Breaking News

रतलाम मे हेरिटेज वाक आयोजित की गई, जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 अप्रैल को, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए शिविरों का आयोजन 26 अप्रैल से, लापरवाही बरतने पर तीन ग्राम पंचायत सचिव निलंबित,

रतलाम,

 24/Apr/2022,

जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में रविवार को रतलाम हेरिटेज वॉक आयोजित की गई। इस दौरान महलवाडा तथा गुलाब चक्कर के इतिहास, कला, निर्माण शैली, वास्तु कला इत्यादि की जानकारी उपस्थित व्यक्तियों को दी गई। हेरीटेज वॉक में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अरुण पाठक, रतलाम हेरिटेज की सुश्री विनीता तांतेड, प्रतीक दलाल सहित लगभग 50 व्यक्ति उपस्थित थे। महलवाडे तथा गुलाब चक्कर के इतिहास तथा अन्य जानकारियों से सुश्री विनीता तांतेड द्वारा अवगत कराया गया तथा शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने के संबंध में जानकारी दी गई.

रतलाम,

 24/Apr/2022,

सत्र 2022 -23 हेतु कुल अस्सी सीट के लिए 30 अप्रैल को रतलाम जिले के पिपलौदा, रतलाम, तथा सैलाना विकासखंड हेतु कक्षा छठी के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें कुल 4079 प्रतिभागी भाग लेगे। परीक्षा पिपलोदा विकासखंड के लिए 4, रतलाम तथा सैलाना ब्लॉक हेतु 5-5 केंद्रों पर आयोजित  की जाएगी परीक्षा का समय प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 1.30 तक रहेगा। प्रतिभागियों को परीक्षा केंद्रों पर 10.30 बजे रिपोर्ट करना होगा। प्रातः 11.30 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को उनके प्रवेश पत्र शाला के हेड मास्टर से हस्ताक्षर करवाने होंगे। प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्रो पर जमा भी करवाने होंगें। सभी प्रतिभागियों को कोविड -19 से सुरक्षा से संबंधित सभी नियमो का पालन करना अनिवार्य है,

रतलाम,

 24/Apr/2022,

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत शिविरों का आयोजन जिले में 26 अप्रैल से किया जा रहा है। शिविरों में योजना की जानकारी दी जाएगी, साथ ही स्थल पर ही योग्य हितग्राही का प्रकरण तैयार किया जाएगा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मुकेश शर्मा ने बताया कि जिले के जावरा में 26 अप्रैल को जनपद पंचायत में शिविर आयोजित होगा। इसके बाद 27 अप्रैल को पिपलोदा, 28 अप्रैल को आलोट तथा 29 अप्रैल को सैलाना जनपद पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना के तहत व्यवसाय तथा सेवा कार्य के लिए 25 लाख रूपए तथा उद्योग के लिए 50 लाख रूपए तक का ऋण बैंकों के माध्यम से शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा तथा 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान की प्रतिपूर्ति की जाएगी.

रतलाम,

 24/Apr/2022,

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जमुना भिडे ने कार्य में लापरवाही बरतने, कर्तव्य में उदासीनता बरतने, निर्देशों का पालन नहीं करने पर जिले की तीन ग्राम पंचायतों के सचिवों को निलंबित कर दिया है। निलंबित सचिवों में जनपद पंचायत सैलाना की ग्राम पंचायत चंदेरा की सचिव गायत्री सोनी, जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत प्रीतमनगर के सचिव गोविन्द कटारिया तथा ग्राम पंचायत बदनारा के सचिव चम्पालाल गरवाल शामिला हैं.

 

Check Also

भाजपा 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाएगी, जिला टोली गठित,

🔊 Listen to this रतलाम 04/Jul/2025 भारतीय  जनता पार्टी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव …