Breaking News

रावण दहन कार्यक्रम का कलेक्टर रतलाम की फेसबुक पर लाइव प्रसारण होगा,रतलाम के वरदान नगर निवासी 70 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 22 अक्टूबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु तिथि 23 अक्टूबर को गई,

रतलाम,

रावण दहन कार्यक्रम का कलेक्टर रतलाम की फेसबुक पर लाइव प्रसारण होगा,

रतलाम शहर में 25 अक्टूबर को दशहरे के पर्व के अवसर पर स्थानीय नेहरू स्टेडियम में शाम 6:00 बजे रावण दहन किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा रावण दहन कार्यक्रम का कलेक्टर रतलाम की फेसबुक से लाइव प्रसारण किया जाएगा,

कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों तथा 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ जनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी जिला शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत रावण दहन प्रतीकात्मक होगा इस अवसर पर श्री राम सीता सवारी नहीं निकलेगी परिसर से ही श्री राम सीता सवारी रावण दहन स्थल पर आकर रावण दहन किया जाएगा रावण दहन कार्यक्रम के दौरान आने वाले व्यक्तियों के लिए मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य होगा कलेक्टर ने अपील की है कि रावण दहन कार्यक्रम में किसी भी रूप से बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति नहीं आए क्योंकि ऐसे व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक होता है,

आज दिनांक में जावरा रोड ताल के 47 वर्षीय पुरुष, रतलाम के कलई गर रोड के 52 वर्षीय पुरुष, गुलमोहर कॉलोनी की 20 वर्षीय युवती ,तेजा नगर के 47 वर्षीय पुरुष ,सागोद रोड के 25 वर्षीय युवक तथा एवं 59 वर्षीय पुरुष ,पीएनटी कॉलोनी के 67 वर्षीय पुरुष , मिडटाउन के 70 वर्षीय पुरुष, सज्जन मिल रोड के 36 वर्षीय पुरुष, राजीव नगर के 65 वर्षीय पुरुष ,डालूमोदी बाजार की 21 वर्षीय युवती , सुमंगल गार्डन के 2 वर्षीय बालक तथा रत्नपुरी के 54 वर्षीय पुरुष के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 13,

रतलाम के वरदान नगर निवासी 70 वर्षीय कोविड-पॉजिटिव पुरुष जिन्हें 22 अक्टूबर को भर्ती किया गया था उनकी मृत्यु तिथि 23 अक्टूबर को गई,

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …