रतलाम,
23 नवम्बर 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान “सशक्त महिलाएँ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” के क्रम में 23 नवम्बर को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को 150 करोड़ रुपये का बैंक ऋण वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से चर्चा भी करेंगे। इस वर्चुअल कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया और राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल भी सम्मिलित होंगे। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत निर्धन परिवारों की महिला सदस्यों को स्व-सहायता समूहों से जोड़कर सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण किया जा रहा है। आमतौर पर देखने में आता है कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग बैंकिंग सेवाओं की प्रक्रियाओं में दस्तावेजीकरण व अन्य औपचारिकताओं की कठिनाई के कारण पात्र होने के बावजूद योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। राज्य सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को और सरल करने के उद्देश्य से बैंकों के साथ भी व्यापक स्तर पर समन्वय स्थापित किया गया है। अब स्व-सहायता समूहों को आसानी से ऋण मुहैया कराया जा रहा है।अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 20 सितम्बर 2020 को 150 करोड़ रुपये बैंक ऋण के रूप में समूहों को वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि समूह के बैंक ऋण प्रकरण सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रस्तुत करने के साथ-साथ सघन निगरानी एवं पारदर्शी प्रक्रिया बनाई गई है। समूहों को वार्षिक बैंक ऋण वितरण का लक्ष्य बढ़ाकर 1400 करोड़ किया गया है। अब तक आजीविका मिशन के माध्यम से 33 लाख से अधिक ग्रामीण निर्धन परिवारों को 3 लाख से अधिक स्व-सहायता समूहों से जोड़कर 1865 करोड़ रुपये बैंक ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।
रतलाम,
23 नवंबर 2020,
कल दिनांक में रतलाम की गुलमोहर कॉलोनी के 30 वर्षीय पुरुष मित्र निवास रोड के 36 वर्षीय पुरुष रामगढ़ के 66 वर्षीय पुरुष शास्त्री नगर के 40, 40 वर्षीय दो पुरुष कोटा वाला बाग के 58 वर्षीय पुरुष चांदनी चौक की 20 वर्षीय युवती इंद्रलोक नगर के 58 वर्षीय पुरुष न्यू रोड की 52 वर्षीय महिला 34 वर्षीय महिला 52 वर्षीय महिला टीआईटी रोड के 32 वर्षीय पुरुष गुलमोहर कॉलोनी की 24 वर्षीय महिला राजस्व कॉलोनी कि 20 वर्षीय युवती हरथली के 56 वर्षीय पुरुष चांदनी चौक के 70 वर्षीय पुरुष आनंद कॉलोनी के 54 वर्षीय पुरुष 51 वर्षीय महिला शास्त्री नगर के 27 वर्षीय पुरुष 55 वर्षीय पुरुष रेलवे कॉलोनी के 49 वर्षीय पुरुष 43 वर्षीय महिला दीनदयाल नगर के 72 वर्षीय पुरुष 70 वर्षीय महिला रोटरी हॉल के 50 वर्षीय पुरुष बापू नगर के 59 वर्षीय पुरुष दो मुंह की बावड़ी कि 70 वर्षीय महिला महावीर नगर के 26 वर्षीय पुरुष प्रताप नगर के 58 वर्षीय पुरुष थावरिया बाजार की 43 वर्षीय महिला 50 वर्षीय पुरुष बैंक कॉलोनी की 26 वर्षीय महिला जिला चिकित्सालय की 45 वर्षीय महिला काटजू नगर की 42 वर्षीय महिला मुखर्जी नगर की 52 वर्षीय महिला कोटा वाला बाग के 22 वर्षीय युवक विनोबा नगर के 45 वर्षीय पुरुष कर्मचारी आवास कॉलोनी के 24 वर्षीय पुरुष शक्ति नगर के 31 वर्षीय पुरुष विनोबा नगर के 21 वर्षीय युवक महावीर नगर की 62 वर्षीय महिला हाकीम वाडा के 52 वर्षीय पुरुष राजपूत बोर्डिंग के पास की 14 वर्षीय बालिका 20 वर्षीय युवक श्रीमाली वास के 69 वर्षीय पुरुष बाजना की 50 वर्षीय महिला रतलाम के श्रीनगर कॉलोनी के 60 वर्षीय पुरुष मंगल मूर्ति के 43 वर्षीय पुरुष दीनदयाल नगर के 20 वर्षीय युवक कोमल नगर के 50 वर्षीय पुरुष टीचर्स कॉलोनी के 31 वर्षीय पुरुष छतरी पुल की55 वर्षीय महिला 24 वर्षीय पुरुष महेश नगर के 48 वर्षीय पुरुष सन सिटी कॉलोनी की 27 वर्षीय महिला शास्त्री नगर के 28 वर्षीय पुरुष अलकापुरी की 64 वर्षीय महिला शुभम परिसर के 61 वर्षीय पुरुष इंदिरानगर के 30 वर्षीय पुरुष ताल के 32 वर्षीय पुरुष सेलाना रंगबाड़ी मोहल्ला के 32 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 61,
राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक किया जाएगा शहर विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा वर्चुअल शुभारंभ किया जाएगा

रतलाम,
22 नवम्बर 2020,
रतलाम जिले में समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं एवं समुदाय स्तर पर नवजात शिशुओं की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार तथा समानता और गरिमा को सुनिश्चित करने के लिए नवजात शिशु सप्ताह 23 नवंबर से 29 नवंबर तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम का ऑनलाइन वर्चुअल शुभारंभ शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप द्वारा जूम एप के माध्यम से 23 नवंबर को किया जाएगा।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि नवजात शिशु सप्ताह के दौरान एसएनसीयू, एनबीएसयू, एनबीसीसी और प्रसव पश्चात देखभाल वार्डों में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए समस्त प्रकार की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित की जाएगी। जिले में कार्यरत आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों में होने वाली जन्मजात विसंगतियों एवं अन्य बीमारी से पीड़ित नवजात शिशु को चिन्हित किया जाएगा एवं उन्हें रेफरल सेवाएं प्रदान की जाएगी। प्रसव कक्ष में प्रसव के तत्काल बाद स्तनपान, विटामिन के इंजेक्शन का उचित उपयोग, कंगारू मदर केयर आदि से संबंधित गतिविधियां की जाएगी।
कार्यक्रम के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। नवजात शिशु सप्ताह के दौरान नवजात शिशु एवं बाल मृत्यु की समीक्षा की जाएगी एवं कारणों की पहचान कर सुधारात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। ग्राम स्तर पर सभी आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में नवजात शिशुओं की गृह आधारित समेकित देखभाल करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि समय पर आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा सके। समस्त एएनएम को इंजेक्शन जेंटामाइसिन एवं सिरप, अमोक्सिसिल्लिन के विषय में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। खतरे के चिन्ह वाले नवजात शिशुओं को 108 वाहन के माध्यम से रेफर कर सभी संदर्भ सेवाएं प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जन्म के उपरांत तत्काल स्तनपान 6 माह तक केवल स्तनपान, मां को शिशु के समीप रखना, एसएनसीयू में नवजात शिशु के उपचार के दौरान मां की निगरानी एवं सहयोग, तापमान नियंत्रण के लिए बच्चों को ढक कर रखना एवं सिर पर टोपी, हाथ और पैर में मौजे पहनाकर रखना, कंगारू मदर देखभाल, नाल को सुखा रखना, साफ सफाई का ध्यान रखना, समय पर सभी प्रकार का टीकाकरण कराना, नवजात शिशु में होने वाले खतरनाक लक्षणों जैसे स्तनपान करने में असमर्थता, तापमान कम या ज्यादा, झटके आना, सांस लेने में कठिनाई, सुस्ती या बेहोशी इत्यादि की पहचान आदि ऐसे उपाय हैं जिनसे नवजात शिशु की मौतों में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।
मास्क नहीं पहनने पर10 हजार रुपए पेनल्टी वसूली की गई,
रतलाम,
22 नवम्बर 2020,
कलेक्टर गोपालचंद्र डाड के निर्देशन में मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। रतलाम शहर में रविवार को विभिन्न दलों द्वारा कार्रवाई करते हुए 10 हजार 300 रुपए पेनल्टी वसूली की गई। इस दौरान 103 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
शहर एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत ने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए शहर में सख्ती के साथ मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी जा रही है। मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए शहर में 10 दल बनाए गए हैं, प्रत्येक दल में राजस्व, नगर निगम तथा पुलिसकर्मी सम्मिलित है जो शहर में भ्रमण करते हुए मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं।
डीआईजी श्री सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों को गुंडागर्दी तथा मिलावटखोरी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई के निर्देश दिए ,
रतलाम,
22 नवम्बर 2020,