Breaking News

ढिलाई बरतने पर कार्तिकेयन कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध एक लाख रुपए पेनल्टी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के संबंध में अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए, मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत जिले से 4 लाडली लक्ष्मी बालिकाएं वाघा बॉर्डर जाएंगी, आबकारी विभाग द्वारा 1 लाख रूपए से अधिक की मदिरा एवं महुआ लहान जब्त,

रतलाम,

02/Arp/2022,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रविवार को सिविक सेंटर सभागृह में नगर निगम द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कार्यों में देरी, समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने पर ठेकेदारों को फटकार लगाई। हद से भी ज्यादा ढिलाई बरतने पर ठेकेदार अन्नपूर्णा कंस्ट्रक्शन राहुल पाटीदार को 5 वर्षों के लिए ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्तिकेय कंस्ट्रक्शन चंदन ठेकेदार पर 1 लाख रूपए की पेनल्टी लगाई। कलेक्टर द्वारा नगर निगम के इंजीनियर्स द्वारा ढीली-ढाली मॉनिटरिंग पर भी  सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, कार्यपालन यंत्री मोहम्मद हनीफ शेख, सुरेश व्यास तथा ठेकेदार आदि उपस्थित थे बताया गया कि ठेकेदार अन्नपूर्णा कंस्ट्रक्शन  द्वारा सेठजी का बाजार में सीसी रोड, नाली, पेवर ब्लॉक इत्यादि 50 लॉख रुपए लागत के निर्माण कार्यों में अत्याधिक देरी की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि अनावश्यक देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ठेकेदार को 5 वर्षों के लिए ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। यह ठेकेदार मात्र नगर निगम ही नहीं बल्कि अन्य विभागों में भी कार्य नहीं कर पाएगा। इसी प्रकार कार्तिकेय कंस्ट्रक्शन द्वारा भी कार्य नहीं करने पर उसके विरुद्ध 1 लाख रुपये की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए कलेक्टर ने निगमायुक्त को स्पष्ट निर्देश दिए कि ठेकेदार की क्षमता के अनुसार कार्य दिया जाए। यदि वह कार्य नहीं कर पाता है तो शहर का नुकसान होता है। बाजार क्षेत्र में कार्यों में देरी से व्यापारी परेशान होते हैं। समीक्षा में देखने में आया कि कार्तिकेय कंस्ट्रक्शन का टर्नओवर 70 लॉख रुपए का है परंतु उसके पास 2 करोड़ रुपए के कार्य हैं। उसकी क्षमता से ज्यादा कार्य उसको दिए गए हैं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि ठेकेदार द्वारा टेंडर होते ही कार्य शुरू कर देना चाहिए, अनुबंध के चक्कर में अनावश्यक रूप से देरी नहीं की जाए समीक्षा के दौरान ठेकेदार द्वारा बताया गया कि शहर में सड़क निर्माण के दौरान ट्रैफिक संबंधी समस्या आने से उसके कार्य में देरी हुई है। इस पर कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री सुरेश व्यास के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा गया कि उनको नियोजित ढंग से कार्य करना आना चाहिए। यदि ट्रैफिक की समस्या है तो ट्रैफिक डीएसपी के साथ समन्वय रखकर नियोजित ढंग से योजना तैयार की जाना चाहिए। जरूरत पड़ने पर रात्रि में भी कार्य किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने ठेकेदारों को स्पष्ट कहा कि वे अपनी क्षमता अनुसार ही काम का ठेका ले। कार्तिकेय कंस्ट्रक्शन कहा कि जब आपके द्वारा अधिक कार्य कर पाना संभव नहीं है तो ठेका क्यों लिया है। इस दौरान कलेक्टर द्वारा जीतश्री एंड छाजेड़ कंस्ट्रक्शन द्वारा अच्छा कार्य किए जाने पर उसकी सराहना भी की गई कलेक्टर ने सभी इंजीनियर को भी निर्देशित किया कि लापरवाही बंद करें। समय सीमा में काम पूर्ण करने का ख्याल रखें। इसके साथ ही ठेकेदारों द्वारा कंस्ट्रक्शन सामग्री की बढ़ती कीमतों का ध्यान आकर्षित करने पर कलेक्टर द्वारा निगमायुक्त को एस्टीमेट पुनरीक्षित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने स्वच्छता अभियान की भी समीक्षा की। नागरिक फीडबैक के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा शहर में पेयजल व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए निगमायुक्त सोमनाथ झरिया द्वारा कार्य प्रगति की जानकारी में बताया गया कि सुयोग परिसर में पीएमवाय बिल्डिंग मुखर्जी नगर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार पद्मश्री बार सैलाना रोड से कस्तूरबा नगर गली नंबर 6 तक सीसी निर्माण और यू शेप ड्रेन निर्माण पूरा कर लिया गया है। अन्य पूर्ण कार्यों में मॉर्निंग स्टार स्कूल से टैंकर रोड तक सीसी सड़क, रॉकेट लॉन्ड्री से आरोग्य हनुमान मंदिर तक सीसी सड़क निर्माण, इंद्रलोक नगर मेन रोड पर डामरीकरण, डोंगरे नगर पानी की टंकी के पास सीसी और यू शेप ड्रेन निर्माण, अंबे माता चौक से राधा कृष्ण मंदिर होते हुए साईं बिल्डिंग तक डामरीकरण सड़क निर्माण तथा चांदमारी से रेलवे हॉस्पिटल तक डामरीकरण कार्य शामिल है,

रतलाम,

02/Arp/2022,

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिड़े ने नगर निगम आयुक्त के अलावा सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। आवेदकों से आवेदन प्राप्त किए जाएं, योजना अंतर्गत जिला तथा निकाय स्तरीय समितियों का गठन किया जाना है। योजना में आयोजित होने वाले विवाह कार्यक्रमों के तहत वधु को प्रदान की जाने वाली सामग्री का निर्धारण कर ले। सामग्री की दरों तथा विक्रेताओं का निर्धारण भंडार क्रय नियम अनुसार करके जिला स्तर की क्रय समिति से अनुमति ली जाना सुनिश्चित करें। संपूर्ण कार्रवाई विवाह पोर्टल के माध्यम से की जाना है जिसमें प्रत्येक आवेदन पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा,

रतलाम,

02/Arp/2022,

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम के तहत 2 मई से 7 मई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से लाडली लक्ष्मी योजना की चयनित बालिकाएं अंतरराष्ट्रीय सीमा वाघा हुसैनीवाला पंजाब के भ्रमण पर जाएंगी। जिले से भी 4 लाडली लक्ष्मी बालिकाएं उक्त भ्रमण के लिए चयनित की गई है, चारों बालिकाएं रतलाम शहर की है जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा ने बताया कि जिले की चयनित बालिकाओं में खुशी साहू, रीना चोपड़ा, रितिका जाधव तथा सुहानी सम्मिलित है। चारों बालिकाएं रतलाम शहर की हैं। बालिकाओं का भ्रमण दल आगामी 2 मई को दोपहर 3:30 बजे भोपाल से अमृतसर दादर एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होगा तथा 7 मई को उसी ट्रेन से वापस भोपाल सुबह 9:20 बजे लौटेगा,

 

रतलाम,

02/Arp/2022,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन अभियान संचालित किया जा रहा है 30 अप्रैल को रतलाम सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन में और मंडल प्रभारी सैलाना आर.सी. बारोड, एवम् नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल. मांडरे के नेतृत्व में अवैध मदिरा संग्रहण, विक्रय और उत्पादन के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत अभियान के तहत वृत सैलाना में महावीर पिता लक्ष्मण सिंह राठौर निवासी शिवगढ़ के कब्जे से 15 नग बीयर, जीवन पिता रामजी खराड़ी के कब्जे से  18 नग बीयर, गंगा पत्नी थावर निवासी कोटड़ा के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 200 किलो महुआ लहान, प्रभु पिता मंगु राणा निवासी अंबाकुई के कब्जे से 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम 400 किलो महुआ लाहान, मंजू पत्नी देवासिंह भाभर के कब्जे से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 200 किलो महुआ लहान, ग्राम कोटड़ा में सकरावदा रोड तालाब  के पास 800 किलो महुआ लाहान, ग्राम अंबाकुई में तालाब के पास 600 किलो महुआ लहान जब्त कर वृत्त सैलाना प्रभारी मीनाक्षी रेवाले द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 07  प्रकरण में कुल 21.45 लीटर माल्ट, 42 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवम् 2400 किलो लहान जब्त किया गया। जब्त की गई मदिरा एवम् महुआ लहन का अनुमानित मूल्य 1 लाख 32 हजार है आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अशोक दवे, चेतन वेद, पुष्पराजसिंह चौहान, के.के. पड़रिया, आबकारी मुख्य आरक्षक ओमप्रकाश सावरिया ,आरक्षक रामचरण पंवार, संतोष नेका, भगवती सोलंकी, भावना खोड़े, ममता निनामा, विक्टोरिया बोरासी, दिनेश खारोल, पंकज पोरवाल का विशेष योगदान रहा,

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …