रतलाम,
02/Sep/2022,
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा विभिन्न निरीक्षण कार्रवाइयों में संलग्न निरीक्षकों की एक बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लेते हुए उनकी निरीक्षण कार्रवाइयों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में प्रभावी कार्यवाही नहीं करने, नाम मात्र के नमूने लेने पर खिन्नता व्यक्त करते हुए निरीक्षक कमलेश जमरे से कहा कि आप लोग काम क्यों नहीं करते हो। मिलावट के विरुद्ध प्रभावी ढंग से कार्य क्यों नहीं किया जा रहा है। शासन आपको वेतन देता है, अपने दायित्व के साथ न्याय करें। बैठक में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.एच. चौधरी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक आलोक जैन, उपपंजीयक सहकारिता एस.के. सिंह आदि उपस्थित थे।कलेक्टर ने खाद्य एवं औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिए कि प्रत्येक माह खाद्य सामग्री के नमूने लिए जाएं। बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के विरुद्ध भी बगैर दबाव में आए प्रभावी कार्रवाई करें। सभी प्रकार की खाद्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाएं। कलेक्टर ने समीक्षा में पाया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा उन प्रकरणों को अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है जिनमें सैंपल खराब पाए गए हैं। कलेक्टर ने निरीक्षक जमरे को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। यह भी पाया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रकरण सिविल कोर्ट में भी ठीक से प्रस्तुत नहीं किए जा रहे हैं। निरीक्षकगण जिला न्यायालय में समय पर नहीं पहुंच रहे हैं इससे मजबूती से प्रकरणों को प्रस्तुत नहीं किया जा सका है जिससे कि दोषियों को ढंग से सजा मिल सके,
रतलाम,
02/Sep/2022,
बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर के कार्य की समीक्षा की गई, पाया कि प्रभावी कार्रवाई के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अब तक सिर्फ दो मेडिकल दुकानें मात्र तीन दिवस के लिए निलंबित की गई है। कलेक्टर ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा केमिस्ट दुकानों पर एक्सपायरी वाली दवाओं, नशीले पदार्थों इत्यादि अपराधों के विरुद्ध प्रभावी ढंग से कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसी स्थिति में ड्रग इंस्पेक्टर का कार्य जांच के दायरे में है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गड़बड़ियों की जांच हो, प्रशासन द्वारा प्रभावी ढंग से विभागीय कार्य करवाया जाएगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रत्येक माह पुलिस थाने में कम से कम एक एफआईआर, ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराई जाए,
रतलाम,
02/Sep/2022,
बैठक में कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा नापतोल विभाग की कार्यवाहियों की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से कार्रवाई नहीं की जा रही है। बैठक में निरीक्षक नसीम खान द्वारा संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत नहीं करने पर कलेक्टर द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। निर्देशित किया कि विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सख्त लहजे में कहा कि विभाग के लोग जितना वेतन रहे हैं उस वेतन के साथ न्याय करें, शासन की मंशा अनुसार कार्य करें,
रतलाम,
02/Sep/2022,
बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में जावरा क्षेत्र में ज्यादा संख्या में प्रकरणों के निराकरण की स्थिति लंबित पाए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने क्षेत्र के सहायक आपूर्ति अधिकारी अहिरवार का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जब तक संतुष्टिदायक कार्य नहीं किया जाएगा तब तक वेतन नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी आपूर्ति अधिकारियों तथा निरीक्षकों को निर्देशित किया कि राशन में गड़बड़ियों के मामलों में प्रत्येक माह कम से कम एक एफआईआर पुलिस थाने में दर्ज कराई जाए कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला मुख्यालय पर देखने में आया है पेट्रोल पंपों पर टॉयलेट ठीक ढंग से नहीं है वहां व्यापक गंदगी देखने में आ रही है। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र जारी करें जिसमें शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार महिला तथा पुरुष के लिए पृथक-पृथक टॉयलेट हो, वहां पानी का इंतजाम हो, सफाई हो आदि। कलेक्टर द्वारा पात्रता पर्ची जारी करने की समीक्षा भी की गई। साथ ही कल्याणकारी योजनाओं में संस्थाओं को राशन उपलब्ध कराने की जानकारी प्राप्त की गई। सहकारिता विभाग की समीक्षा में कलेक्टर द्वारा ठीक ढंग से कार्य नहीं पाए जाने पर सभी सहकारिता निरीक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया,
रतलाम,
02/Sep/2022,
इस मानसून सत्र में जिले में वर्षा का औसत पार हो गया है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 918 मिलीमीटर है जबकि इस वर्ष अब तक 990.85 मिलीमीटर अर्थात 39 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि तक जिले में 28 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई थी 01 सितम्बर की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए 24 घंटो के दौरान जिले में औसतन लगभग 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान जावरा में 28 मिलीमीटर, ताल में 3 मिलीमीटर, रतलाम में 17 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई,
रतलाम,
02/Sep/2022,
विगत दिनों आयोजित जल जीवन मिशन की बैठक में विभागीय प्रस्ताव पर प्राप्त सुझावों के आधार पर जिले के शेष सभी 498 ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत सतही स्त्रोत पर आधारित एकल अथवा समूह नल जल योजना के प्रस्ताव तैयार किए जाने का निर्णय जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा लिया गया है उक्त जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी.के. गोगादे ने बताया कि सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायकगण, कलेक्टर आदि की उपस्तिथि में विगत जल जीवन मिशन की बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नल से जल प्रदाय हेतु वर्ष में 8 से 10 माह उपलब्ध पेयजल स्त्रोत वाले गांव की नल जल योजना तथा गुणवत्ता प्रभावित एवं भूजल कमी वाले ग्रामों के लिए सतही स्रोत पर आधारित एकल अथवा समूह नल जल योजना बनाए जाने का प्रस्ताव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रखा गया। विभागीय प्रस्ताव पर सुझाव प्राप्त हुआ कि 8 से 10 माह संभावित क्रियाशील रहने वाली नल जल योजनाओं के स्थान पर जल जीवन के उद्देश्य अनुसार दीर्घकालिक पूरे वर्ष क्रियाशील रहने वाली स्थाई विश्वसनीय जल स्रोत पर आधारित नल जल योजनाएं बनाई जाएं कार्यपालन यंत्री ने अवगत कराया कि शासन से प्राप्त अर्धशासकीय पत्र में उल्लेखित शेष रहे 546 में से 41 गांवों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होकर क्रियान्वयन प्रक्रियाधीन है। साथ ही पूर्व से प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कुछ योजनाओं से 7 और गांव उसी लागत में ही आच्छादित किए जा रहे हैं। इस प्रकार जिले के 1050 गांव में से शेष 498 गांव की नल जल योजनाओं को तैयार किया जाना शेष है बताया गया कि जिले में 1050 गांव में पूर्व से 100 प्रतिशत आच्छादित गांव 39 है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति अनुसार आच्छादित किए जा रहे गांव की संख्या 513 है, इनमें 386 विभाग के तथा 127 जल निगम द्वारा क्रियान्वित किए जाने वाले गांव है। आगे शेष रहे 498 ग्रामों के विवरण में बताया गया कि 8 से 10 माह के संचालन संभावना के मान से तैयार नल जल योजना वाले गांवों की संख्या 299 है। सतही स्त्रोत पर आधारित योजना वाले गांवों की संख्या 199 है बैठक में विभागीय प्रस्ताव पर प्राप्त सुझावों के आधार पर जिले के शेष सभी 498 गांव के लिए सतही स्त्रोत पर आधारित नल जल योजना के प्रस्ताव तैयार किए जाने का निर्णय जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा लिया गया है,
रतलाम,
02/Sep/2022,
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा विभिन्न मदों के निर्माण कार्यों को पूर्ण नहीं करने तथा कार्यों में लापरवाही बरतने पर मनरेगा के 6 सहायक यंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं कलेक्टर द्वारा सांसद निधि, विधायक निधि, जनभागीदारी आदि कार्यों को अपूर्ण रखने, अपने पदीय दायित्वों का समुचित निर्वहन नहीं करने, कार्य में लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठों के आदेश की अवहेलना पर जनपद पंचायत रतलाम के सहायक यंत्री छत्रसाल सिंह, जनपद सैलाना के सहायक यंत्री वी.के. गुप्ता, जनपद पिपलोदा के सहायक यंत्री मुकेश कलमें, जनपद जावरा के सहायक यंत्री अभिषेक पवार, जनपद आलोट के सहायक यंत्री संजीव सोनी तथा जनपद पंचायत बाजना के सहायक यंत्री एन.एस. सिसोदिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं,
रतलाम,
02/Sep/2022,
जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, मदरसों, छात्रावासों पर 13 सितंबर को पेट में होने वाले मिट्टीजनित कृमि को नष्ट करने के लिए एल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी। जिले में 5 लाख 81 हजार 502 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1 वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली तथा 2 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली पीसकर एवं 5 वर्ष से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को 1 गोली चबाकर खिलाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले के न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे की अध्यक्षता एवं आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, डॉक्टर वर्षा कुरील, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा तथा विभाग विकासखंड के बीआरसी, बीईओ, बीएमओ, शहर काज़ी अहमद अली के साथ अंतर्विभागीय समिति की बैठक की गई बैठक के दौरान एविडेंस एक्शन के क्षेत्रीय समन्वयक कपिल यति द्वारा प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया गया कि एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने से मिट्टी जनित कृमि संक्रमण को नष्ट किया जा सकता है इससे बच्चों में अनीमिया ( खून की कमी) को रोका जा सकता है। उनकी पोषण क्षमता का विकास होता है। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है। बच्चों की स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित होने के साथ उनकी शैक्षणिक क्षमता में वृद्धि होती है। 13 सितंबर को अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को 16 सितंबर माप अप दिवस के दिन गोली खिलाकर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाएगी सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने निर्देशित किया कि सभी बच्चों को गोली खिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए स्कूल शिक्षक पालकों को 1 दिन पूर्व इसकी सूचना प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्ले स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को भी गोली खिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। स्वयंसेवी संस्था का सहयोग प्राप्त करें। अभियान का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान पोषण माह 1 से 30 सितंबर के अंतर्गत सभी बच्चों को उचित पोषण संबंधी जागरूकता के लिए संकल्प लिया गया,
रतलाम,
02/Sep/2022,
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी तथा ट्रैफिक डीएसपी राय द्वारा गुरुवार को हिमालय स्कूल तथा नोबल स्कूल की बसों की चेकिंग की गई । इस दौरान मानकों के अनुरूप स्पीड गवर्नर तथा सीसीटीवी कैमरे नहीं होने एवं अन्य कमियां पाए जाने पर 7 बसों की फिटनेस निरस्त की गई। इस दौरान माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत 37 बसें, 5 मैजिक वाहन तथा 4 तूफान वाहन चेक किए गए इसके अलावा परमिट नहीं होने पर एक बस जप्त की गई। साथ ही चार वाहनों पर 34 हजार 400 रूपए की चालानी कार्रवाई भी की गई। बसों की स्पीड का टेस्ट स्वयं जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बस में बैठकर बस ड्राइवर से चलवा कर किया गया। बस की स्पीड लिमिट क्रॉस कर रही थी, इसलिए फिटनेस मौके पर ही निरस्त की गई। इस दौरान सभी ड्राइवरों पर डाक्टरों को नियमों दिशा निर्देशों के बारे में समझाइश दी गई, काउंसलिंग की गई। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा सात दिवस के अंदर सभी दस्तावेज एवं गाइड लाइन के पालन हेतु स्कूल को नोटिस जारी किया गया। सात दिवस के भीतर ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन, वर्दी, नेम प्लेट एवं सभी दस्तावेज पूर्ण नहीं करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी जिन बसों की फिटनेस निरस्त की गई उनमें एम.पी. 43-पी 0180, एम.पी. 43-पी 0247, एम.पी. 43-पी 0248, एम.पी. 43-पी 0195, एम.पी. 43-पी 0677. एम.पी. 43-पी 1277 तथा एम.पी. 43-पी 0348 शामिल हैं तथा वाहन क्रमांक एम.पी. 43-पी 0248 को जब्त किया गया है,