रतलाम,
11/मार्च/2021,
रतलाम का आद्योगिक क्षेत्र अपने उद्योगों के साथ साथ रतलाम में होने वाले एकमात्र शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम सुर अर्पण में अपनी अमित पहचान बना चुका है, रतलाम में कोरोना काल में धन्वन्तरी की भूमिका निभा चुकी मालवा आक्सीजन एवं इंडस्ट्रियल गैसेस कंपनी ने जहा प्रतिदिन अस्पतालो को 50 आक्सीजन के सिलेंडर निशुल्क प्रदान करे वही रतलाम के कलाप्रेमी जनता के लिए पिछले 37 वर्षो से देश के विभीन्न हिस्सों से शास्त्रीय संगीत के सुर आभूषण को आमंत्रित कर भगवान महादेव को सुर अर्पित करवा रही है , इस वर्ष सुरों की वर्षा ग्वालियर घराने के अन्तर्राष्ट्रीय गायक जबलपुर निवासी श्री विवेक कर्महे अपनी अर्धागिनी सुश्री राशिका कर्महे व संगत में हारमोनियम पर डा. विवेक बनसोड, तबला पर श्री तल्लीन त्रिवेदी गिटार पर श्री आरोही मिश्रा एवं बांसुरी पर श्री राकेश सातानकर रहेंगे | मालवा आक्सीजन के संचालक श्री प्रमोद कुमार व्यास का धर्म व कलाप्रेमी जनता से निवदन है की सुर अर्पण क्रायक्रम में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे , इकाई के संचालक श्री संजय व्यास ने बताया की उद्योग कोरोना से बचाव के लिए प्रमाणित है और उसमे कोरोना से बचाव के नियमो का पालन किया जाता है सभी से निवेदन है की शासकीय मानको एवं नियमो का पालन करें |