Breaking News

त्रि- स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन खंड जावरा के दिनांक 08/07/2022 को सम्पन्न कराने हेतू मतदान दल केंद्र पर पहुचे,

रतलाम,

07/जुलाई/2022,

जावरा अनुविभागिय अधिकारी राजस्व जावरा तहसिलदार व रिटर्निंग आफिसर (पंचायत निर्वाचन) के नेतृत्व एव मार्गदर्शन मे आज दिनांक 07/07/2022 को सम्पन्न करवाये जाने हेतू शासकीय भगत सिंह महाविधालय जावरा प्रांगण मे सामग्री वितरण कुल 68 ग्राम पंचायत के 215 मतदान केंद्रो पर जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच व पंच के चुनाव कुल 38 रुट पर 40 बसो द्वारा मतदान दलो को 21 सेक्टर प्रभारी के नेतृत्व मे मतदान सामाग्री मतदान दलो उनके स्थान पर उपलब्ध करवायी ! जिसे मतदान दलो मे नोयोजीत अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा अत्याधिक सराहा गया ! सभी 38 रुट परपर 40 वाहनो से प्रभारी के द्वारा मतदान केंद्र पर सकुशल पहुचाया गए ! आदर्श मतदान केंद्र निमन, झालवा, सादाखेडी, पीरहिंगोरिया, मोयाखेडा, लसुडिया जंगली पर मतदान दलो मे नियोजित अधिकारी / कर्मचारीयो का स्वागत पुष्पमालाओ से किया गया ! सभी केंद्रो पर मतदान की सम्पुर्ण तैयारी कर ली गई है ! मतदान सामाग्री वितरण के दौरान विनीता लोढा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम उपस्थित रही तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदाय किया !सभी चुनाव मे संलग्न अधिकारीयो का महत्वपुर्ण योगदान रहा !

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …