Breaking News

विरोध के बाद नगरपालिका ने हटाया बोर्ड महा प्रताप चौक पर लगाया गया सेल्फी पाईट बोर्ड पर हुआ था विरोध, जहरीला पदार्थ का सेवन करने से युवक की मौत,

दमोह,

14/03/2021,

समीर खान की रिपोर्ट,

विरोध के बाद नगरपालिका ने हटाया बोर्ड महा प्रताप चौक पर लगाया गया सेल्फी पाईट बोर्ड पर हुआ था विरोध दमोह शहर की सुंदरता बढे यह सभी चाहते हैं लेकिन अवैध अवथवारिथत तरीके सुंदरता को ग्रहण भी लगा सकते है ऐसे ही नगर पालिका दमोह ने सुंदरता आउट सेल्फी पाइट के लिए आई लव दमोह के बोर्ड शहर में कुछ स्थानों पर लगाए थे लेकिन महाराणा प्रताप चौक पर फनन में नगर पालिका वहां से हलवाना,

दमोह. जहरीला पदार्थ का सेवन करने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. जानकारी देते हुए अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई गजराज सिंह ने बताया कि मृतिका दीक्षा पिता जयकुमार प्यासी उम्र करीब 16 वर्ष निवासी हथना थाना दमोह देहात की मौत हो जाने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Check Also

30 हजार एकड़ निजी भूमि पर किया जाएगा पौधारोपण,

🔊 Listen to this रतलाम 01/Jul/2025 प्रदेश की स्व-सहायता समूह की 30 हजार से अधिक महिलाओं की 30 हजार …