माननीय उमेश कुमार गुप्ता, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के मार्गदर्शन में श्रीमान् साबिर अहमद खान, जिला न्यायाधीश/सचिव एवं सुश्री पूनम तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा ‘दिव्यांगता से सचलता की ओर एक अभियान‘
माननीय उमेश कुमार गुप्ता, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के मार्गदर्शन में श्रीमान् साबिर अहमद खान, जिला न्यायाधीश/सचिव एवं सुश्री पूनम तिवारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा ‘दिव्यांगता से सचलता की ओर एक अभियान‘ अंतर्गत श्री दुर्गेश बौरासी पिता स्व. ओमप्रकाश बौरासी, निवासी सुंदरलाल की चाल, जावरा रोड़ रतलाम को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के सहयोग से भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति, जयपुर से बायाॅ हाथ (कृत्रिम अंग) लगवाया गया है। श्री दुर्गेश का एक दुर्घटना में बायां हाथ कुहनी तक कट गया था। पूर्व में भी श्री दुर्गेश द्वारा कृत्रिम हाथ लगवाया गया था, किंतु वह बहुत भारी था और जल्द ही टूट गया था। बायां हाथ न होने से श्री दुर्गेश को काम करने में परेशानी आ रही थी। श्री दुर्गेश द्वारा श्री विजय शर्मा, पीएलव्ही के माध्यम से कार्यालय में संपर्क किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा कोरोना काल से ही कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण हेतु प्रयास किये जा रहे थे। उस समय ज्यादा ट्रेनें संचालित न होने और रतलाम से जयपुर की दूरी जबलपुर स्थित कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण केंद्र से कम होने के कारण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क किया गया। म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। बायां हाथ लग जाने से अब श्री दुर्गेश अत्यंत खुश है और सामान्य जीवन जीने में उन्हें कोई परेशानी नहीं आ रही है। वह नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 अंतर्गत स्वरोजगार प्राप्त कर अपना सुखद जीवन-यापन कर सकते हंै। इस योजनातंर्गत कार्यालय जिला विधिक विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय रतलाम द्वारा ‘दिव्यांगता से सचलता की ओर‘ योजना संचालित है। इच्छुक हितग्राही कार्यालय में संपर्क कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।