Breaking News

महिलाओं को सक्रिय राजनीति लाने के अभियान शुरू,

श्योपुर,

रामस्वरूप गुर्जर ब्यूरो रिपोर्ट श्योपुर,

08 मई 2022

आम आदमी पार्टी जिला इकाई श्योपुर ने आज दिनांक 08.05.2022 दिन रविवार वार्ड नं 20 से महिलाओं को सक्रिय राजनीति में लाने के लिए अभियान प्रारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मती रंजीता देशपांडे द्वारा की गई,बैठक में रंजीता जी ने महिलाओं को संक्रिय आप की राजनीति में आने का आहवान किया,जिससे दिल्ली और पंजाब की तरह मध्यप्रदेश में भी बदलाव हो सके एवं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह तोमर एडवोकेट ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में काम की राजनीति की शुरुआत की है जिसको देखते पंजाब ने आप को प्रचंड बहुमत की सरकार दी है जिसमें महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है आम आदमी पार्टी जल्द ही श्योपुर जिले में महिलाओं का एक बड़ा संगठन खड़ा करेगी,आम आदमी पार्टी की वरिष्ट कार्यकर्ता प्रेम बाई टेगौर के सहयोग से कही महिलाओं ने सदस्यता ली उन मात्र शक्तियों के नाम निम्नलिखित हैं मन्जू बाई, कमलेश बाई दिव्या रेगर माया रेगर पिंकी रेगर,रामसिया बाई,जायदा बानो,शायदा बानो,भरोसी बाई,मंजू सिसोदिया,संतरा बैरवा,निर्मला रेगर, कल्याणी बाई,राजेश बाई,फूलो बाई शान्ति बाई,आशा माझी,तप्पो बाई इत्यादि कार्यक्रम में निम्नलिखित आप नेता मौजूद रहे राजेन्द्र सिंह जादौन, कौशल शर्मा, मुकेश नामदेव, रामसहाय शिवहरे, जूजर हुसैन, पवन अग्रवाल, रामानंद पाराशर, श्याम गौड़,

Check Also

किसानों को नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें कलेक्टर बाथम समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, सीएम डैशबोर्ड पर रतलाम जिले की रैंकिंग प्रदेश में 5 वें स्थान पर, शिप्रा नदी के दसवा घाट पर श्रमदान किया गया,

🔊 Listen to this रतलाम, 22/Apr/2025 समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्टर …