों को अपने साथ नहीं लाएं। किसान को अपने मुंह पर मास्क रुमाल अथवा गमछा आदि लगाना अनिवार्य होगा। मंडी में प्रवेश के समय अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोने होंगे। मंडी प्रांगण में नीलामी हेतु निर्धारित स्थान पर ही अपना वाहन कतारबद्ध बंद खड़ा करेंगे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे। शासकीय अवकाश के दिन नीलामी कार्य बंद रहेगा। नीलामी कार्य का समय गेहूं, चना, सोयाबीन फसल के लिए उप मंडी प्रांगण नामली में प्रातः 12:00 से दोपहर 2:30 बजे तक का रहेगा।
कोरोना को हराकर मध्यप्रदेश को मॉडल बनाएं
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेस में निरंतर कमी
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
रतलाम 08 मई 2020/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि सभी मिलकर ऐसे प्रयास करें कि कोरोना को हराकर हम मध्य प्रदेश को भारत में मॉडल बनाएं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसेस में निरंतर कमी आ रही है। अब हमें पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतते हुए इस प्रकार कार्य करना है जिससे हम प्रदेश में कोरोना पर पूर्ण नियंत्रण पा सकें।
मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस डीजीपी विवेक जौहरी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान प्रमुख सचिव संजय शुक्ला आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर रुचिका चौहान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा मेडिकल कॉलेज डिन संजय दीक्षित अपर कलेक्टर जमुना भिड़े सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने मुख्यमंत्री को रतलाम जिले में कोरोना के नेगेटिव पॉजिटिव प्रकरण कोविड- हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या, कंटेनमेंट क्षेत्र, क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की संख्या इत्यादि जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर द्वारा जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं की मात्रा, कृषक भुगतान, परिवहन की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी गई।
आज तीन वार्ड ग्रीन जोन में
भोपाल जिले की समीक्षा में कलेक्टर ने बताया कि भोपाल की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। हमारे 354 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस चले गए हैं। आज 3 वार्ड ग्रीन जोन में बदल गए हैं। धीरे-धीरे पूरा शहर ग्रीन जोन में तब्दील हो जाएगा।
अनावश्यक प्रतिबंध ना लगाएं
मुख्य सचिव श्री बैंस ने निर्देश दिए कि ग्रीन जोन एवं ऑरेंज जोन क्षेत्रों में अनावश्यक प्रतिबंध न लगाए जाएं। हमें अर्थव्यवस्था को पुनर्स्थापित भी करना है।
रात हो या दिन, कहीं भी भीड़ न लगे
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि सभी जिलों में इस बात की पूरी सतर्कता रखी जाए कि चाहे रात हो अथवा दिन कहीं भी लोग इकट्ठे ना हो, कहीं भी भीड़ ना लगे।
जो ठीक हो जाए, उन्हें भी 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाए
एसीएस हेल्थ ने कहा कि जो मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं, उन्हें भी 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखे जाना आवश्यक है। ऐसा न करने पर पुनः संक्रमण का खतरा हो सकता है। घर में क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था यदि नहीं है तो संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जाए।
एमडब्ल्यू के प्रयोग के अच्छे परिणाम
एम्स भोपाल के डायरेक्टर ने बताया कि कोरना के इलाज में माइक्रोबैक्टेरियम डब्लू दवा के प्रयोग के अच्छे परिणाम आए हैं। शीघ्र ही जापान में प्रयोग की जा रही फेवीपायरेविर दवा का भी उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जाए। इसमें राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।
पूरी संवेदना से करें मजदूरों को वापस लाने का कार्य
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि दूसरे प्रदेशों में फंसे हमारे मजदूरों को प्रदेश लाने का काम पूरी संवेदना के साथ किया जाए। उन्हें वापस लौटने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूरों को लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की गई है, परंतु जो स्थान अधिक दूर नहीं है वहां से बसों के माध्यम से भी मजदूरों को लाया जा सकता है।
57 लाख 50 हजार एमटी गेहूं उपार्जित
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के विषय में बताया गया कि प्रदेश में अभी तक 9 लाख 55 हज़ारकिसानों से 57 लाख 50 हजार एमटी गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा जा चुका है। इसमें से 47 लाख एमटी गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है तथा 06 लाख किसानो को 5500 करोड रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है।
18 औद्योगिक इकाइयों को संचालन की अनुमति
रतलाम 08 मई 2020/ कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा शुक्रवार को जिले में 18 औद्योगिक इकाइयों को संचालन की सशर्त अनुमति जारी की गई।
इनमें भोपाल मोटर्स सालाखेडी, आदिनाथ मेन्युफेक्चर्स शिवगढ, तिरुपति इण्डस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, कुसुम प्रोडक्ट औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, मोहम्मद अली वाहिद स्टोन क्रेशर नामली, सुजल इन्टरप्राइजेस कुम्हारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा, निर्मल इन्टरप्राइजेस आईटीसी कम्पाउण्ड औद्योगिक क्षेत्र जावरा, नेशनल पेट्रो केमिकल खाराखेडी, गोकुल इण्डस्ट्रीज दिलीप नगर, वुड क्राफ्ट औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, नीत इण्डस्ट्रीज खाचरौद रोड जावरा, लोटस टायर सालाखेडी, एल.के. काटन ईटावा माताजी, जय गुरुदेव इंटरप्राइजेस स्टोन क्रेशर बडावदा, राजलक्ष्मी होम इण्डस्ट्रीज करमदी रोड रतलाम, सांई प्रोडक्ट दिलीप नगर, विजय ट्यूब्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम तथा एस.पी. इण्डस्ट्रीज दिलीप नगर शामिल हैं।