पिपलौदा,
01/06/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
पिपलौदा नारी शक्ति का गौरव,समाज में न्याय,धर्म एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति महान योद्धा लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 296 वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय मेवाड़ा गायरी गायरी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती चौधरी, जावरा द्वारा सोशल मीडिया पर आव्हान से पुरे देश, प्रदेश, जिला, तहसील, ग्राम स्तर पर लोक माता की जन्म जयंती बड़े धूमधाम से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाई गई, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा घर घर दीप जलाकर ,माल्यार्पण कर जयंती मनाने का संदेश दिया गया था, जिसको समाज जनों ने रतलाम जिले में भी अपने ,अपने घर ,व गांव में मनाया जिसमे जावरा ,पिपलौदा ,चौरासी बडायला ,भूतेडा ,हिंगोरिया धांधू आदी जगह पर लोकमाता माता के चित्र पर माल्यार्पण कर ,दीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर सभी समाजजनो ने अपने घर परिवार के साथ जयंती मनाई ,व समाज के प्रति लोकमाता के संघर्ष को याद दिलाया एवं इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, मै भी अहिल्या इसमें समाज की कई बालिकाओं ने लोकमाता अहिल्या देवी जैसी वेश भूषा पहनकर लोकमता जैसा स्वरूप बनाया और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया, इसमें प्रथम पुरूस्कार 2100/- द्वितीय पुरस्कार 1100/- तृतीय पुरूस्कार 551/- से विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा ।।
पिपलौदा,
01/06/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
पिपलौदा अनूप मंडल द्वारा जैन धर्म व उनके अनुयायियों के खिलाफ निरंतर दुष्प्रचार किया जा रहा है। मंडल महंत अपने अनुयायी को उपदेश दे रहे हैं कि इस दुनिया में जैन धर्म के अनुयायियों ने राक्षसी शक्ति और काला जादू का उपयोग कर स्वाइन फ्लू, एड्स, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारी बनाई है। वर्तमान में वैश्विक कोरोना महामारी जैन समाज से आई है। उक्त दुष्प्रचार पर स्थाई रूप से रोक लगाने के लिए तहसील कार्यालय पर अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार किरण बरबड़े को ज्ञापन सौंपा। नवयुवक परिषद अध्यक्ष महेश बोहरा ने बताया कि अनूप मंडल के मुखिया महंत मुकनराम पर जैन धर्म के विरुद्ध फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही हमारे समाज की धरोहर जैन साधु-साध्वी भगवतों को विहार के दौरान पूर्ण रूप से पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन का वाचन श्री वर्धमान स्थानक श्री संघ अध्यक्ष महेश नांदेचा ने किया।
ज्ञापन सौंपते समय श्री संघ उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी,श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम ट्रस्ट अध्यक्ष शैलेन्द्र कटारिया,ट्रस्टी मुकेश रॉयल,ऋषभ धींग,नीलेश नांदेचा आदि उपस्थित थे।
पिपलौदा,
01/06/2021,
ज़ियाउद्दीन क़ुरैशी की रिपोर्ट,
पिपलौदा राष्ट्रीय परशुराम सेना के आह्वान पर विश्व ब्राह्मण दिवस को गोरव दिवस के रूप में मनाते हुए देशभर के समाजजनों ने अपने पूर्वजों का स्मरण करते हुए विभिन्न सेवा कार्य किये। इस अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना रतलाम जिला कार्यकारिणी द्वारा प्रभु की पूजा अर्चना के पश्चयात गरीब बस्ती में पहुँचकर मास्क,फल व बिस्किट का वितरण किया। सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पं.रवि वोरा ने बताया कि देशभर में समाजजनों से घर घर पूजा अर्चना कर विभिन्न सेवा कार्य करने हेतु आह्वान किया गया था जिस पर समाज जनों द्वारा गोरव दिवस के रूप में ब्राह्मण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रतलाम जिला प्रभारी अभिषेक पांडेय,तहसील प्रभारी योगेंद्र देराश्री,सदस्य अनुज शर्मा,विश्वास देराश्री,अभिषेक जड़ावत आदि अवस्थित थे