दमोह,
16/मार्च/2021,
समीर खान ब्यूरो रिपोर्ट,
दमोह में कल रेत डंपर यूनियन के द्वारा एकत्रित होकर दमोह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने जमकर प्रदर्शनबाजी करते हुए, राहुल तेरी तानाशाही नहीं चलेगी- नहीं चलेगी, राहुल सिंह मुर्दाबाद -मुर्दाबाद, जिला प्रशासन हाय -हाय के जमकर नारे लगाए,जिसके बाद रेत डम्फर यूनियन ने ज्ञापन सौपा, तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या, दरअशल, इन दिनों जिले में मूसा कंस्ट्रक्शन नाम का एक समूह बेहद सक्रिय है,जो रेत के नाम की अवैध रॉयल्टी की वसूली करता है, हालांकि रॉयल्टी पक्की नहीं दी जाती, इसके पूर्व में भी जिले के कई रेत ठेकेदारों के द्वारा जिला कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच कर कार्यवाही की मांग रखी है, मगर जिला प्रशासन तथा जिला पुलिस अपने वचनों पर अड़ी हुई है,और ना ही मामले में जांच करती है,तथा ना ही कार्यवाही करती है, जो कहीं ना कहीं चिंता का विषय बना हुआ है, वहीं आज जब पानी सर से ऊपर हो गुजरा तो सभी रेत डंपर यूनियन वालों ने एकजुट होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की,तथा मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की, इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे