Breaking News

रोटरी क्लब हीरक जयंती समारोह पर जिम का भव्य लोकार्पण

रोटरी क्लब हीरक जयंती समारोह पर जिम का भव्य लोकार्पण किया  02/03/2020को रोटरी क्लब रतलाम के हीरक जयंती स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रोटरी क्लब रतलाम डिस्ट्रिक 3040 रोटरी सोशल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट रतलाम द्वारा श्री झमकलाल बोहरा जी की स्मृति में रोटरी गार्डन जिम का भव्य उद्घाटन रोटरी क्लब के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शेखर मेहता एवं श्रीमती राशि मेहता जी की आतिथ्य मैं रहा साथ ही नगर विधायक एवं ट्रस्ट संरक्षक श्री चेतन्य काश्यप जी के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण किया गया जिसमें उपस्थित समस्त जनमानस ने उत्साह उमंग के साथ बेहतर स्वास्थ्य की परिकल्पना की

साथ ही रोटरी मंडलाध्यक्ष श्री धीरन दत्ता श्री गजेंद्र नारंग विशेष अतिथि रहे
मंचासीन समस्त अतिथियों का पुष्पमाला एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया

ट्रस्ट सचिव श्री प्रद्युम्न मजावदिया जी ने ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर किये गये कार्यों का विस्तृत व्याख्यान किया पेड़ पौधे
पर्यावरण को सहेजने व स्वच्छता बच्चों के लिए झुले फूटपाथ के साथ-साथ

मुख्य रूप से पूर्व में श्री झमकलाल बोहरा रोटरी योग मंच के माध्यम से आज नियमित पतंजलि युवा भारत संगठन द्वारा निःशुल्क योग कक्षा संचालित की जा रही हैं

पीडीजी श्री अशोक तांतेड ट्रस्ट अध्यक्ष श्री शरद फाटक सचिव श्री प्रधुम्न मजावदिया ट्रस्टी श्री सुशील छाजेड़ श्री रितेश बोहरा रवि बोथरा रोटरियन गुस्ताद अंकलेसरिया श्री रमेश पीपाड़ा श्री अशोक पोरवाल श्री प्रमोद नाहर श्री मनीष जैन मुस्तफा स्टेशनवाला श्री विपिन पोरवाल श्री सिद्धार्थ जैन श्री ओमप्रकाश त्रिवेदी श्री कुलदीप त्रिवेदी पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी श्री विशाल कुमार वर्मा समस्त रतलाम पतंजलि योग संगठन व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …