Breaking News

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ जिला इकाई की बैठक का हुआ आयोजन जिला सहित तहसील स्तर पर पदाधिकारी किये नियुक्त।

श्योपुर,

07/06/2021,

राम स्वरूप गुर्जर की रिपोर्ट,

श्योपुर जिले में प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष डॉ भारत भूषण के सानिध्य में हजारेश्वर उधान श्योपुर में आयोजित हुआ।जहा बैठक का प्रमुख उद्देश्य पत्रकारों के हित के साथ ही संगठन की मजबूती को लेकर रहा,बैठक में उपस्तिथ संगठन के सभी पत्रकारों ने पत्रकारों के हित को लेकर विचार रखे,जहा विचार विमर्श पश्चात सभी की सहमति से पत्रकारों के हित व कल्याण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए,इसी के साथ संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से संगठन में जिला इकाई से लेकर तहसील इकाई का विस्तार किया गया,जहा प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ जिला इकाई श्योपुर में दीपक त्रिपाठी की घोषणा संगठन में उपाध्यक्ष पद पर की गई, वही जिला इकाई में कोषाध्यक्ष के पद पर शिवम गोयल की घोषणा की गई, जिला इकाई में संगठन के कार्यालय मंत्री के पद पर विनय दुबे की घोषणा की गई ,इसी के साथ संगठन के विस्तार के क्रम में श्योपुर जिले की तहसील बड़ोदा से प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ जिला इकाई श्योपुर द्वारा तहसील अध्यक्ष के पद पर राम स्वरूप गुर्जर की घोषणा की गई,वही तहसील उपाध्यक्ष के पद पर जगदीश सोनी की जिला इकाई द्वारा घोषणा की गई वही मौके पर ही उपस्तिथ प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ जिला इकाई के सभी पत्रकार बंधुओ ने फूल माला पहनाकर संगठन के नव निर्वाचित पदाधिकारी दीपक त्रपाठी, शिवम गोयल,विनय दुबे,राम स्वरूप गुर्जर,जगदीश सोनी का स्वागत करते हुए बधाई दी। बैठक में विनोद पाठक,धीरज बालोटिया,विनय दुबे,दीपक त्रिपाठी,शिवम गोयल,कविता जदोन्,राम स्वरूप गुर्जर,जगदीश सोनी,आदि पत्रकारगण उपस्तिथ रहे।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …