Breaking News

जोड़ी गाडियों के आगमन/प्रस्थादन समय में परिवर्तन पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

रतलाम,

29/11/2020,

सात जोड़ी गाडियों के आगमन/प्रस्थादन समय में परिवर्तन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाडियों के आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा गाडियो के आगमन/प्रस्थान समय में 01 दिसम्ब/र, 2020 से बदलाव किया जा रहा है। विवरण निम्नानुसार है-
1). ट्रेन सं. 02919/02920 डॉ अम्बे डकर नगर श्रीमाता वैष्णोबदेवी कटड़ा डॉ अम्बेेडकर नगर सुपरफास्टह विशेष त्रिसाप्तागहिक एक्स प्रेस- ट्रेन सं. 02919 डॉ. अम्बेडडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोर देवी कटड़ा विशेष ट्रेन बुधवार, 2 दिसम्बरर, 2020 से डॉ. अम्बेपडकर नगर से 11.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय इंदौर (12.05/12.15), देवास (12.51/12.53), उज्जैन (13.45/14.00), मक्सी (14.35/14.36), बेरछा (14.51/14.53), अकोदिया (15.19/15.20), शुजालपुर (15.32/15.34), कालापीपल (15.47/15.48) और सीहोर (16.10/16.11) होगा। यह ट्रेन 17.10 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02920 श्रीमाता वैष्णो. देवी कटड़ा -डॉ. अम्बेजडकर नगर विशेष ट्रेन शुक्रवार, 4 दिसम्ब4र, 2020 से श्रीमाता वैष्णोर देवी कटड़ा से 08.35 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय सीहोर (08.38/08.39), कालापीपल (09.05/09.06), शुजालपुर (09.18/09.20), अकोदिया (09.33/09.34), बेरछा (10.00/10.02), मक्सी (10.29/10.30), उज्जैन (11.20/11.35), देवास (12.30/12.32) और इंदौर (13.40/13.50) रहेगा। यह ट्रेन डॉ. अम्बे डकर नगर 14.30 पहुँचेगी।
2). ट्रेन सं. 02941/02942 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल सुपरफास्ट1 विशेष (साप्ता हिक)
ट्रेन सं. 02941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल विशेष ट्रेन मंगलवार, 1 दिसम्ब.र, 2020 से भावनगर टर्मिनस से 17.35 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय दाहोद (03.12 / 03.14 आरंभिक स्टेिशन से गाड़ी चलने के अगले दिन) और रतलाम (05.15 / 05.25) होगा। यह ट्रेन 10.05 बजे आसनसोल पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02942 आसनसोल-भावनगर टर्मिनस विशेष ट्रेन गुरुवार, 3 दिसम्ब3र, 2020 से आसनसोल से 19.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय रतलाम (22.25 / 22.35 आरंभिक स्टेवशन से गाड़ी प्रस्थाहन के दूसरे दिन), दाहोद (23.59 / 00.01) रहेगा। यह ट्रेन भावनगर टर्मिनस 10.30 बजे पहुँचेगी।
3). ट्रेन सं. 02291/02292 इंदौर-जबलपुर विशेष (प्रतिदिन)
ट्रेन सं. 02291 इंदौर-जबलपुर विशेष ट्रेन 2 दिसम्बिर, 2020 से इंदौर से 19.30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय देवास (19.56 / 19.58), मक्सी (20.48 / 20.50) और बेरछा (21.06) / 21.07) होगा। यह ट्रेन आरंभिक स्टेटशन से गाड़ी चलने के दूसरे दिन 05.40 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02292 जबलपुर-इंदौर विशेष ट्रेन 1 दिसम्बलर, 2020 से जबलपुर से 23.30 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बेरछा (07.30 / 07.31 आरंभिक स्टेनशन गाड़ी प्रस्था न के दूसरे दिन), मक्सी (08.00 / 08.02) और देवास (08.32 / 08.34) रहेगा। यह ट्रेन इंदौर 09.35 बजे पहुँचेगी।
4). ट्रेन सं. 01463/01464 सोमनाथ-जबलपुर विशेष (सप्तासह में 5 दिन)
ट्रेन सं. 01463 सोमनाथ-जबलपुर विशेष ट्रेन 3 दिसम्ब्र, 2020 से सोमनाथ से 09.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय दाहोद (22.23 / 22.25), मेघनगर (22.49 / 22.51), रतलाम (00.40 / 00.45), खाचरोद (01.09/ 01.11), नागदा (01.37 / 01.40), उज्जैन (02.50 / 03.00), शुजालपुर (04.46 / 04.48) और सीहोर (05.27 / 05.29) होगा। यह ट्रेन 13.25 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01464 जबलपुर-सोमनाथ विशेष ट्रेन 1 दिसम्ब्र, 2020 से जबलपुर से 14.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय सीहोर (20.56 / 20.58), शुजालपुर (21.42 / 21.44), उज्जैन (23.55 / 00.05), नागदा (01.00 / 01.05), खाचरोद (01.15 /01.17)), रतलाम (01.45 / 01.55), मेघनगर (02.56 / 02.58), दाहोद (03.22 / 03.24) रहेगा। यह ट्रेन सोमनाथ 17.55 बजे पहुँचेगी।
5). ट्रेन सं. 01465/01466 सोमनाथ-जबलपुर विशेष (द्वि-साप्तानहिक)
ट्रेन सं. 01465 सोमनाथ-जबलपुर विशेष ट्रेन 5 दिसम्ब.र, 2020 से सोमवार एवं शनिवार को सोमनाथ से 09.55 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय दाहोद (22.23 / 22.25), मेघनगर (22.29 / 22.51), रतलाम (00.40 / 00.45), खाचरोद (01.09/ 01.11), नागदा (01.37 / 01.40), उज्जैन (02.50 / 03.00), शुजालपुर (04.46 / 04.48) और सीहोर (05.27 / 05.29) होगा। यह ट्रेन 16.25 बजे जबलपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01466 जबलपुर-सोमनाथ विशेष ट्रेन 4 दिसम्ब र, 2020 से सोमवार एवं शुक्रवार को जबलपुर से 14.00 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय सीहोर (20.56 / 20.58), शुजालपुर (21.42 / 21.44), उज्जैन (23.55 / 00.05), नागदा (01.00 / 01.05), खाचरोद (01.15 (01.17)), रतलाम (01.45 / 01.55), मेघनगर (02.56 / 02.58), दाहोद (03.22 / 03.24), रहेगा। यह ट्रेन सोमनाथ 17.55 बजे पहुँचेगी।
6). ट्रेन सं. 02125/02126 रतलाम-भिंड विशेष (त्रि-साप्ता.हिक)
ट्रेन सं. 02125 रतलाम-भिंड विशेष ट्रेन 1 दिसम्बवर, 2020 से रतलाम से 17.25 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बड़नगर (17.53 / 17.55), फतेहाबाद (18.21 / 18.23), इंदौर (19.25 / 19.50), देवास (20.28 / 20.30), उज्जैन (21.40 / 21.55) और मक्सी (23.18 / 23.20) होगा। यह ट्रेन 09.50 बजे भिंड पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 02126 भिंड-रतलाम विशेष ट्रेन 2 दिसम्ब.र, 2020 से भिंड से 17.20 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय मक्सी (04.15 / 04.17), उज्जैन (05.02 / 05.17), देवास (05.53 / 05.55), इंदौर (07.00 / 07.25), फतेहाबाद (08.06 / 08.08) और बड़नगर (08.48 / 08.50) रहेगा। यह ट्रेन रतलाम 10.00 बजे पहुँचेगी।
7). ट्रेन सं. 01125/01126 रतलाम-ग्वा8लियर विशेष (सप्तातह में 4 दिन)
ट्रेन सं. 01125 रतलाम-ग्वा लियर विशेष ट्रेन 2 दिसम्बटर, 2020 से रतलाम से 17.25 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय बड़नगर (17.53 / 17.55), फतेहाबाद (18.21 / 18.23), इंदौर (19.25 / 19.50), देवास (20.28 / 20.30), उज्जैन (21.40 / 21.55) और मक्सी (23.18 / 23.20) होगा। यह ट्रेन 07.47 बजे ग्वादलियर पहुँचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन सं. 01126 ग्वाइलियर-रतलाम विशेष ट्रेन 1 दिसम्ब1र, 2020 से ग्वािलियर से 19.50 बजे रवाना होगी। इस ट्रेन के मार्ग में आने वाले पश्चिम रेलवे के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का संशोधित समय मक्सी (04.15 / 04.17), उज्जैन (05.02 / 05.17), देवास (05.53 / 05.55), इंदौर (07.00 / 07.25), फतेहाबाद (08.06 / 08.08) और बड़नगर (08.48 / 08.50) रहेगा। यह ट्रेन रतलाम 10.00 बजे पहुँचेगी।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …