Breaking News

बच्चों को कुपोषण से मुक्ति हेतु बेहतर प्रयास कर रही सरकार,

पिपलौदा,

23/Sep/2021,

महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सतत रूप से पात्र हितग्राहियों को मिले इसको लेकर भाजपा सरकार पूरा प्रयास कर रही है ताकि स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए आंगनबाड़ी स्तर पर बेहतर प्रयास किये जा रहे है वही बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ व लाडली लक्ष्मी योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षति हो रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के माध्यम से मॉ एवं बच्चें दोनों स्वस्थ्य हुए हैं। उक्त बात मुख्य अतिथि भाजपा मंडल प्रवक्ता प्रफुल जैन ने जन कल्याण और सूराज के 20 वर्ष के उपलक्ष्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 10 में आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित मातृ शक्तियों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पार्षद संगीता गेहलोत ने की।महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी प्रेमलता माकड़ ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह आयोजन 30 सितंबर तक निरन्तर चलेगा इस दौरान बच्चों का वजन कर उन्हें चिन्हित किया जावेगा नगर को कुपोषण से मुक्त करना ही हमारा लक्ष्य है। तत्पश्चात पर्यवेक्षक प्रेरणा चौहान ने पोषण माह के दौरान आयोजित की जा रही गतिविधियों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष नगर में कुल 21 कुपोषित बच्चे दर्ज थे आज केवल 2 बच्चे ही शेष बचे है ये सभी की मेहनत का ही परिणाम है। अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पंजीकृत बालिकाओं को स्वीकृति पत्र तथा कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चों व उनकी माताओं को पोषण अधिकार सूचना पत्र भी प्रदान किये गए। अतिथियों द्वारा आंगनवाड़ी स्थित वाटिका में पौधारोपण कर पौधों को पानी दिया व टिकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया। इस अवसर पर समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थी। संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग की कंचन तिवारी द्वारा किया गया व आभार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता जाट ने माना,

Check Also

बलाई समाज 15 जून को आयोजित करेगा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं परिचय सम्मेलन

🔊 Listen to this रतलाम। 14/Jun/2025 अखिल भारतीय बंलाई महासंघ द्वारा आगामी 15 जून रविवार …