Breaking News

विकलांग बल श्योपुर ब्लॉक सोईं द्वारा बगडुवा के विकलांग बच्चों के प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय पहुंचकर बनवाएं गए,

श्योपुर,

रामस्वरूप गुर्जर,

07/July/2021,

श्योपुर विकलांग बल श्योपुर ब्लॉक सोई कला के विकलांग कार्यकर्त्ताओं द्वारा सोई के आसपास के विकलांगो के हर बुधवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने में निरंतर सहयोग प्रदान कर रहे है जिससे गांव के विकलांगजन एवं बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके सोई कला ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम प्रजापति व ब्लॉक उपाध्यक्ष विष्णु प्रजापति के द्वारा सोई कला एवं बगडुवा के विकलांग (1) – अजय प्रजापति बगडुवा (2) – मिथलेश बाई सोईं (3) – चंद्रप्रकाश बगडुवा के विकलांगजनों के जिला चिकित्सालय ले जाकर विकलांग प्रमाण पत्र बनवाये गए! सोईं ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम प्रजापति का कहना है की यदि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा महीने में यदि एक केम्प हर गांव में लगवा दिया जाये तो सभी के विकलांग प्रमाण पत्र बन जाये गांवो के अधिकतर विकलांगों के पास अभी विकलांग प्रमाण पत्र नही बने हुए है जिससे उन्हें किसी भी शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है विकलांग बल निरंतर प्रयास में रहेगा की गावों के हर घर के विकलांगों के विकलांग प्रमाण पत्र बन जाये और सभी की निराश्रित पेंशन मिलना प्रारम्भ हो जाये,

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …