Breaking News

जिला पंचायत परिसर में प्रारंभ हुआ तिरंगा विक्रय केन्द्र, शासकीय प्रसव केंद्रों पर स्‍तनपान सप्‍ताह मनाया गया, कोविड-19 वैक्सीनेशन बूस्टर डोज़ का महा अभियान 3 अगस्त को आयोजित,

रतलाम,

02/Aug/2022,

हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए जिले में विभिन्न स्तरों पर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस संबंध में जिला पंचायत परिसर में एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई जिसमें जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक हिमांशु शुक्ला, एलडीएम दिलीप सेठिया, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती शर्मा, एसबीएम के जोयल कटारा, वाटरशेड प्रबंधक महेंद्रसिंह, जन अभियान परिषद के रत्नेश विजयवर्गीय, जिला सलाहकार जल जीवन मिशन आनंद व्यास आदि उपस्थित रहे जिले में 2 अगस्त से हर स्तर पर अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के लिये रंगोली प्रतियोगिताएं, प्रभात फेरी, निंबध प्रतियोगिताएं, सायकल रैली, दीवार लेखन, सांस्कृतिक गतिविधियां, रैली, तिरंगा सम्मान शपथ, झंडा संहिता आदि गतिविधियों का केलेण्डर अनुसार चरणबद्व सपादित किया जाकर तिरंगा अभियान को जन अभियान बनाया जावेगा। उपस्थित सभी जनों को तिरंगा सम्मान कि शपथ दिलाई गई बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती विनीता लोढा ने कहा कि तिरंगा फहराना हमारे लिये गर्व की बात है। प्रत्येक नागरिक तक हम पहुंचकर इस अभियान को सफल बनाना है। बैठक में अंकुर अभियान एंव उषा एप के संबंध में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाकर उक्त अभियान में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया तिरंगा विक्रय केन्द्र का शुभारंभ जिला पंचायत परिसर मे महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित आजीविका रूरल मार्ट पर विक्रय केन्द्र का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर एलडीएम सेंट्रल बैंक आफ इंडिया व अन्य अधिकरियों के द्वारा क्रय किया गया। शुभारंभ 500 तिरंगा झंडे का विक्रय किया गया। इस अवसर शासकीय कालेज के प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय स्टाफ द्वारा झंडे क्रय कर गिफ्ट किये जावेंगे.

रतलाम,

02/Aug/2022,

जिले में विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह 1 अगस्‍त से 7 अगस्‍त  के अंतर्गत प्रसूताओं को स्‍तनपान के लाभ बताने के लिए गतिविधियां आयोजित की गई। शासकीय स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रो के  प्रसव केंद्रों पर  प्रात: 10 बजे से 11 बजे के मध्‍य ब्रेस्‍टफीडिंग ऑवर का आयोजन किया गया सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि स्‍तनपान बच्‍चे के लिए पहला टीका होने के साथ अमृत समान है। इससे बच्‍चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है तथा बच्‍चे और माता के मध्‍य अटूट लगाव स्‍थापित होता है। माता के दूध में बच्‍चे के लिए आवश्‍यक समस्‍त प्रकार के पोषक तत्‍व विद्यमान होते है तथा पानी सहित सभी तत्‍वों की पूर्ति के लिए मॉ का पहला गाढा दूध पर्याप्‍त होता है स्‍तनपान गतिविधियों के अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर बताया गया कि शिशु  के जन्‍म के एक घंटे के भीतर स्‍तनपान कराना अनिवार्य है, बच्‍चे के छ: माह का होने तक केवल स्‍तनपान कराना चाहिए, स्‍तनपान के अलावा पानी, चाय, बाहर का दूध, घुट्टी, शहद कुछ भी नहीं देना चाहिए। शिशु जन्‍म के छ: माह बाद पूरक पोषाहार देना प्रारंभ करना चाहिए, इसकी शुरूआत दाल के पानी, चावल का पानी, गाढा दलिया, मसला हुआ केला आदि से करना चाहिए। शिशु के 2 वर्ष का होने तक अथवा जब तक शिशु चाहे स्‍तनपान जारी रखना चाहिए जिले में दस्‍तक अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर दिए जाने वाले परामर्श सत्रों में भी स्‍तनपान संबंधी गतिविधियों की जानकारी एएनएम आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा की गई। जिले के बिलपांक में डॉ. महेन्‍द्रसिंह, उप केंद्र मांगरोल में एएनएम श्रीमती उर्मिला पॉल, पीएचसी बिरमावल में डॉ. मनीष, उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र शिवपुर में सीएचओ भारती रावल, ग्राम सिखेडी में सीएचओ मनोज, ग्राम पंचेड में सीएचओ रीना मोरवाडिया, उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पल्‍दूना में सीएचओ अक्षय कुमार, बीईई ईशरत जहां सैयद, शहरी क्षेत्र रतलाम में शिवनगर में अनिता धोलपुरिया, टीआईटी रोड पर डॉ. संध्‍या बेलसेरे, रावटी में डा. पीयूष मांगरिया तथा एएनएम श्रीमती ज्‍योति राठौड, गायत्री पाटीदार, नरसिंगपाडा में सबीना जेराल, उप केंद्र तंबोलिया ग्राम छावनी में एएनएम जोयसी मसीह, आडापंथ में अभिषेक बैरागी, नमृता नागले ने एनआरसी बाजना, उप स्‍वास्‍थ्‍रू केंद्र उपलाई जावरा में एएनएम ज्‍योति पांचाल, उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भीम ब्‍लॉक आलोट में मंजु भिलाला, जावरा ब्‍लॉक के उप केंद्र पर श्रीमती ईना दास, सैलाना ब्‍लाक के शिवगढ प्रसव केंद्रों पर डॉ. समर खान, जिला चिकित्‍सालय की एनआरसी पर फीडिंग डेमास्‍ट्रेटर द्वारा द्वारा स्‍तनपान संबंधी परामर्श सत्रों का आयोजन किया गया,

 

 

रतलाम,

02/Aug/2022,

रतलाम जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान अंतर्गत 3 अगस्त को जिले में वृहद स्तर पर कोविड-19 बूस्टर डोज़ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ने बताया कि जिले में  महाभियान के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए रतलाम जिले में लगभग 200 से अधिक स्थानों पर वैक्सीनेशन की गतिविधि की जाएगी सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान लगभग 45000 डोज़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  लक्ष्यपूर्ति के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का दल एवं सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । 18 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड-19 का दूसरा डोज़ लगवा कर 6 माह से अधिक समय पूर्ण हो चुका है, ऐसे सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग कोविड-19 का बूस्टर डोज लगवाने के लिए पात्र है। विभाग द्वारा केंद्रों पर कोविशेल्ड एवं को वैक्सीन  दोनों प्रकार के वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध है जिन लोगों ने पहले को कोविशील्ड का टीका लगवाया था उन्हें कोविशेल्ड का ही बूस्टर डोज लगाया जाएगा तथा जिन लोगों से को वैक्सीन का टीका लगवाया था,  उन्हें को वैक्सीन का ही बूस्टर डोज़  लगाया जाएगा । वैक्सीनेशन कराने के लिए हितग्राही को अपने साथ मोबाइल एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक रहेगा,

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …