नीमच,
30/08/2022,
डोल ग्यारस गणेश चतुर्थी अनंत चतुरदेशी आदि को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया इस डी ओ पी यशस्वी शिंदे तहसीलदार बी के मकवाना कनिष्ट यंत्री वी के मंडल रामपुरा थाना प्रभारी गजेंद्र चौहान मंचासीन रहे इस अवसर पर रामपुरा नगर के गणमान्य नागरिक धर्म प्रमुख समाज प्रमुख गणेश उत्सव समिति के प्रमुख सामाजिक प्रमुख अखाड़ा समितियों आदि की व्यवस्थाओं विसर्जन एवं पंडाल विद्युत साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर सभी गणमान्य नागरिकों के बीच विचार-विमर्श किया गया साथ ही रामपुरा नगर हमेशा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है एवं आगे भी इसी प्रकार सभी त्योहार धार्मिक मेलजोल एवं सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने को लेकर शांति से मीटिंग की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अंजुमन इस्लाम कमेटी आदर्श हिंदू सेवा समिति महाकाल उत्सव समिति पत्रकार बंधु एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ,
नीमच,
30/08/2022,
मनासा सरकारी चावल कालाबाजारी में बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर व्यापारी द्वारा पिपलिया मंडी भेजा जा रहा था। शनिवार को पुलिस ने चावल जब्त किया था। टीआई केएल दांगी ने बताया कि सूचना पर टीम ने रूपावास के पास से ट्रैक्टर को रोककर तलाशी ली थी। इसकी ट्रॉली में 43 क्विंटल 80 किलो सरकारी चावल भरा हुआ था। जिसे जब्त कर थाने लाए। खाद्य निरीक्षक विनोद नागोरे पहुंचे। चावल तौल करवाने के बाद सरकारी वेयर हाउस में रखवाया। जांच अधिकारी ने दूसरे दिन भी थाने में प्रतिवेदन पेश नहीं किया। इसमें ड्राइवर विनोद पाटीदार ने बताया था कि व्यापारी विवेक राठौर देवरी खवासा ने चावल भरवाकर पिपलिया मंडी बेचने भेजा था।
नीमच,
30/08/2022,
प्रखंड थाना क्षेत्र गांव बर्ढिया केंट में एक 40 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही बाड़े में रस्सी से बांध कर फांसी लगा दी। मिली जानकारी मुताबिक प्रेम चंद पिता राधेश्याम सिंहार जाति बलाई निवासी बर्ढिया केंट का रात के समय में अपने बाड़े गया । जानवरों के रस्सी से बांध कर चदरे के शेड पर लटक गया। जब जानकारी मिली तो परिजनों के होश उड़ गए । डायल हंड्रेड को सूचना दी लटका हुआ शव नीचे उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया जहां पुलिस ने पंचनामा बनाया शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया । पुलिस मामले में जुटी ओर कारण का कुछ अभी पता नहीं चल पाया। मनासा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया । परिवार में शौक की लहर है ।
नीमच,
30/08/2022,
भादवी बीज पर रामदेव मंदिरों में हुई विशेष-पूजा अर्चना। अहिल्या पुरा से भक्तों ने निकाला जुलूस। रास्तेभर भक्तों ने किया स्वागत।
अंचल में भी हुए आयोजन, खुशहाली, समृद्धि और निरोगी जीवन की कामना की शहर सहित जिलेभर में सोमवार को भादवा बीज मनाई। शहर के अहिल्या पुरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं नगर में मंदिर से भक्तों ने चल समारोह निकाला। क्षेत्र में भ्रमण कर चल समारोह वापस मंदिर पर संपन्न हुआ। इसके बाद पूजा-अर्चना व विशेष महाआरती की गई। बैंड ढोल- ढमाकों के साथ ध्वज लेकर निकले, साथ में दो अखाड़े , वाना पार्टी , डीजे , रथ पर विराजमान रामदेव व विरम देव , बेवाण , आकर्षक झांकियां केंद्र रही । पूरे नगर में जलपान फलियारी , नगर में जगह-जगह समाजसेवी सभी संस्थाओं द्वारा पूरे चल समारोह का स्वागत किया गया । नगर के लोगों में खासा उत्साह देखा भी गया । पुरा नगर जय बाबारी नाम से गूंज उठा । चल समारोह में समिति के सदस्य सफेद कुर्ता व साफा बांधकर चल रहे थे