बाजना में अंग्रेजी शराब दुकान पर अज्ञात बदमाशों द्वारा सेल्समैन दीपक कुमार जायसवाल को लूट करने से रोकने पर देशी पिस्टल से जान से मारने की नियत से बाये पैर में गोली मार कर घायल कर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस द्वारा तत्काल जनता की सहायता से भाग कर पकड़ने में सफलता पाई।

रतलाम,

10 अक्टूबर 2021,

थाना बाजना जिला रतलाम के ग्राम बाजना गढीगमना रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान पर अज्ञात बदमाशों द्वारा सेल्समैन दीपक कुमार जायसवाल को लूट करने से रोकने पर देशी पिस्टल से जान से मारने की नियत से बाये पैर में गोली मार कर घायल कर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस द्वारा तत्काल जनता की सहायता से भाग कर पकड़ने में सफलता पाई। अभियुक्त चिराग पिता विक्रम मईडा जाति भील उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम कोटडा बिलाखोह थाना दानपुर जिला बॉसवाडा राजस्थान । सुनील पिता संतोष चरपोटा जाति भील उम्र 30 वर्ष, निवासी खडडाबरा थाना भुंगडा जिला बॉसवाडा राजस्थान को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल व मोटर साइकिल जप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …