Breaking News

शहर के सबसे स्वच्छ वार्ड के कर्मचारियों को डेढ़ लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 120 योजनाएं पूर्ण, कलेक्टर द्वारा पेट्रोल/डीजल पम्पों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश,24 घंटो के दौरान रावटी में हुई सर्वाधिक 105 मिलीमीटर बारिश, समूह से जुडने के बाद मनीषा के परिवार का हुआ आर्थिक उत्थान, मतदाता जागरूकता प्रचार हेतु बैठक आयोजित,

रतलाम,

15/Sep/2022,

रतलाम शहर की स्वच्छता को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। महापौर प्रहलाद पटेल ने शहर के दारोगाओं के समक्ष घोषणा करते हुए कहा कि शहर में सफाई के कार्य में सर्वश्रेष्ठ वार्ड के सफाई कर्मचारियों को डेढ़ लाख रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा। यह राशि वर्ष में एक बार दी जाएगी। बैठक में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, पार्षद विशाल शर्मा, प्रभारी निगमायुक्त अभिषेक गहलोत, कार्यपालन यंत्री मोहम्मद हनीफ शेख, सुरेश व्यास, उपायुक्त विकास सोलंकी, स्वच्छता अधिकारी ए.पी. सिंह तथा दारोगागण उपस्थित थे बैठक में महापौर ने कहा कि हमारा लक्ष्य ग्रीन रतलाम क्लीन रतलाम का है। महापौर ने वर्ष भर में स्वच्छता का आकलन कर श्रेष्ठ वार्ड के कर्मचारियों के लिए पुरस्कार राशि की बात कहते हुए बताया कि अच्छी अटेंडेंस, सबसे कम शिकायत तथा सबसे अच्छा काम करने वाले वार्ड का चयन करके वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों को डेढ़ लाख रुपया दिया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर शहर में की जा रही सफाई की समीक्षा करते हुए अब तक की स्थिति पर सख्त असंतोष जाहिर किया। कलेक्टर ने कहा कि शहर में सफाई की स्थिति खराब है, तत्काल अभियान के रूप में सफाई व्यवस्था को सुधारा जाए। इस दौरान आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक की अवधि में स्वच्छता अमृत महोत्सव के दौरान किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। बताया गया कि शहर नगर निगम द्वारा मंगाई गई रोड स्वीपिंग मशीन 17 सितंबर से कार्य करना प्रारंभ कर देगी। कचरे से कलाकृतियां बनाई जाएंगी, प्लाग रन आयोजित की जाएगी कलेक्टर ने कचरा पृथक्करण की समीक्षा में कहा कि अपेक्षा के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है। महापौर ने भी इस संबंध में नागरिकों में जागरूकता का संचार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कचरा पृथकीकरण कार्य में बहुत सुधार की आवश्यकता है। वार्डों में सफाई कर्मचारियों की तैनाती युक्तियुक्त ढंग से की जानी चाहिए। कलेक्टर सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट बनाया जाए जो महापौर तथा पार्षद को उपलब्ध कराया जाए। कंट्रोल रूम भी कार्य करें। कर्मचारियों के ड्यूटी चार्ट को कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराया जाए। जो कर्मचारियों से बात करके जानकारी प्राप्त करेगा कलेक्टर सूर्यवंशी ने स्वच्छता एप की समीक्षा करते हुए कहा कि एप के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। शहर की आबादी के कम से कम 10 प्रतिशत लोगों द्वारा अपने एंड्रॉयड फोन में स्वच्छता एप डाउनलोड किया जाना चाहिए। यह कार्य प्रत्येक वार्ड में दारोगा द्वारा कराया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में उनके द्वारा कम से कम 200 व्यक्तियों के मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड कराए जाएंगे। होम कंपोस्टिंग की समीक्षा की गई ।बताया गया शहर में अभी 500 परिवारों द्वारा होम कंपोस्टिंग की जा रही है। कलेक्टर ने इसमें व्यापक विस्तार की आवश्यकता जताई। अधिकाधिक परिवारों द्वारा होम कंपोस्टिंग को अपनाया जाना आवश्यक है। नगर निगम के सभी कर्मचारियों के परिवार होम कंपोस्टिंग करेंगे। शहर के प्रत्येक वार्ड में अधिकाधिक परिवारों में होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा देना है। कम्युनिटी कंपोस्टिंग की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कॉलोनी सेल शाखा को निर्देशित किया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर कम्युनिटी कंपोस्टिंग कार्य करवाएगी। एक माह में शहर के प्रत्येक कॉलोनी में रहवासी कल्याण संघ का गठन किया जाना है अन्यथा पेनल्टी की जाएगी। पार्षद विशाल शर्मा ने इस संबंध में वातावरण निर्माण पर जोर दिया पॉलिथीन तथा प्लास्टिक बैन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जो लोग दुकानदार ऑर्गेनिक थैलियों का इस्तेमाल करते हैं उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। नगर निगम उन दुकानदारों को सराहना पत्र प्रदान करें जो कपड़े की थैलियों या ऐसे ही पदार्थों के इस्तेमाल से बनी हुई थैलियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे बढ़ावा दे रहे हैं। पार्षद की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित करके सम्मान करें। शहर की कालोनियों, मोहल्लो, गलियों में बैकलेन की सुंदरता पर भी चर्चा की गई। महापौर श्री पटेल ने कहा कि शहर में बेकलेन की स्थिति अच्छी नहीं है, इस संबंध में लोगों की सहभागिता भी आवश्यक है कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि शहर की सड़कों पर निर्माण सामग्री यत्र-तत्र बिखरी हुई नहीं दिखे, तत्काल पेनल्टी लगाई जाए। इस बाबत कलेक्टर ने तत्काल अभियान के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान महापौर श्री पटेल ने कहा कि शहर के कई क्षेत्रों में सीवरेज लाइन पुराने चेंबर से ही जोड़ दी गई है जबकि पुराने चेंबर को समाप्त करने की आवश्यकता है। जो टूट-फूट गए हैं, जीर्ण शीर्ण हो गए हैं। बैठक में कलेक्टर द्वारा रात्रिकालीन सफाई तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बताया गया कि शहर में प्रतिदिन 110 टन कचरा उठाया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मात्रा कम है, संभवतः उक्त मात्रा डेढ़ सौ से कम नहीं होगी, उक्त अनुसार शत प्रतिशत उठाव किया जाए कलेक्टर ने यह भी कहा कि घर के आगे कचरा फेंकने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध स्पोट फाइन में कतई देरी नहीं की जाए तथा सफाई रखने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला मुख्यालय पर सभी शासकीय कार्यालयों का भी निरीक्षण किया जाना चाहिए जहां गंदगी पाई जाए उस कार्यालय प्रमुख के विरुद्ध स्पोर्ट फाइन किया जाए। इसमें कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय सहित सभी कार्यालयों को शामिल किया जाना होगा,

रतलाम,

15/Sep/2022,

जल जीवन मिशन के तहत रतलाम जिले में 378 योजनाओं की स्वीकृति है इनमें से 145 की योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 120 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित भी कर दी गई है। इसके अलावा 222 योजनाएं प्रगतिरत है, 111 में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। उक्त जानकारी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा की गई जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान दी गई। बैठक में प्रभारी कार्यपालन यंत्री एस.आर. मईडा, एसडीएम संजीव पांडे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन पी.के. खरत आदि उपस्थित थे कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान इस बात पर सख्त नाराजगी व्यक्त की कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 111 अप्रारंभ योजनाओं को शुरू किए जाने के लिए तेजी से कार्रवाई नहीं की जा रही है, टेंडर प्रक्रिया में भी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के वन 667 स्कूलों में नल कनेक्शन स्थापित किए गए हैं, इनमें से 1 554 में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 1060 आंगनबाड़ियों में नल कनेक्शन किया जा रहा है। अभी 97 आंगनबाड़ियों में कार्य बचा है, शेष सभी आंगनवाडियो में नल कनेक्शन कर दिए गए हैं कलेक्टर ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी कि उनके स्कूलों तथा आंगनबाड़ियों में संतुष्टिपूर्वक कार्य पूर्ण हुआ है अथवा नहीं। कलेक्टर द्वारा सेमलिया तथा आलोट नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन में शिकायतों के संदर्भ में फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। बिबड़ोद तालाब के बारे में बताया गया कि 837 लाख रुपए लागत के तालाब का कार्य वन भूमि प्रभावित होने के कारण आरंभ नहीं हो सका है। जिले में आडवानिया, धबाईपाड़ा, भानपुर, पलसोडी तथा हडका तालाबों का कार्य प्रगति पर है। जिले के गेनी चीरा खदान तथा अलीगढ़ तालाबों का निर्माण वर्षा सीजन के पश्चात किए जाने की योजना है इसी प्रकार जानकारी दी गई कि जिले के मादलिया घाट,. रावडी वाला नाला, कुआंझागर, बंबोरी, पुनियाखेड़ी, घटवास तालाबों की भी शासन द्वारा स्वीकृति प्राप्त है। जिले की जिन तालाब योजनाओं के निर्माण में वन भूमि की एनओसी प्राप्त की जाना है, उस संबंध में कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री खरत को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में वन विभाग के प्रमुख सचिव तथा कमिश्नर उज्जैन संभाग आदि को पत्र भेजने के लिए कलेक्टर द्वारा कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया गया। पलसोडी तथा धबाईपाड़ा तालाब की भूमि अर्जन के संबंध में की गई देरी पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध सख्त नाराजगी जताई। इस संबंध में पाया गया कि भूमि अर्जन के संबंध में सूचना के प्रकाशन में अनावश्यक विलंब किया गया है जल निगम के कार्यपालन यंत्री भी बैठक में उपस्थित थे। उनके द्वारा गुणावद योजना तथा गांधीसागर से जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि गांधी सागर डैम से जिले के आलोट विकासखंड के 191 ग्रामों तथा आलोट एवं ताल नगरों  को जलापूर्ति की योजना है। योजना का कार्य अभी प्रारंभिक चरण में है जबकि गुणावद योजना में 14 ग्रामों को जल उपलब्ध कराया जाएगा। योजना पूर्णता की स्थिति में है। बताया गया कि रतलाम जिले के 497 ग्रामों को सरफेस वाटर से जल उपलब्धता के लिए योजनाओं का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है,

रतलाम,

15/Sep/2022,

कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने जिले में स्थापित पेट्रोल/डीजल पम्पों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि देखने में आया है कि जिले में स्थापित पेट्रोल पम्पों पर टायलेट में मूलभूत सुविधाएं मानक स्तर की नहीं हैं जारी आदेश के तहत पेट्रोल पम्प संचालक पेट्रोल पम्प परिसर में पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक टायलेट स्थापित करें तथा पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पेट्रोल पम्प पर उपभोक्ताओं के उपयोग के लिए निःशुल्क पेयजल तथा पम्प पर आने वाले वाहनों के लिए निःशुल्क हवा भी उपलब्ध कराई जाए। उक्त आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित डीलर के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी तथा संबंधित कम्पनी की गाइड लाइन का पालन नहीं किए जाने पर कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाही हेतु पत्र लिखा जाएगा,

रतलाम,

15/Sep/2022,

इस मानसून सत्र में जिले में वर्षा का औसत पार हो गया है। जिले की सामान्य  औसत वर्षा 918 मिलीमीटर है जबकि इस वर्ष अब तक 1076.73 मिलीमीटर अर्थात 43 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि तक जिले में 31 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई थी 14 सितम्बर की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए 24 घंटो के दौरान जिले में औसतन लगभग 49.03 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान आलोट में 31 मिलीमीटर, जावरा में 47 मिलीमीटर, ताल में 46 मिलीमीटर, पिपलौदा में 15 मिलीमीटर, बाजना में 43 मिलीमीटर, रतलाम में 34 मिलीमीटर, रावटी में 105 मिलीमीटर तथा सैलाना में 71 मिलीमीटर, वर्षा दर्ज की गई,

रतलाम,

15/Sep/2022,

रतलाम जिले के ग्राम आम्बा की रहने वाली मनीषा परिहार कभी आर्थिक रुप से बदहाल थी, लेकिन स्वयं सहायता समूह से जुडने के बाद मनीषा तथा उसके परिवार का आर्थिक उत्थान हो गया है। मनीषा के पति शिवनारायण परिहार बस ड्रायवरी करते हैं। उनकी छोटी सी पगार से परिवार का गुजर बसर बहुत मुश्किल था, तीन बच्चे भी हैं। आर्थिक हालातों को देखते हुए वर्ष 2019 में मनीषा गांव में गठित माँ भैंसासरी आजीविका समूह से जुडी और कुछ अच्छा करने की ठानी। परिवार ने सहयोग दिया। समूह से 50 हजार रुपए का ऋण लेकर मनीषा ने स्वयं का किराना स्टोर आरम्भ किया। किराना के साथ साडी, चूडी, मनिहारी सामग्री भी विक्रय करती हैं दुकान से मनीषा को प्रत्येक माह 5 से 7 हजार रुपए की आमदनी प्राप्त हो रही है। सामग्री विक्रय करने के साथ मनीषा सिलाई कार्य भी करती हैं। उसने अपनी दुकान में स्टिचिंग वर्क करना शुरू किया है। इससे भी उसे प्रतिदिन अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। मनीषा नियमित रुप से अपने ऋण की किश्त भी अदा कर रही है। आगे मनीषा ने 10 हजार रुपए का सीसीएल ऋण भी प्राप्त किया है। मनीषा कहती हैं कि आजीविका मिशन में समूह से जुडने के बाद उसे खुशियां मिली हैं। परिवार की आर्थिक तंगी दूर हो गई है। वह अपने व्यवसाय के और अधिक विस्तार की योजना बना रही है। अपने आर्थिक उत्थान के लिए मनीषा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देती हैं जिनकी कल्याणकारी योजना के माध्यम से उसका परिवार खुशहाल जीवन जी रहा है,

रतलाम,

15/Sep/2022,

नगर परिषद सैलाना में होने वाले निर्वाचन को लेकर 14 सितंबर बुधवार को जनपद कार्यालय सैलाना में श्रीमती विनीता लोढ़ा सेंस प्लान नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की बैठक आयोजित की गई श्रीमती विनीता ने बताया कि शत-प्रतिशत मतदान हो, इसलिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेंस प्लान के तहत सैलाना के सभी 15 वार्डों में सेन्स गतिविधियां आयोजित की जाए। साथ ही नवीन मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं, गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर पीएचई के जिला सलाहकार आनंद व्यास ने निर्वाचन में सेंस प्लान अनुसार कैलेंडर बनाकर रेली, रंगोली, मेहंदी, घर-घर जाकर मतदाता पर्ची के साथ पीले चावल देकर मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रण देने जैसी गतिविधियां आयोजित की जाना है ताकि अधिक से अधिक मतदान हो। इस अवसर पर सीडीपीओ श्रीमती ज्योति गोस्वामी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आदि उपस्थित थे,

Check Also

भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर सम्मान अभियान की गोष्ठी 25 अप्रैल को होगी उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा रतलाम आएंगे,

🔊 Listen to this रतलाम, 23/Apr/2025, भारतीय जनता पार्टी पैलेस रोड़ स्थित जिला कार्यालय मे …