Breaking News

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण भाजपा ने मनाया सेवा दिवस पिपलौदा मंडल के 11 केंद्रों पर हुए आयोजन

पिपलौदा,

30/May/2021,

ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन है इस संकल्प को लेकर भाजपा मंडल पिपलौदा द्वारा मंडल के 11 केंद्रों पर सेवा दिवस मनाया गया भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा के नेतृत्व में नगर के 3 केंद्रों पर नगर अध्यक्ष व प्रभारी मुकेश मोगरा,मंडल कार्यालय मंत्री महेश बोहरा,मण्डल मंत्री नारायण धनगर,आइटिसेल प्रभारी मनमोहन सिंह राणा द्वारा मास्क वितरण के साथ ही बच्चों को बिस्किट के पैकेट का वितरण किया गया। मण्डल मीडिया प्रभारी प्रफुल जैन ने बताया की मंडल के ग्राम केंद्र बड़ायला माताजी पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भंवर धनगर के आतिथ्य व प्रभारी गोपाल पटेल के नेतृव में कार्यकर्ता भागीरथ माली,लाल बहादुर,अरविंद भटोडीया, कारुलाल धनगर,मुकेश माली,पारस जैन आदि ने मास्क का वितरण किया। ग्राम अयाना केंद्र पर मण्डल महामंत्री दिनेश पाटीदार के आथित्य में प्रभारी भेरूसिंह सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ता अनोपसिंह,शेलेन्द्र सिंह केलवा,अनुज शर्मा,टोनी गुजराती आदि द्वारा मास्क का वितरण किया गया। ग्राम केंद्र हतनारा में जोरावर सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में प्रभारी प्रकाशचंद पाटीदार द्वारा ग्रामीणों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया ग्राम केंद्र आम्बा में मण्डल महामंत्री अशोक निनामा के आतिथ्य में प्रभारी हरीश पाटीदार द्वारा ग्रामीणों को मास्क का वितरण किया इस अवसर पर महेश शर्मा,प्रह्लाद पाटीदार,कान्हा पाटीदार आदि उपस्थित थे। ग्राम केंद्र शेरपुर में मण्डल मंत्री लोकेन्द्र सिंह बड़ोदा के आतिथ्य में प्रभारी युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष लाखन सिंह शेरपुर द्वारा ग्रामीणों को मास्क का वितरित किया इस अवसर पर पंकज पाटीदार, लोकेन्द्र सिंह,युवराज सिंह आदि उपस्थित थे। ग्राम केंद्र बोरखेड़ा में मण्डल मंत्री माणक पाटीदार के आतिथ्य में प्रभारी कचरूलाल चोधरी द्वारा बच्चो को बिस्किट पैकेट का वितरण किया इस अवसर पर राजू सिसोदिया,यशवंत पाठक,महावीर दास बैरागी आदि उपस्थित थे ग्राम केंद्र बड़ायला चौरासी मेे प्रभारी भाजपा के वरिष्ठ उमेश आचार्य मुख्य अतिथि डॉ.ओ.पी जोशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता गोपाल प्रजापत, मोतीलाल जाट,मांगीलाल धाकड़, हुकुम सिंह व अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को सैनिटाइजर और मास्क का वितरित किया गया साथ ही ग्रमीणों को वेक्सीनेशन हेतु जागरूक किया,

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …