अक्षर आँचल के तहत चक धूम कार्यक्रम आयोजन की शुरुआत

बांका/बाराहाट प्रखंड अन्तगर्त पीआरसी औरिया में दो दिवसीय अक्षर आँचल के तहत चक धूम कार्यक्रम कि शुरुआत की गई । कार्यक्रम के प्रशिक्षक रेखा कुमारी ने कबाड़ से लेकर जुगाड़ की प्रशिक्षण दी । जिसमे कागज से तरह तरह का फूल नाव और बेकार पड़े प्लास्टिक की बोतल का इस्तमाल करने के बारे में बताया गया ।मौके पर अमरकांत रजक,सुनील दास, रीना कुमारी,ब्रजेश कुमार रजक ,प्रेमकान्त रजक,मो0 हसन राज,चंदा कुमारी,बबीता कुमारी उपस्थित थे ।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …